Posts

Showing posts from January, 2018

मंत्रीजी भूल गए सत्ता में है, उन्होंने सरकार के खनन निति का जमकर आलोचना किया कहा खनन मंत्री पर होगा कारवाई :विनोदनरायण झा

Image
न्यूज डेस्क, पटना  आज मधुबनी के रांटी चौक स्थित एक सम्मान समारोह में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और पी एच डी मंत्री विनोदनरायण झा ने सिरकत किया ! इस मौके पर विनोदनरायण झा ने राजद पर जमकर हमला किया और खनन निति के आर में हो रहे लूट खसोट का आलोचना किया ! पी एच डी मंत्री विनोदनरायण झा आज मंच पर सायद यह भूल गए की वे सत्ता में है उन्होंने अधिकारियों को तो हरकाया ही साथ ही खनन मंत्री तक पर कारवाई करने की बातें कह दिया ! उन्होंने अपने संबोधन में कहा भरस्टाचार को प्रश्रय देने वाले अधिकारी बक्शे नहीं जाएंगे ! लोग अपने खेतों से मिट्टी काटकर अपना घर भरने के लिए स्वतंत्र है ! और यदि खनन मंत्री रोकता है तो खनन मंत्री पर कारवाई होगी ! कुछ पदाधिकारी जीपीएस के नाम पर वसूली कर रहे थे हमने उन्हें रोका ! उन्होंने राजद पर भी जमकर हमला किया और कहा लालू प्रसाद चोरी करके जेल गए है किसी आंदोलन में जेल नहीं गए है ! तेजस्वी को चाहिए न्याय यात्रा नहीं छमा यात्रा करे ! उन्हें जनता से छमा मांगना चाहिए और अट्ठाइस वर्षो में कमाया गया अट्ठाइस संपत्ति को गरीबों में दान कर देना चाहिए ! उन्होंने कहा फिर से

महादलित महिला के लाश की कीमत है पचास हजार, क्योकि डॉक्टर इज ऑलवेज राइट

Image
न्यूज डेस्क पटना  पचास हजार में बिक गया मानवता ,एक महादलित के मौत की कीमत है पचास हजार का चेक ! मधुबनी में शर्मसार करने वाली यह घटना बासोपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी की है ! बासोपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महादलित महिला की मृत्व हो गयी और जब परिजनों ने हंगामा किया तो उन्हें पचास हजार रूपये देने का चेक दे कर कर मुँह बंद करा दिया गया ! मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 30 वर्षिय महिला आरती देवी बंध्याकन ऑपरेशन के लिए पीएचसी में भर्ती हुई थी साम को चिकित्सक ने महिला का ऑपरेशन भी किया लेकिन कुछ ही समय बाद पीड़ित महिला का मौत हो गया ! मौत का कारण अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था है ! ऑपरेसन के बाद अस्पताल में ना तो कम्बल की व्यवस्था की गयी और ना ही गर्म पानी की व्यवस्था की गयी ! गंदगी के कारण जल्द ही मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी और महिला का मौत हो गया ! अस्पताल की कुव्यवस्था के कारण हुए इस मौत पर वहा उपस्थित लोगों ने अपने-अपने तरह से सवाल उठाया है ! मृतक के परिजन ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के कर्मियों के लापरवाही की वजह से महिला का मौत हुआ है। वही स्थानीय लोगो का आर

शराब तस्कर का नयाब तरिका आप देखकर दंग रह जायेंगे

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  तू डाल डाल और मैं पात पात कुछ इसी तरह का मुहाबरा का प्रयोग करना सायद ठीक रहेगा ! भारत नेपाल सीमा पर शराब तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस और एस एस बी तत्पर है वही तस्कर हमेशा इन्हे चकमा देने के लिए नित नए तरकीब ईजाद करते रहते ! दरअसल  भारत नेपाल सीमा इन दिनों शराब तस्कर के लिए सबसे सुरक्षित जगह बन गया है ! ऐसा नहीं है की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं है ! सीमा पर सुरक्षा बल के जवान तैनात है और वे पेट्रोलिंग भी कर रहे है इसी पेट्रोलिंग के दौरान एस एस बी के जावन ने साहरघाट थाना क्षेत्र के अखरहरघाट बॉर्डर के समीप 39 बोतल विदेशी शराब व एक बाइक सहित दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों की पहचान नेपाल के धनुषा जिला अंतर्गत फुलगम्मा थाना के मुशहरनियाँ गांव निवासी विजय यादव व सुभाष कुमार है ! दोनों धंधेबाज अपने अपने कपड़े व जैकेट में शराब की बोतलें छुपाकर एक बाइक से भारत की ओर आ रहा था। जहां बॉर्डर  पर पीलर संख्या 289/10 के समीप अखरहरघाट के बीओपी कमांडर एएसआई बलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में जवान गस्ती कर रहे थे और इसी दौरान शराब व बाइक के साथ दोनों ध

दो नर्सिंग होम पर लगे पचास पचास हजार का जुर्माना

Image
नीरज सिंह पिन्टू,..झंझारपुर,मधेपुर मधुबनी के सिविल सर्जन ने मधेपुर  में बिना निबंधन के चल रहे दो निजी नर्सिंग होम पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया साथ ही नर्सिंग होम मे अनियमितता पाये जाने को लेकर उनके संचालक से कारणपृक्षा  की मांग की है। सिविल सर्जन ने मधेपुर के संघत चौक स्थित आस्था हेल्थ केयर नर्सिंंग होम एवं मधेपुर न्यू बस स्टैंड स्थित आनंन्द हांस्पीटल पर अर्थदंड लगाया है तो वहीं संघत चौक स्थित श्यामा क्लिनिक एवं आयूष नर्सिंग होम के संचालक से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है। सिविल सर्जन ने यह कारवाई झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी बिमल कुमार मंडल एवं अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक केo केo पीo महथा के द्वारा दिए गए संयूक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर की है। सीएस ने इस आशय का पत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉo डीo चौधरी मधेपुर को भेजकर इन चारों नर्सिंग होम के संचालकों को पत्र का तामिला कराने का निर्देश दिया है। साथ ही पत्र का तामिला नहीं करने वाले नर्सिंंग होम के संचालक पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश भी दिया है। दिए गए पत्र

