उस मासूम को क्या पता था कि जिस माँ शारदे का पूजा विधा और बुद्धि प्राप्त करने के लिये कर रही है उसी के पूजा मे कूछ बुद्धिहीन दानव उसका अंत कर देगा .भगवान ऐसी मौत किसी को ना दे ह्रदय को बिचलित कर देने वाली घटना मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के चिचरी गाँव की है .दरअसल गांव में सरस्वती पूजा का विसर्जन था तो मासूम लड़की भी बिसर्जन में भाग लेने के लिए निकल पड़ी जो कभी लौट के नहीं आयी ! एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रही है वही दूसरी तरफ मानवता अपने अंतिम दौर से गुजर रहा है ! आखिर वह गांव में ही तो थी उसी गांव में जहा उसका जन्म हुआ था ! सभी अपने तो ही थे चाचा, दादा, भैया लेकिन उन सारे रिश्ते नाते धरे के धरे रह गए ! हवस की प्यास भुझाने के लिए दरिंदो ने मानवता को ताक पर रख दिया ! हत्यारो ने पहले तो दुष्कर्म किया फिर मासूम पर तीन जगहों पर चाक़ू से वार किया और सड़क किनारे फेंक कर भाग गए ! किसी अज्ञात लोगों के द्धारा लड़की को राजनगर phc लाया गया लेकिन तब तक काफी समय गुजर चुका था और इलाज शुरू होने से पहले लड़की का मौत हो गया . डॉक्टर के अनुसार लड़की के इनटरनल पार्ट काफी ज्यादा डेमेज हो गया था और उससे लगातर ब्लडिंग हो रहा था डॉक्टर ने बताया की लाने वालो ने बताया की हमलोग सरस्वती पूजा का विसर्जन करने जा रहे थे तो इसे खून से लथपथ बेहोस अवस्था में देखा तो यहाँ ले आये ,उन्होंने बताया लड़की को तीन जगहो पर चाकू से वार भी किया गया था काफी ज्यादा ब्लडिंग होने के कारण लड़की का मौत हो गया . फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने कि प्रक्रिया मे जुटी है !मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा कोई भी अपराधी नहीं बचेंगे !
0 Comments