बिन्देश्वर चौधरी :अंधराठाढ़ी
विधा की देवी का आज पूजा बड़े ही हर्सोल्लास से मनाया जा रहा है ! बसंत पंचमी को माँ शारदे का हर वर्ष पूजा अर्चना किया जाता है और जगह-जगह सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्र छात्रा भक्तिमय हो जाते है । इस अवसर पर छात्र छात्राओं का उल्लास देखने लायक है प्रखंड के रखवारी और धकजरी गांव के छात्राओं ने अपने हाथों से पंडाल बनाया और उसके आसपास आकर्षक रंगोली भी बनाई है ! पंडाल में माँ सारदे की मूर्ति स्थापना कर विधिवत पूजा अर्चना में सभी लीन है ! हम बता दे कि प्रखंड के अंधरा, धकजरी, पस्टन, शिवा, मरुकिया आदि गांवों एवं विधालय में सरस्वती पूजा समारोह का आयोजित किया गया है ! इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं में अशोक कुमार झा, बासुकी कुमार, आशीष कुमार, नारायण झा, रजनीश मिश्रा, गौरव मिश्रा, दिपु कुमार, ऋतिक कुमार, कन्हैया कुमार, कमलदेव कुमार, सौरव कुमार आदि छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं धूमधाम से माँ शारदे की पूजा अर्चना कर रहे है साथ ही पूजा स्थल पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किये जा रहे है।
0 Comments