एटीएम से ठगी में सात वर्ष कि सजा

Image
एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर लोगों के खाते से रूपये उड़ाने की घटना में आरोपित मो.रजिउल्लाह को सीजेएम नरेन्द्र प्रसाद की अदालत ने सात वर्ष की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उसपर 25 हजार जुर्माना भी लगाया है। सोमवार को मामले में अंतिम सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने रजिउल्लाह को चोरी एवं चोरी गई सामान रखने के आरोप में भी तीन-तीन वर्ष की सजा सुनाई। सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी। रजिउल्लाह झंझारपुर के चनौरागंज का रहने वाला है। जिला अभियोजन पदाधिकारी दिग्विजय नारायण सिंह ने बताया कि रजिउल्लाह पर यूको बैंक के एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर ग्राहक के खाते से राशी निकासी करने एवं एटीएम कार्ड चोरी करने का आरोप था। 1 अक्टूबर 2016 को यूको बैंक के कर्मचारियों ने उसे रंगे हाथ दबोचा था। बैंक के शाखा प्रबंधक अस्तित्व कुमार झा के बयान पर टाउन पुलिस ने रजिउल्लाह एवं उसके साथियों पर मामला दर्ज किया था। डीपीओ ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने रजिउल्लाह के पास से चोरी गई एटीएम कार्ड, मोबाइल और नगद बरामद की थी। 

जिस देश का सांसद दस लाख के शौचालय का इस्तेमाल करते है उस देश की जनता को दस लाख का पुल भी नसीब नहीं है

Image
न्यूज डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  जिस देश का सांसद दस लाख का शौचालय इस्तेमाल करते है उस देश की जनता को दस लाख का पूल भी नसीब नहीं है !लोग हर यात्रा में मौत से रूबरू होते है और जान हथेली पर लेकर उस पंद्रह मीटर के पुल के ऊपर से गुजरते है ! हम बात कर रहे है कोसी दियारा क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जानेवाली एक स्क्रू पुल की ! यह पुल की जर्जरता किसी अभिशाप की तरह है ! मौत का यह पुल है मधेपुर प्रखंड के खरीक गांव में है, पूर्वी भूतही बलान नदी पर करीब 15 वर्ष पहले इस पुल का निर्माण हुआ था ! यह स्क्रू पाइल्स पुल अब आदमी तो क्या मवेशी के चलने लायक भी नहीं रहा है, लेकिन अभिशाप यह है की इस क्षेत्र के लगभग एक लाख की आबादी को हर-रोज हाट, बाजार, अस्पताल, बैंक जैसे बुनियादी कार्यो के लिए इस पुल का इस्तेमाल करना पड़ता है ! तत्कालीन सांसद देवेंद्र प्रसाद यादव ने कराया था पुल का निर्माण  कोसी दियारा क्षेत्र को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली इस इकलौते पुल का निर्माण तत्कालीन सांसद देवेन्द्र प्रसाद यादव ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से वर्ष 2003 में करवाया था । जिसके बाद से किसी ने पुल

MADHUBANI MAUT KA PUL

Image

madhubani 26 janwari

Image

मोटरसाइकर पर आदमी ही नहीं शव भी ले जाया जाता है

Image
न्यूज डेस्क पटना सरकार चाहे लाख दावा कर ले लेकिन आजादी के साठ वर्ष बाद भी लोगो को स्वास्थ्य  जैसी बुनियादी सुविधा से हर रोज जूझना पड़ता है ! कभी इलाज के अभाव में मौत तो कभी मौत होने पर शव को ले जाने की परेशानी ! पीड़ित परिवार कभी वाहन के छत पर शव को ले जाते है तो कभी मोटरसाइकल पर ही शव लेकर जाना पड़ता है ! मानवता को शर्मसार करने वाली घटना मधुबनी के खुटौना अस्पताल में सामने आया जहां एक बुजुर्ग के मौत के बाद परिजन को शव वाहन मुहैया नहीं कराया गया और मजबूरन बृद्ध के शव को मोटरसाइकल पर ले जाया गया ! दरअसल हतियाही बिरौल गांव के रहने वाले अस्सी वर्षीय बृद्ध घुरन पासवान का इलाज के दौरान खुटौना पिएचसी में मौत हो गया ! मृत बृद्ध के परिजन के पास इतने पैसे नहीं थे की वे लोग शव को निजी वाहन से घर ले जाते ! जिसके बाद मजबूर परिजन बृद्ध के शव को मोटरसाइकल से घर ले गए ! बृद्ध के शव को जिस वक्त ले जाया जा रहा था अस्पताल प्रभारी पी के राय भी अस्पताल में ही मौजूद थे लेकिन उन्होंने एम्बुलेंस नहीं होने का रोना रोते हुए अपना पल्ला झार लिया !

अत्यधिक उत्साह ने ली मासूम का जान,हत्यारों ने खून से लथपथ उसे छोड़ दिया

Image
न्यूज डेस्क पटना  माफ़ कीजियेगा कल यानी 23 जनवरी को हमने एक नवालिक लड़की के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था ! दरअसल कल की रिपोर्ट डॉक्टर के बयान एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के संदेह पर आधारित एवं साथ ही तत्लाकिन परिस्थिति के अनुसार था, लेकिन आज हमने उस मौत के कई पहलुओं को जाना है,इसलिए खबर को माफीनामा के साथ प्रस्तुत कर रहा हु !23 जनवरी को सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान एक तेरह वर्षीय बच्ची का मौत अत्यधिक ब्लडिंग होने के कारण से हो गया था ! डॉक्टरों के अनुसार मौत का कारण इंटरनल पार्ट से काफी ब्लडिंग होना बताया गया था ! लेकिन शव के पोस्टमार्टम होने के बाद दुष्कर्म होने की बात गलत साबित हो गया है ,और इसीलिए आज सुबह 24 जनवरी को लोग सड़क जाम कर पुलिस के विरुद्ध नारेवाजी भी किये हलाकि इस दौरान पुलिस के डॉग स्क्वाड की टीम ने भी कातिल को तलाशने का प्रयत्न किया ! लेकिन उसी क्रम में पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लग गया जिसके बाद मामला सुलझने में तनिक भी देर नहीं लगा !  पुलिस के हाथ एक वीडियो लगा है जो उस वक्त बनाया जा रहा था जब लड़के ट्यूब लाइट को अपने सरीर पर तोड़ रहे

स्वच्छ मधुबनी मिशन का लोगो को है इन्तजार ,सेल्फी विथ कचरा युक्त सराय पोखर

Image
कहते है जिंदगी चार दिनों की है और लोगो की चाहत रहती है यह चार दिनों की जिंदगी सकून से भरा हो ,खुशहाली से भरा हो साफ़ सुथरी स्वक्ष हो ! स्वक्षता से याद आया मधुबनी में एक तालाब है आप नेता मुकेश पँजियार इस तालाब को सराय पोखर कहते है ! यह तालाब यानी सराय पोखर पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ एवं वर्तमान विधायक समीर कुमार महासेठ के घर के सामने है ! यह तालाब क्या है कचरा स्थली है पुरे शहर का कचरा यही जमा है ! लेकिन मधुबनी में जिस तेजी से जमीन का भाव बढ़ा है यह कचरा भी सोना हो गया है !स्थानीय लोगों के अनुसार तालाब पहले सरकारी था लेकिन जैसे ही यह सोना बना इस तालाब के कई मालिक बन गए कई कागजात तैयार हो गए ! कागज़ के साथ उपस्थित दावेदारों में श्रवण पूर्वे जो फिलहाल भाजपा के कोषाध्यक्ष है और समीर कुमार महासेठ सामने आये !    हालांकि स्थानीय लोगो के विरोध के बाद विधायक समीर कुमार महासेठ तो बैकफुट पर चले गए लेकिन सरवन पूर्वे मैदान में टिके हुए है ! अब कहानी पर चलते है दरअसल सरकार ने तालाब संरक्षण की दिशा में पहल किया है और सरकारी तालाब के अलावे निजी तालाब के संरक्षण की जिम्मेवारी भी तय किया गया

