420 के एक मामले मे पति पत्नी समेत तीन आरोपी को मिला सजा ,पति को सात तो पत्नी को तीन वर्ष का सश्रम कारावास.

मधुबनी के cjm कोर्ट ने पति पत्नी समेत तीन आरोपी को डंडा अधिकारी धमकी मामले मे सजा सुनाया है .आरोपी मनोज झा को सात वर्ष मनोज झा की पत्नी प्रियंका झा को तीन वर्ष एवं अभिराम यादव को सात वर्ष का बामुसक्कत कैद के सजा का ऐलान किया गया है .मामला मधुबनी के तत्कालीन जूमेनाइल बोर्ड के प्रधान डंडा-अधिकारी अतुल वीर सिंह से जुड़ा है .दरअसल मनोज झा नाम का यह आरोपी डंडा अधिकारी अतुल वीर सिंह को बड़े अधिकारी बनकर फोन कर धमका रहा था वह चाहता था की आरोपी अभिराम यादव को अठारह वर्ष से कम उम्र का मानते हुए उसे जमानत दे दिया जाय और इसके लिये वह वरीय जज बनकर फोन कर रहा था .डंडा अधिकारी को जब इस बात की जानकारी मिला तो 09/04/2015 को नगर थाना मे मामला दर्ज कराया गया जिसके बाद पूरा मामला संज्ञान मे आया .मनोज झा चंडीगढ़ ,दिल्ली एवं मधुबनी के कई मामलों का आरोपी है .साथ ही अभिराम यादव पर भी कई मामले दर्ज है .मनोज झा की पत्नी प्रियंका झा को कोर्ट से तत्काल ही जमानत मिल गया है जबकि बाकी दोनो आरोपी को जेल भेज दिया गया है . आरोपी मनोज झा ने सजा मिलने के बाद पत्रकारों पर अपना रौब झाड़ना चाहा और फोटो खींच रहे पत्रकार को धमकी देने के अंदाज मे कहा तुम्हारे जैसे जैसे बहूत पत्रकार मिलते है .हालांकि किसी पत्रकार ने इस भद्दे टिप्पणी का जवाव नहीँ दिया .

Post a Comment

0 Comments