Posts

Showing posts from May, 2020

1200 किलोमीटर तक सफर करने वाली यह साइकल यात्रा एक बिहारी के लिए शर्म की बात है या गर्व की बात है

Image
आजकल ये फोटू खूब चर्चा मे है लोगों को इस बेटी पर गर्व हो रहा है परंतु मुझे समझ नही आ रहा है मैं गर्व करूं या शर्म । सवाल यह है की क्या हम इतने गए गुजरे है की हमारी बहन बेटी को साइकल से और पैदल सैकड़ों किलोमीटर का सफर करना पड़ता है और हम हाथों मे एंड्रॉयड मोबाइल लेकर घूमते है और फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर अपडेट करते फिर रहे है की बिहार की बेटी पर मुझे गर्व है? अखिलेश यादव से लेकर इवांका ट्रम्प के इनाम एवं तारीफ़ को हम बिहारी ने अपना सोशल मीडिया का स्टेटस बना दिया लेकिन क्या एक बिहारी के जेहन में यह सवाल याद आया की हम आखिर इतने लाचार नेतृत्व मे कैसे रहते है जिनके संरक्षण के बावजूद जनता भूखे नंगे रहने को विवश है ? लाचार है ? अपने बहन बेटियों के सहारे चलने को मजबूर है? और वे नेतृत्वकारी बस अपना पीठ थपथपा कर और कागजी आंकड़े ठीक कर कहते है हमने अपना सबसे बेस्ट किया? निश्चित तौर पर इस बेटी ने जो किया वह एक पीता के लिए गर्व की बात है लेकिन यदि इस समाज का बिहारी यदि कहता है की इस बेटी पर मुझे गर्व है तो मुझे ऐसे बिहारी पर शर्म महसूस होती है! जिसके वजूद मे रहने के बावजूद हमारी बेटियां सड़क
Image
न्यूज़ डेस्क पटना  प्रेमी ने घर ले जाने से इंकार किया तो प्रेमिका ने कोर्ट में ही छत से कूद गई। जख्मी हालत में पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लड़की के हाथ-पैर, कमर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामिनी वाला नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय के साथ कोर्ट परिसर पहुंची। प्रेमी व उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब साढे तीन बजे मजिस्ट्रेट कोर्ट बिल्डिंग से नीचे आने के दौरान यह घटना घटी। घटना के बाद सिविल कोर्ट से लेकर सदर अस्पताल तक अफरा तफरी मच गई। अपहरण के एक मामले में कलुआही पुलिस प्रेमी और प्रेमिका का बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुंची थी। एसडीपीओ कामिनी वाला ने बताया कि कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर डीह टोल की राजू कुमार मिश्र का गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के गायब होने पर अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने राजू कुमार को अपना पति बताते हुए उसके साथ जाने की इच्छा जताई थी। कोर्ट से बाहर निक

प्रेमिका ने लगायी छलांग

Image

सड़क दुर्घटना मे युवक का मौत आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम इमरजेंसी सेवा को बांस बल्ला लगाकर किया बंद प्रेस पुलिस तक को आने जाने की अनुमति नही ।

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  देर रात रहीका थाना क्षेत्र के सप्ता मिश्रा टोल के समीप सड़क दुर्घटना मे युवक का मौत हो गया जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने मूआबजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है । सरकारी नियम के मुताबिक एक व्यक्ति के मौत होने पर अधिकतम पारिवारिक लाभ की राशि बीस हजार तक दिया जा सकता है । यानी हम लिख सकते है की महज बीस हजार के लिए लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सैकड़ों आदमी एकत्रित है । एक दूसरे से सटे हुए है और आंदोलन कर रहे है । फिलहाल ग्रामीणों का उग्र भीड़ ने पुलिस को घटनास्थल से भगा दिया है । और इंतजार पदाधिकारियों का किया जा रहा है की ताकि वे मुआवजा की राशि दे और जाम खुले ।