रेप एंड मर्डर ,दरिंदो ने मासूम को चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दिया

Image
उस मासूम को क्या पता था कि जिस माँ शारदे का पूजा विधा और बुद्धि प्राप्त करने के लिये कर रही है उसी के पूजा मे कूछ बुद्धिहीन दानव उसका अंत कर देगा .भगवान ऐसी मौत किसी को ना दे ह्रदय को बिचलित कर देने वाली घटना मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के चिचरी गाँव की है .दरअसल गांव में सरस्वती पूजा का विसर्जन था तो मासूम लड़की भी बिसर्जन में भाग लेने के लिए निकल पड़ी जो कभी लौट के नहीं आयी ! एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रही है वही दूसरी तरफ मानवता अपने अंतिम दौर से गुजर रहा है ! आखिर वह गांव में ही तो थी उसी गांव में जहा उसका जन्म हुआ था ! सभी अपने तो ही थे चाचा, दादा, भैया लेकिन उन सारे रिश्ते नाते धरे के धरे रह गए ! हवस की प्यास भुझाने के लिए दरिंदो ने मानवता को ताक पर रख दिया ! हत्यारो ने पहले तो दुष्कर्म किया फिर मासूम पर तीन जगहों पर चाक़ू से वार किया और सड़क किनारे फेंक कर भाग गए ! किसी अज्ञात लोगों के द्धारा लड़की को राजनगर phc लाया गया लेकिन तब तक काफी समय गुजर चुका था और इलाज शुरू होने से पहले लड़की का मौत हो गया . डॉक्टर के अनुसार लड़की के इनटरनल पार्ट काफी ज्

अपराधियों का तांडव,कच्छा बनियान गैंग ने थाना प्रभारी पर बम से किया हमला, बाल बाल बचे

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना  देर रात मधुबनी जिले के लौकहा बाजार में भीषण डकैती का मामला प्रकाश में आया है ! डकैतो के हमला  में थाना प्रभारी एवं  चौकीदार  बाल बाल बच गए इस हमले में  चौकीदार ने साहस का परिचय दिया और हमलावर  अपराधी के सर पर वार कर दिया जिसके कारण अपराधी ने दुबारा हमला करने का साहस नहीं किया  ! मामला लौकहा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है ! थाना प्रभारी को सुचना मिला की किराना व्यवसायी  राकेश कुमार सिंह  के घर में कुछ अपराधी घुस गए है और डकैती  कर रहे है ! सुचना मिलने के बाद  थाना प्रभारी एवं  चौकीदार बाइक से घटनास्थल की ओर निकल गए ! अपराधियों को जैसे ही पुलिस आने का भनक लगा अपराधियों ने थाना प्रभारी के ऊपर बम फेंक दिया, बम थाना प्रभारी से कुछ दुरी पर गिरा और फट गया हालांकि बम फटने से किसी को कोई चोट नहीं आया लेकिन अपराधी इस दहसत के बाद  घर से जेवर और नगद लेकर भागने में कामयाब रहे  ! इस हमले में चौकीदार ने बहादुरी का परिचय दिया और हमलावर अपराधी पर डंडा से प्रहार कर दिया जिससे अपराधी का सर फट गया और वह दुबारा हमला करने के वजाय भाग खड़ा हुआ !  गृह स्वामी  के मुताबिक़ करीब साठ हजा

बिहार के एकमात्र अंकुरित सरस्वती मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने का होगा काम

Image
बिहार के मधुबनी जिलान्तर्गत बेनीपट्टी प्रखंड के गम्हरिया गांव में विराजमान एकमात्र अंकुरित सरस्वती माता कि पूजा धूमधाम से हो रही है. विगत वर्षों की भांति इस बार पूजा आयोजन का वृहद रूप देखा जा रहा है. पर्यटन विभाग की नजर से ओझल बिहार के इस एकमात्र अंकुरित सरस्वती मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दराज से भी लोगों की भाड़ी भीड़ जुट रही है.  खुशी व्यक्त करते हुए ग्रामीण बताते है कि गांव में उत्सव का माहौल है और सौभाग्य है गम्हरिया गांव का जहां विद्या की देवी सरस्वती मां का दिव्य मूर्ति विराजित है. गांव में लगातार श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ है.  सेल्फी कंपीटिशन है आकर्षण का केंद्र  इस बार पूजा को आधुनिकता के संग भी जोड़ा गया है. जिसमें फेसबुक का सहारा लेते हुए पूजा समिति पूजनोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में सेल्फी लेकर फेसबुक पर अपलोड करने व सबसे अधिक लाइक पाने वाले को नगद इनाम व पुरस्कार भी दे रही है. पर्यटन के क्षेत्र में मंदिर के लिए होगा काम सरस्वती पूजनोत्सव के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें बेनीपट्टी अन

अबैध ईंट भठ्ठा पर हुआ कारवाई ,थाना में मामला दर्ज

Image
नीरज कुमार सिंह : मधेपुर,मधुबनी  मधुबनी के खनन निरीक्षक रंजित कुमार ने मधेपुर प्रखंड के एक ईंट भठ्ठा संचालक पर बड़ी कारवाई करते हुए ईंट भठ्ठा को सील कर दिया है साथ ही संचालक पर मामला दर्ज कराया गया है ! खनन निरीक्षक को सुचना मिला था की प्रखंड में अवैध रूप से ईंट भठ्ठा का संचालन किया जा रहा है ! जिसके बाद खनन निरीक्षक ने कारवाई करते हुए शिवम ईट भटठा उधोग के मालिक अनिल झा के विरुद्ध भेजा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है ! साथ ही उनके द्धारा अवैध रूप से संचालित किये जा रहे चिमनी भटठा के संचालन एवं ईट की बिक्री किये जाने पर रोक लगा दी है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में खनन निरीक्षक ने लिखा है कि शिवम ईट भटठा का संचालन बर्ष 2013-14 से किया जा रहा है। इस ईट भठ्ठा के द्धारा बिना खनन स्वामित्व जमा किये, एसइआईएए के एनओसी, सीटीओ, एवं वाणिज्य कर भुगतान के बिना ईट उधोग का संचालन किया जा रहा है। इस ईट उधोग पर खनन स्वामित्व का बकाया राशि सूद समेत 5 लाख 51 हजार तीन सौ रूपये है ,जो बिहार लघु खनिज नियमावली का उलंघन व दंडनीय अपराध है ! थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया प्राथमिक दर्ज कर आगे की कारवाई

