पचास हजार में बिक गया मानवता ,एक महादलित के मौत की कीमत है पचास हजार का चेक ! मधुबनी में शर्मसार करने वाली यह घटना बासोपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी की है ! बासोपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महादलित महिला की मृत्व हो गयी और जब परिजनों ने हंगामा किया तो उन्हें पचास हजार रूपये देने का चेक दे कर कर मुँह बंद करा दिया गया ! मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 30 वर्षिय महिला आरती देवी बंध्याकन ऑपरेशन के लिए पीएचसी में भर्ती हुई थी साम को चिकित्सक ने महिला का ऑपरेशन भी किया लेकिन कुछ ही समय बाद पीड़ित महिला का मौत हो गया ! मौत का कारण अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था है ! ऑपरेसन के बाद अस्पताल में ना तो कम्बल की व्यवस्था की गयी और ना ही गर्म पानी की व्यवस्था की गयी ! गंदगी के कारण जल्द ही मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी और महिला का मौत हो गया ! अस्पताल की कुव्यवस्था के कारण हुए इस मौत पर वहा उपस्थित लोगों ने अपने-अपने तरह से सवाल उठाया है ! मृतक के परिजन ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के कर्मियों के लापरवाही की वजह से महिला का मौत हुआ है। वही स्थानीय लोगो का आरोप है की अस्पताल कर्मी एवं चिकित्सक कार्य नही करना चाहते है और इसी कारण अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं हो रही है। कड़ी ठंड में मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी है । आक्रोशित लोगों ने जिला के कई वरीय विभागीय अधिकारी से दूरभाष पर अस्पताल की कुव्यवस्था को सुधारने की मांग किया ।हालांकि लोगो को कोरा अस्वासन भी मिला और लाश का कीमत तय कर मामले को शांत कराया गया ! मृतक महिला सीतामढ़ी जिले के पुपरी की रहने वाले थी। महिला का करीब 10 वर्ष पूर्व पुपरी निवासी विनोद राम के साथ शादी हुई थीं । मृतक महिला के चार बच्चे है साथ ही परिवार की स्थिति काफी दयनीय है । कल वह अपनी मायके बासोपट्टी ऑपरेशन कराने के लिए आयी हुई थी । मृतक के परिजन को तत्काल 50,000 राशि का चेक दिया गया।
0 Comments