नीरज कुमार सिंह : मधेपुर
पूर्णिया जिले के बाइसी के खाद आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश मंडल एवं वाइसी थाना के एएसआई अब्दुल मन्नान ने मधेपुर थाना पुलिस के सहयोग से सोमवार को मधेपुर बाजार के संघत चौक स्थित व्यवसायी पवन नायक के गोदाम का गहन जांच पड़ताल किया है ! इस दौरान अधिकारियों ने उनके गोदाम में रखे विभिन्न प्रकार के चावलों की जांच की तथा पवन नायक से गोदाम में रखे चावल से संबंधित विभिन्न प्रकार के कागजातों का जांच किया। वाइसी के एमओ सुरेश मंडल ने बताया कि बिहार एवं बंगाल के बार्डर दालकोला में वाइसी थाना पुलिस ने सरकारी अनाज के कालाबाजारी की शंका के आधार पर बाजार में बेचने जा रहे दो ट्रक पर लदे अरवा चावल जब्द किया है ! जब्द किये गये चावल की बोरी सरकारी धागे से सिली हुई है, जिससे प्रथम दृष्टया चावल सरकारी अनाज प्रतीत होता है !
पुछताछ में पुलिस को पता चला कि यह चावल मधेपुर के पवन नायक का है ! कागजात के जाँच पड़ताल से पता चला है की झंझारपुर में भी पवन स्टोर्स का गोदाम है ! अधिकारीयो के द्धारा व्यवसायी पवन नायक को उनके झंझारपुर स्थित गोदाम पर भी लेकर गए एवं चावल की जांच किये ! इस दौरान अधिकारी मधेपुर के गोदाम में रखे विभिन्न प्रकार के चावलों का नमूना भी अपने साथ ले गये है ! मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने बताया की मामले की जांच का निर्देश उन्हें वाइसी के अनुमंडल पदाधिकारी के द्धारा दिया गया है !उन्होंने बताया की चावल के नमूना की जांच की जायगी ,यदि जांच में सरकारी चावल पाया जाता है तो आगे की कारवाई की जायगी ! इस जांच में वाइसी के एम ओ व एएसआई के अलावे मधेपुर थाना के एएसआई मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।
पुछताछ में पुलिस को पता चला कि यह चावल मधेपुर के पवन नायक का है ! कागजात के जाँच पड़ताल से पता चला है की झंझारपुर में भी पवन स्टोर्स का गोदाम है ! अधिकारीयो के द्धारा व्यवसायी पवन नायक को उनके झंझारपुर स्थित गोदाम पर भी लेकर गए एवं चावल की जांच किये ! इस दौरान अधिकारी मधेपुर के गोदाम में रखे विभिन्न प्रकार के चावलों का नमूना भी अपने साथ ले गये है ! मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने बताया की मामले की जांच का निर्देश उन्हें वाइसी के अनुमंडल पदाधिकारी के द्धारा दिया गया है !उन्होंने बताया की चावल के नमूना की जांच की जायगी ,यदि जांच में सरकारी चावल पाया जाता है तो आगे की कारवाई की जायगी ! इस जांच में वाइसी के एम ओ व एएसआई के अलावे मधेपुर थाना के एएसआई मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।
0 Comments