कालाबाजारी का चावल जप्त ,पूर्णिया की टीम जांच करने पहुंची

Image
नीरज कुमार सिंह : मधेपुर  पूर्णिया जिले के बाइसी के खाद आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश मंडल एवं वाइसी थाना के एएसआई अब्दुल मन्नान ने मधेपुर थाना पुलिस के सहयोग से सोमवार को मधेपुर बाजार के संघत चौक स्थित व्यवसायी पवन नायक के गोदाम का गहन जांच पड़ताल किया है ! इस दौरान अधिकारियों ने उनके गोदाम में रखे विभिन्न प्रकार के चावलों की जांच की तथा पवन नायक से गोदाम में रखे चावल से संबंधित विभिन्न प्रकार के कागजातों का जांच किया।  वाइसी के एमओ सुरेश मंडल ने बताया कि बिहार एवं बंगाल के बार्डर दालकोला में वाइसी थाना पुलिस ने सरकारी अनाज के कालाबाजारी की शंका के आधार पर बाजार में बेचने जा रहे दो ट्रक पर लदे अरवा चावल जब्द किया है ! जब्द किये गये चावल की बोरी सरकारी धागे से सिली हुई है, जिससे प्रथम दृष्टया चावल सरकारी अनाज प्रतीत होता है ! पुछताछ में पुलिस को पता चला कि यह चावल मधेपुर के पवन नायक का है ! कागजात के जाँच पड़ताल से पता चला है की झंझारपुर में भी पवन स्टोर्स का गोदाम है ! अधिकारीयो के द्धारा व्यवसायी पवन नायक को उनके झंझारपुर स्थित गोदाम पर भी लेकर गए एवं चावल की जांच किये ! इस दौरान

छात्र छात्राओं ने की धूमधाम से माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना

Image
बिन्देश्वर चौधरी :अंधराठाढ़ी   विधा की देवी का आज पूजा बड़े ही हर्सोल्लास से मनाया जा रहा है ! बसंत पंचमी को माँ शारदे का हर वर्ष पूजा अर्चना किया जाता है और जगह-जगह सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्र छात्रा भक्तिमय हो जाते है । इस अवसर पर छात्र छात्राओं का उल्लास देखने लायक है प्रखंड के रखवारी और धकजरी गांव के छात्राओं ने अपने हाथों से पंडाल बनाया और उसके आसपास आकर्षक रंगोली भी बनाई है ! पंडाल में माँ सारदे की मूर्ति स्थापना कर विधिवत पूजा अर्चना में सभी लीन है ! हम बता दे कि प्रखंड के अंधरा, धकजरी, पस्टन, शिवा, मरुकिया आदि गांवों एवं विधालय में सरस्वती पूजा समारोह का आयोजित किया गया है ! इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं में अशोक कुमार झा, बासुकी कुमार, आशीष कुमार, नारायण झा, रजनीश मिश्रा, गौरव मिश्रा, दिपु कुमार, ऋतिक कुमार, कन्हैया कुमार, कमलदेव कुमार, सौरव कुमार आदि छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं धूमधाम से माँ शारदे की पूजा अर्चना कर रहे है साथ ही पूजा स्थल पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किये जा रहे है।

कानून के हाथ लम्बे होते है और इसी लम्बाई के बदौलत हत्या का सबुत पुलिस के हाथ लगा

Image
न्यूज डेस्क पटना   शहर में हत्या होती है ह्त्या में दो लोगो के संलिप्त होने का आशंका होता है फिर पुलिसिया जांच होती है और जांच से पता चला की हत्या सुपारी किलर ने किया है ! पुलिस हत्यारा तक तो पहुंच गया लेकिन हत्या में इस्तेमाल किया गया पिस्टल को बरामद नहीं कर पाया ! लेकिन कहते है ना कानून के हाथ लम्बे होते है ,अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो एक ना एक दिन पकड़ा जरूर जाता है ! हुआ भी यही आखिर पुलिस ने आज उस शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर ही लिया ! पुलिस ने दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खेरा गांव से छोटू मुरारी सिंह को गिरफ्तार किया है , पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल एवं एक गोली भी बरामद किया है ! दरअसल यह वही पिस्टल है जिससे सरतार सिंह ने मब्बी थाना क्षेत्र के मखनाही गांव के हीरा पासवान को 14.06.2016 को गोली मार कर हत्या कर दिया था ! इस हत्या कांड में पुलिस ने कुख्यात अपराधी सरतार सिंह को गिरफ्तार किया था जिसके पास से भाड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुआ था । लेकिन पुलिस हीरा पासवान के हत्या में इस्तेमाल किया जाने वाला पिस्टल को बरामद करने में नाकाम रही थी ! ल

सही मायने में बिहार ने एक और इतिहासिक कदम बढ़ाया है

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  दहेज बाल विवाह जैसी कुरीति का विरोध कर सही मायने मे बिहार इतिहास रचने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है ! हालांकि इस इतिहासिक कदम में कई रोड़े, कई अर्चने दिखी लेकिन अधिकारियों ने अदम्य साहस का परिचय दिया और इस कार्यक्रम को असफल होने से रोक दिया ! मानव शृंखला तो समाजिक बुराई को मिटाने के लिये हुआ था लेकिन इसपर खूब राजनीति हुई सफलता से अधिक लोग बिफलता कि कामना किये, राजनीतिज्ञ का मानसिकता सिर्फ और सिर्फ राजनीति पर अटक कर रह गया ! लेकिन बिहार कि जनता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया यह क्रांतिकारी कि धरती है और बिहारी समाजिक परिवेश का महान योद्धा है ! पता नहीं क्यों लोगों को लग रहा था यह नीतीश कुमार की लड़ाई है ,नेताओ को लग रहा था इस कार्यक्रम की सफलता के बाद नीतीश कुमार इतिहास के पन्नो में अमर हो जाएंगे इसलिए इसकी असफलता के लिए सारे हथकंडे अपना लिए लेकिन वे यह भूल गए की दहेज़ की बली, जाती और सम्प्रदाय के आधार पर नहीं होता है ! दहेज़ की अर्थी सिर्फ हिन्दू या मुस्लिम के चौखट से नहीं उठती है ! दहेज़ हत्या या दहेज़ के मामले पर एक नजर दौड़ाइए हर घर में कही ना कही मिल जाएंगे !

