पिछले बारह घंटा से मानवता तालाब में तैर रहा है ,और थाना प्रभारी का पता नहीं मिल रहा है

नीरज कुमार सिंह, पिंटू 
हाड कंपकपा देने वाली इस ठण्ड में लोग रजाई से निकलना नहीं चाह रहे है ! सूर्यदेव भी दुबके-दुबके से रहते है लेकिन इस ठण्ड में ममता का किसी ने गला घोंट दिया ! मानवता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीर मधेपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड स्थित कंसार पोखरा का है ! एक तरफ नितीश कुमार दहेज़ के विरुद्ध मानव श्रृंखला बना रहे थे बाल विवाह रोकने का प्रयत्न कर रहे थे वही दूसरी तरफ मानवता तालाब में तैर रही थी ! रविवार की सुबह पानी में एक मृत नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिला । घटना की जानकारी मिलते ही लोगो का हुजूम उमर पड़ा हर किसी के मुँह से आह निकल रहा था ! हर कोई उस माँ को कोस रहे थे जिसने दस महीने कोख में रखने के बाद उसे मार डाला ! लेकिन इससे भी ज्यादा ताज्जुब तो इस बात का है की यह शव पिछले चौबीस घंटा से तालाब में तैर रहा है लेकिन पुलिसवालों को इसकी परवाह नहीं है ! आज पूरा दिन गुजर गया लेकिन अधिकारियों ने इस शव की तालाब से बाहर निकालने का जहमत नहीं उठाया शायद वे चाह रहे है की इस मासूम के शव को मछलियां खा जाए या कोई जानवर नोच नोच कर खा ले और लोगो को दिखाने या कहने के लिए कोई साबुत नहीं रहे ! फिलहाल शव तालाब में तैर रही है और थाना प्रभारी थाना में मौजूद नहीं है !जदयू नेता ज्योति झा ने आरोप लगाया है की मधेपुर में फर्जी तरीके से अबैध नर्सिंग होम चलाया जाता है और उन नर्सिंग होम में गर्वपात किया जाता है और इसी तरह से बच्चे के शव को फेंक दिया जाता है !उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया की हमारे सुचना के बाबजूद पुलिस ने बच्चे  को पानी से निकालने का जहमत नहीं उठाया ! 

Post a Comment

0 Comments