मंत्रीजी भूल गए सत्ता में है, उन्होंने सरकार के खनन निति का जमकर आलोचना किया कहा खनन मंत्री पर होगा कारवाई :विनोदनरायण झा

न्यूज डेस्क, पटना आज मधुबनी के रांटी चौक स्थित एक सम्मान समारोह में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और पी एच डी मंत्री विनोदनरायण झा ने सिरकत किया ! इस मौके पर विनोदनरायण झा ने राजद पर जमकर हमला किया और खनन निति के आर में हो रहे लूट खसोट का आलोचना किया ! पी एच डी मंत्री विनोदनरायण झा आज मंच पर सायद यह भूल गए की वे सत्ता में है उन्होंने अधिकारियों को तो हरकाया ही साथ ही खनन मंत्री तक पर कारवाई करने की बातें कह दिया ! उन्होंने अपने संबोधन में कहा भरस्टाचार को प्रश्रय देने वाले अधिकारी बक्शे नहीं जाएंगे ! लोग अपने खेतों से मिट्टी काटकर अपना घर भरने के लिए स्वतंत्र है ! और यदि खनन मंत्री रोकता है तो खनन मंत्री पर कारवाई होगी ! कुछ पदाधिकारी जीपीएस के नाम पर वसूली कर रहे थे हमने उन्हें रोका ! उन्होंने राजद पर भी जमकर हमला किया और कहा लालू प्रसाद चोरी करके जेल गए है किसी आंदोलन में जेल नहीं गए है ! तेजस्वी को चाहिए न्याय यात्रा नहीं छमा यात्रा करे ! उन्हें जनता से छमा मांगना चाहिए और अट्ठाइस वर्षो में कमाया गया अट्ठाइस संपत्ति को गरीबों में दान कर देना चाहिए ! उन्होंने कहा फिर से