सफल रही 15 किलोमीटर का मानव शृंखला :अंधराठाढ़ी

Image
विंदेस्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी मे बनी 15 किलोमीटर की मानव श्रृंखला पूर्णतया सफल रही . बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के पक्ष में रविवार को प्रखंड वासियों ने 15 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई। प्रखंड परिक्षेत्र के पश्चिमी सीमा सिंगियोंन से लेकर पूर्वी दक्षिणी सीमा डुमरियाही गांव तक लोग तय समय पर कतार में लग गए थे। मुखिया महासंघ, वार्ड सदस्य महासंघ, टोला सेवक तालीमी मरकज संघ, शिक्षक, छात्र, जन वितरण प्रणाली विक्रेता महासंघ के सदस्यों के अलावे पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता, आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका सहायकों के साथ साथ आम लोग भी कतार में लगे हुए थे ! मानव श्रृंखला को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला, स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही । प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने मानव श्रृंखला की सफलता का श्रेय आम जनता, जीविका, साक्षर भारत मिशन, मुखिया संघ, वार्ड सदस्य संघ, जनवितरण प्रणाली संघ के साथ-साथ सामाजिक राजनीतिके लोगों को दिया है।

सीआईडी अधिकारी ने की बालिका गृह की जांच

Image
न्यूज डेस्क पटना ,विधि सम्बाददाता  छब्बीस दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक लापता बच्ची का सूराग नहीँ मिल रहा है .अब इस मामले कि जाँच नगर थाना के अलावे सीआईडी करने मे जुट गया है . रविवार को खुफिया विभाग की टीम बालिका गृह का जायजा लिया !टीम मे फिलहाल दो अधिकारी शामिल हैं ,जो करीब 11 बजे नगर थाना स्थित बालिका गृह पहुंचे। हम बता दें कि 25 दिसंबर की रात बालिका गृह से दो नाबालिग बच्ची की के लापता होने कि घटना सामने आयी थी .इन बच्चियों का अभी तक कोई सूराग नहीँ मिल रहा है .इसी क्रम मे मामले कि जाँच करने स्पेशल ब्रांच की टीम  यहां पहुंची है। खुफिया विभाग के अधिकारी करीब दो घंटे तक बालिका गृह का जांच किये। इस दौरान उन्होंने वहां नाबालिग लड़कियों के रहने की व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भी देखा। उन्होने भवन के अंदरूनी भाग एवं बाहर की दीवारों का भी निरीक्षण किया। हालांकि दोनों अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।बस इतना कहा की पिछले दिनों बालिका गृह में हुई घटनाओं को लेकर यहां जांच के लिए आए हैं।  इधर,26 दिन बाद भी दोनों बच्चियों का कोई  सुर

madhubanimedia.com के खबर का असर ,बारह घंटे से तैरता मानवता को मिला न्याय

Image
न्यूज डेस्क पटना  madhubanimedia.com के खबर का असर बारह घंटे के तैरता हुआ नवजात के शव को रात के अँधेरे मे मजिस्ट्रेट कि निगरानी मे तालाब से निकालकर दफनाया गया madhubanimedia.com ने बारह घंटे से तैर रहा है मानवता खबर को प्रमुखता से लिखा था ,खबर का असर तुरंत देखने को मिला और महज एक घंटे के अंदर जिला पुलिस अधीक्षक और जिला पदाधिकरी ने मामले को गम्भीरता से लिया और शव को पानी से निकालकर दफनाने का आदेश दिया गया .इस आदेश के बाद मजिस्ट्रेट कि निगरानी मे शव को रात के अँधेरे मे निकाला गया और स सम्मान दफना दिया गया है .मधेपुर सम्बाददाता नीरज कुमार सिंह ने बताया कि रात मे मजिस्ट्रेट कि निगरानी मे नवजात का शव को तालाब से बाहर निकालकर दफना दिया गया है .फिलहाल इस मामले मे तकनीकी कारन से किसी वरीय पुलिस अधिकारी का प्रतिक्रिया नहीँ लिया जा सका है .

अस्पताल में नवजात का मौत ,परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप काटा बबाल

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  मधुबनी जिले के  मधेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के कुछ घंटों के बाद ही नवजात शिशु की मौत पर उनके परिजनों ने रविवार की सुबह जमकर बवाल काटा।प्रसव पीड़ीता एवं उनके परिजनों ने ये आरोप लगाया  कि अस्पताल के इमरजेंन्सी डयूटी में तैनात चिकित्सक के लापरवाही बरते जाने के कारण नवजात शिशु की मौत हुई है। परिजनों एवं स्थानीय  लोगों के आक्रोश को देखते हुए डयूटी पर  तैनात आयुष चिकित्सक डा0 हरेन्द्र कुमार सिंह अस्पताल के आराम कक्ष में कमरा बंद कर कई घंटो तक दुबके  रहे। घटना की सूचना पाकर मधेपुर थाना पुलिस ने मरीज के परिजनों सहित आकोशित लोगों को शांत कर कमरे में बंद चिकित्सक को बाहर निकाला। प्रसव पीड़ीता मधेपुर पश्चमी बाजार के कोचला टोला निवासी जायदा खातून के परिजनों का कहना था कि प्रसव पीड़ा होने पर मरीज को शनिवार की शाम 8 बजे पीएचसी में भर्ती कराया। रात्रि के लगभग 11 बजे उन्हें नॉर्मल प्रसव हुआ। रात्रि के 2 बजे नवजात शिशु की तबियत बिगड़ने लगी। डयूटी में तैनात डा0 हरेंन्द्र सिंह को परिजन और आशा बुलाने गये तो उनका कमरा बंद था। दरवाजा को काफी खटखटाने पर चिकित्सक उठे तो

मानव श्रृंखला का सफल आयोजन ,जिला पदाधिकारी ने दिया सभी को धन्यबाद

Image
न्यूज़ डेस्क,पटना  आज मधुबनी के 1115 गांव में 622 किलोमीटर का मानव श्रृंखला बनाया गया ! इस दौरान  मधुबनी के युवा जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं युवा पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल का उत्साह देखने लायक था ! इन पदाधिकारियों ने  सुबह से कई किलोमीटर पैदल मार्च कर लाइन को ठीक कराया साथ ही आधे घंटे तक खुद हाथ से हाथ जोड़े हुए नजर आये  !  मधुबनी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आज मधुबनी - दरभंगा बॉर्डर पर  सकरी में मौजूद थे और उनके साथ डी डी सी धर्मेंद्र कुमार सहित  जिले के कई अधिकारी भी कार्यक्रम में साथ थे  ! आज के कार्यक्रम का  विशेष बात यह रही की  मानव श्रृंखला का मोनेटरिंग ड्रोन कैमरा से किया गया है !  श्रृंखला में बच्चो एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया साथ ही कुछ निजी संस्थाओं के द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका प्रतिभागियों ने भरपूर आनंद लिया  ! जिले में कुल 157 किलोमीटर मुख्य मार्ग सहित 465 किलोमीटर के उपमार्ग पर प्रतिभागी  हाथ से हाथ जोड़े हुए नजर आये ! इस मानव श्रृंखला में हस्ताक्षरित प्रतिभागियों की संख्या 1953603 एवं बिना हस्ताक्षर के प्रतिभागियों

पिछले बारह घंटा से मानवता तालाब में तैर रहा है ,और थाना प्रभारी का पता नहीं मिल रहा है

Image
नीरज कुमार  सिंह , पिंटू  हाड कंपकपा देने वाली इस ठण्ड में लोग रजाई से निकलना नहीं चाह रहे है ! सूर्यदेव भी दुबके-दुबके से रहते है लेकिन इस ठण्ड में ममता का किसी ने गला घोंट दिया ! मानवता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीर मधेपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड स्थित कंसार पोखरा का है !  एक तरफ नितीश कुमार दहेज़ के विरुद्ध मानव श्रृंखला बना रहे थे बाल विवाह रोकने का प्रयत्न कर रहे थे  वही दूसरी तरफ मानवता तालाब में तैर रही थी ! रविवार की सुबह पानी में एक मृत नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिला । घटना की जानकारी मिलते ही लोगो  का हुजूम उमर पड़ा हर किसी के मुँह से आह निकल रहा था ! हर कोई उस माँ को कोस रहे थे जिसने दस महीने कोख में रखने के बाद उसे मार डाला ! लेकिन इससे भी ज्यादा   ताज्जुब तो इस बात का है की यह शव पिछले चौबीस घंटा से तालाब में तैर रहा है लेकिन पुलिसवालों को इसकी परवाह नहीं है ! आज  पूरा दिन गुजर गया लेकिन अधिकारियों ने इस शव की तालाब से बाहर निकालने का जहमत नहीं उठाया शायद वे चाह रहे है की इस मासूम के शव को मछलियां खा जाए या कोई जानवर नोच नोच कर खा ले  और लोगो को दिखाने या कह

नाबालिग बेटी की शादी करने में माँ -बाप को जेल दूल्हा-दुल्हन भी गये अंदर

Image
नाबालिग कि शादी करवाने जा रहे है तो सावधान हो जाइये क्योंकि अब नवालीक कि शादी करवाने पर नाबालिग दम्पति ,नवालीक लड़का एवं लड़की के माता पिता को हवालात कि हवा खानी पड़ेगी .ताजा मामला मे भी कूछ ऐसा ही हुआ और बिहार मे सम्भवतः पहली दफा नाबालिग बेटा बेटी की शादी करना मां बाप को महंगा पड़ गया है ! कोर्ट ने देवधा थानाक्षेत्र की एक दंपति को बाल विवाह कानून का उल्लंघन करने के आरोप में जेल भेज दिया। दूल्हा और दुल्हन भी अंदर गये ! अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा की अदालत ने जब दंपति कुशेश्वर ठाकुर एवं सुनीता देवी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश सुनाया तो लोगों में हड़कंप मच गई। बाल विवाह अधिनियम के तहत यह बड़ी कार्रवाई है। वर और वधु दोनों पक्षों को समान रूप से जिम्मेवार माना गया है। मामले मे दूल्हा को ससुराल के वजाय जेल भेज दिया गया है। दुल्हन मायके से सीधे रिमांड होम भेजी जा चुकि हैं। जबकि दूल्हा के माता-पिता कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आम लोग नाबालिग लड़के लड़कियो की शादी होने पर होनेवाले कार्रवाई से अभी तक अनजान थे। अनुमंडल अभियोजन पदाधि

समाजिक आंदोलन कि शुरुआत मे विरोध होना लाजमी है

Image
मधुबनी जिला पदाधिकरी कभी साइकिल पर चल रहे है कभी मोटरसाइकिल रैली मे बॉडीगार्ड को लेकर सफर कर रहे है कभी पैदल मार्च तो कभी लम्बा मैराथन दौर.आम लोग समझ रहे है जिला पदाधिकरी अपना ड्यूटी कर रहे है ,विरोधी समझ रहे है नीतीश कुमार अपना राजनीतिक गोटियां सेक रहे है ,इसलिए विरोधी इस मानव शृंखला को विफल करने मे जुटा है .जनता जाति और राजनीतिक उलझन की जकड़न मे कैद होकर रह गया है . लेकिन इस सबके बीच सवाल बड़ा है आखिर दहेज के विरुद्ध इस मानव शृंखला की क्या जरूरत है ? सवाल यह भी है क्या इस मानव शृंखला के बनने से दहेज लेना देना,बाल विवाह दहेज हत्या रुक जायेगा ? आम जनता शायद यही कहेगी इससे कूछ नहीँ होगा ,इस शृंखला से जनता का समय और पैसा दोनो बरबाद होगा लेकिन शिक्षित वर्ग जब इस शृंखला का विरोध करते है तो मुझे राजा राममोहन राय का इतिहास याद आने लगते है. मैं सोचने लगता हूँ दो सौ वर्ष पूर्व राजा राममोहन राय ने सती प्रथा बाल विवाह और विधवा विवाह जैसे मुद्दे को उठाया होगा तो उनका क्या हश्र हुआ होगा .उनके पास ना जिला पदाधिकरी ना साइकिल रैली था,उनके पास पुलिस का इतना बड़ा जथ्था भी नहीँ था उनके पास यदि कूछ था

भांजा ही निकला अपहरणकर्ता पच्चीस लाख का किया था डिमांड दस लाख तक मिलने पर करता समझौता

Image
भगवान कृष्ण का जन्म अपने मामा कंस का अंत करने के लिए हुआ था और इस भांजे का जन्म मामा से एक्स्टोर्सन वसूली करने के लिए हुआ है ! दोनों में फर्क बस इतना है की मामा कंस अत्याचारी था और यह भांजा सुधीर अत्याचारी है ! दरअसल शिक्षक दिगंबर झा अपहरण मामले का पटाछेप हो गया है और शिक्षक को सकुसल बरामद कर लिया गया है ! दिगंबर झा का अपहरण दूकान के घर लौटने के क्रम में कर लिया गया था ! दिगंबर झा अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के पस्टन गांव के रहने वाले है ! अपहृत शिक्षक दिगंबर झा को मधुबनी पुलिस ने सुपौल जिला के डागमरा ओ पी के दियरा से सकुशल बरामद कर लिया है। इस काण्ड में संलिप्त 11 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को अपराधियों से एक पिस्टल,गोली,आठ मोबाईल फोन और साढ़े 12 हजार रुपये नगद बरामद हुए है !इस घटना में फर्जी सिम बिक्रेता सुरेश कुमार यादव घायल अपहृत दिगंबर झा का इलाज करने वाला झोला छाप डॉक्टर रामस्वरूप महतो को भी गिरफ्तार किया गया है ! अपहरण कांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार बरनवाल ने बताया कि इस काण्ड का मास्टर माइन्ड शिक्षक दिगंबर झा का भांजा पस्टन नवटोली निवासी  सु

एक्कीसवी सदी के गाँव मे उन्नीसवीं सदी की तस्वीर देखकर मानवता की भी आँखे शर्म से झुक जायेगी

Image
इस मुहल्ले में घूमकर देख लीजिये यकीन मानिये आप भी बोलेंगे हम आजाद भारत के गुलाम नागरिक है ! और इस गरीबी के गुलामी मे जकड़े लोगों को देखकर मन बोझिल हो गया, रात के एक बज रहे है पर आँखों से नींद कोसों दूर हो गया है ! शरीर थक कर चूर हो चूका है पर मन की बैचेनी ने सीने की आग को जला रखा है और यही बैचैनीयत की बोर्ड पर अँगुली चलाने को मजबूर कर रहा है ! लगता है शब्द कोष कही दूर गगन में चला गया है पर उन शब्दों का अहसास लिखने को मजबूर कर दिया है ! कल तक मैं खुद को समाजिक कहता था लेकिन आज मुझे उस शब्द पर सर्मिंदगी महसूस हो रहा है ! यकीन मानिये आज मैं ने समाज के उस रूप को देखा जिसके बाद मुझे यह कहने में थोड़ी भी झिझक नहीं है की हम आज भी आजाद भारत के गुलाम नागरिक है ! हम आज भी चंद पूंजीपतियो के हाथो की कठपुतली है और वह जैसा चाहता है हम हम वैसा ही करते है ! बिल्कुल कठपुतली की तरह उनके इशारों पर नाचते है .  madhubanimedia.com  के एक पाठक है मनीष सिंह पेशा से चार्टर एकाउंटेंट है ! दिल्ली मे रहते है ,परिचय नया नया हुआ है लेकिन इतने कम समय में हमारी मित्रता में इतना प्रगाढ़ता आ गया की वे हर एक दो दिन

दो करोड़ की जमीन बना अस्सी करोड़ का ,सरकार के कब्जा का जमीन सरकार के हाथो बेचने का नया फार्मुला

Image
भू माफिया का शातिराना चाल को दरभंगा राज की महारानी ने निष्क्रय कर दिया अन्यथा कथित दो करोड़ की जमीन का सरकार को अस्सी करोड़ भुगतान करना पड़ता और भू माफिया का कथित दो करोड़ अस्सी करोड़ वाइट मणि बन जाता ! मामला मधुबनी के भौआड़ा स्थित महल से जुड़ा है !जो वर्तमान में पुलिस लाइन है ! मधुबनी के गौरवशाली इतिहास का गवाह इस महल में आजकल पुलिस लाइन है ! यह पुलिस लाइन का राजमहल कई राजाओं का साक्षी रह चुका है ! वर्तमान में महल काफी पुराना एवं जर्जर हो चुका है और इस महल में पुलिस के जवान को रहने में काफी परेशानी हो रही है ! इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने इस जमीन को अधिग्रहण का प्रस्ताव पारित किया है ! सरकार के द्धारा जमीन अधिग्रहण के लिए अस्सी करोड़ का आवंटन भी हो गया है ! हालांकि इस बात की भनक जैसे ही भू माफियाओ को लगा उसने यह जमीन को बिना कोर्ट के स्वीकृति के अबैध ढंग से दो ट्रस्टी से लिखा लिया जबकि महाराज के वसीयत के मुताबिक़ तीन ट्रस्टी है साथ ही कलकत्ता हाई कोर्ट के इजाजत के बाद ही जमीन को बेचा जा सकता है ! इस बात की खबर जैसे ही दरभंगा राज की महारानी को लगी ,महारानी में तुरंत ही कलकत्त

कब मिलेगा इंदु देवी को न्याय आज अनसन का तेरहवाँ दिन

Image
इंदु देवी के अनसन का आज तेरहवा दिन है ! ठण्ड अपने चरम पर है पारा गिरकर तीन डिग्री तक पहुंच गया लेकिन अधिकारियों ने अपने सुरक्षा के सिवा कुछ नया नहीं किया ! मधुबनी थाना महिला थाना एवं वरीय पदाधिकारी ने सुरक्षा का दाईत्व का निर्बहन करते हुए इंदु देवी को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहा उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है ! इंदु देवी ने किसी प्रकार के जांच करवाने से मना कर दिया है साथ ही पानी चढ़वाने तक से डॉक्टरों को रोक दिया है ! madhubanimedia.com ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था की किस प्रकार तीन छोटे छोटे बच्चो समेत इंदु देवी सड़क किनारे अनसन पर बैठी हुई है ! जिसके बाद प्रशासन हरकत में आयी और मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने इंदु देवी के सुरक्षा का इंतजाम करने का जिम्मेवारी नगर थाना एवं महिला थाना को दिया था और जिला पदाधिकारी ने मामले का जांच की जिम्मेवारी वरीय समाहर्ता दुर्गानंद झा को दिया था जिसके बाद सभी पदाधिकारी ने अपना कर्तव्य का निर्बहन करते हुए इंदु देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया ! दरअसल इंदु देवी खुटौना थाना क्षेत्र के सिहुला गांव की रहने वाली है और वह अपने घर के आगे की

420 के एक मामले मे पति पत्नी समेत तीन आरोपी को मिला सजा ,पति को सात तो पत्नी को तीन वर्ष का सश्रम कारावास.

Image
मधुबनी के cjm कोर्ट ने पति पत्नी समेत तीन आरोपी को डंडा अधिकारी धमकी मामले मे सजा सुनाया है .आरोपी मनोज झा को सात वर्ष मनोज झा की पत्नी प्रियंका झा को तीन वर्ष एवं अभिराम यादव को सात वर्ष का बामुसक्कत कैद के सजा का ऐलान किया गया है .मामला मधुबनी के तत्कालीन जूमेनाइल बोर्ड के प्रधान डंडा-अधिकारी अतुल वीर सिंह से जुड़ा है .दरअसल मनोज झा नाम का यह आरोपी डंडा अधिकारी अतुल वीर सिंह को बड़े अधिकारी बनकर फोन कर धमका रहा था वह चाहता था की आरोपी अभिराम यादव को अठारह वर्ष से कम उम्र का मानते हुए उसे जमानत दे दिया जाय और इसके लिये वह वरीय जज बनकर फोन कर रहा था .डंडा अधिकारी को जब इस बात की जानकारी मिला तो 09/04/2015 को नगर थाना मे मामला दर्ज कराया गया जिसके बाद पूरा मामला संज्ञान मे आया .मनोज झा चंडीगढ़ ,दिल्ली एवं मधुबनी के कई मामलों का आरोपी है .साथ ही अभिराम यादव पर भी कई मामले दर्ज है .मनोज झा की पत्नी प्रियंका झा को कोर्ट से तत्काल ही जमानत मिल गया है जबकि बाकी दोनो आरोपी को जेल भेज दिया गया है . आरोपी मनोज झा ने सजा मिलने के बाद पत्रकारों पर अपना रौब झाड़ना चाहा और फोटो खींच रहे पत्रकार को

प्रधानाध्यापक पोस्टिंग पर लगा ब्रेक ,डी डी के अध्यक्षता मे कमिटी गठित

Image
फर्जी शिक्षक बहाली घोटाला तो आपको याद है ना ,वही बैकलॉग बहाली वाला शिक्षक जिसका थोड़ा सा जाँच हुआ छह शिक्षक को बाहर निकालने की बाते हुई और मामले को ठंडा बस्ता मे डाल दिया गया है ,उसी शिक्षा विभाग मे एक और घोटाला सामने आया है .यह घोटाला ट्रांसफर पोस्टिंग से सम्बन्धित था और बड़े पैमाने पर अनियमितता दिखई दे रहा था जिसे बिहार राज्य शिक्षक संघ के आपत्ति के बाद मधुबनी जिला पदाधिकरी ने शिक्षा विभाग इस बड़े स्तर के गड़बड़झाले को ब्रेक लगा दिया है .जिला पदाधिकारी ने मामले मे नये पदोन्नति शिक्षक के ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगा दिया है . दरअसल शिक्षा विभाग मे बड़े पैमाने पर शिक्षकों का प्रन्नोती प्रधानाध्यापक के रुप मे हुआ है .इन शिक्षकों को स्कूल मे पोस्टिंग किया जाना था जिसके लिये मधुबनी जिला पदाधिकरी ने 30/12/2017 को पत्र जारी कर दिया था लेकिन पत्र जारी किये दो सप्ताह से समय गुजर जाने के बावजूद स्थानांतरण पत्र को जाहीर नहीँ किया गया था .सूत्रों की माने तो इस दौरान अवैध रुप से उगाही की जा रही थी . मामले मे विभाग के संदिग्ध आचरण को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने निर्णय लेते हुए अपने पत्र को निरस्त

कॉपरेटिव चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार नवेन्दु झा का नामांकन हुआ रद्द

Image
बीजे बिकास, मधुबनी : रहिका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मधुबनी के निदेशक मंडल चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व निवर्तमान चेयरमैन नवेन्दु झा का नामांकन रद्द हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री झा पर 44 लाख रुपये गबन का मामला पटना उच्च न्यायालय में चल रहा है, जिसको नामांकन रद्द करने का मुख्य आधार माना गया है. इनके नामांकन पत्र रद्द होने से अब अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार मैदान में रह गए है, वहीं जिले में राजनीतिक सरगर्मी फिर से एक बार तेज हो गई है. नवेन्दु झा के नामांकन रद्द होने के बाद अब मैदान में बचे पिछले चुनाव का रनर रहे फुलपरास पंचायत पैक्स अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव एवं सूरज कांत ठाकुर शामिल है.  वहीं नामांकन रद्द होने के बाद निवर्तमान चेयरमैन नवेन्दु झा ने बताया है कि इसके खिलाफ वह हाइकोर्ट जाएंगे. उधर सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने नामांकन रद्द होने की पुष्टि करते हुए बताया कि चेयरमैन पर 44 लाख रुपये गबन का आरोप है.

अनसन का आज ग्यारहवां दिन खबर का हुआ असर पुलिस हुआ सजग डीएम ने जारी किया एक और पत्र

Image
खुटौना थाना क्षेत्र की इंदु देवी का अनसन अनवरत जारी है ,हलाकि madhubanimedia.com के खबर का असर हुआ और उनके सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है साथ ही डीएम ने भी एक विभागीय पत्र जारी किया है ,लेकिन सवाल बड़ा है आखिर थानेदार ही क्यों पहुंच रहे है अनसन तुड़वाने बड़े पदाधिकारी इतने ईगो में क्यों है ? आज इंदु देवी के अनसन का ग्यारहवां दिन  है ! वे जिला समाहरणालय के समक्ष सड़क किनारे पुरे परिवार के साथ अनसन पर बैठी हुई है ! हाड कंपकपा देने वाली इस ठण्ड में उनके साथ तीन छोटे छोटे बच्चे एवं  पति उनके साथ बैठा हुआ है ! madhubanimedia.com  ने उनके खबर को प्राथमिक तौर पर लिखा एवं दिखाया  था और इस हाड कंपकपाती ठण्ड में सड़क किनारे रहने पर उनके सुरक्षा पर सवाल उठाया था ! खबर का असर हुआ और इंदु देवी के सुरक्षा जी जिम्मेवारी मधुबनी नगर थाना और मधुबनी महिला थाना को सौपा गया है ! हालांकि इस मामले में मधुबनी जिला पदाधिकारी ने भी एक पत्र जारी किया है जिसमे 30 जनवरी तक घरों को खाली करने की बात कही गयी है ! लेकिन अनशनकारी इस पत्र से आस्वस्त नहीं है और उन्होंने कहा की जबतक जमीन का अतिक्रमण खाली नहीं कर दिया

एक साल से बोर्ड का चक्कर लगा रही है यहां की छात्राएं, परीक्षा देने के बाद भी नहीं मिला रिजल्ट

Image
यु तो शिक्षा विभाग का गठन शिक्षा को बढ़ाने के लिए हुआ है और  इस विभाग का उद्देश्य है शिक्षा का विकाश से समाज में सुधार होगा लेकिन विभाग है की सुधरने का नाम नहीं ले रहा है कभी टॉपर घोटाला तो कभी फर्जी बहाली घोटाला सामने आ जाता है  ! और सरकार के इस विभाग  के इसी घोटाले  का नतीजा है की मुख्यमंत्री जी  के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को अंगूठा दिखाते हुए पचास लड़कियों के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है !  विभाग के उदासीनता और लापरवाही के कारण पचास  छात्राओं का भविष्य अन्धकार में नजर आ रहा है पिछले एक वर्ष से ये छात्राये स्कूल और इंटरकाउंसिल के बिच चक्कर काट रही है लेकिन रिजल्ट अधर में लटका हुआ है उन्हें ना फेल किया जा रहा है ना पास किया जा रहा है ! शिक्षा विभाग का यह घोटाला घोघरडीहा थाना क्षेत्र के अनपूर्णा बौआ झा प्लस टू उच्य विधालय का है !  विधालय में 51 छात्राये वर्ष 2015 -2016 में इंटर की परीक्षा दी थी जिसमें पचास छात्राये सभी विषय में उपस्थित भी हुई थी लेकिन जब रिजल्ट आया तो पचास छात्राओं को होम साइंस में अनुपस्थित दिखा कर रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है ! छात्राओं को ना फेल कि