महज 08 MM पानी ने खोला नितीश कुमार के विकाश की पोल SBI बैंक ATM और एटीएम का सर्वर डूबा

न्यूज़ डेस्क पटना नितीश कुमार चाहे विकाश के लाख दावे कर ले लेकिन यह वर्षात है की हमेशा उनके विकाश की पोल खोलती रहती है ! महज 08 एमएम की वर्षात ने जिले के झंझारपुर मुख्य बाजार के विकाश को पानी में डुबो दिया है ! जिले के इस विधानसभा का दस वर्षो तक सूबे के पूर्व ग्रामीण विकाश मंत्री नितीश मिश्रा ने नेतृत्व किया था ! लेकिन विकाश के इस नज़ारे को देखकर आपको सर्मिंदगी महसूस होगी ! यह नजारा इस क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया की है जहाँ का पहला फ्लोर पर दो से तीन फिट तक पानी जमा हुआ है ! सामने की सड़क किसी नदी के सामान दिखाई दे रही है ! इस बैंक के एटीएम पर पानी ने अपना कब्जा जमा लिया है ! जहाँ दो से तीन फिट तक पानी जमा हुआ है ! सबसे बड़ी बात तो यह है की बैंक एटीएम के सर्वर रूम डूब चुका है ! एटीएम रूम के गार्ड ऑफिस के अंदर पानी में कुर्सी डालकर अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं। बैंक आने वाले ग्राहक तीन फीट पानी तैरकर बैंक जा रहे हैं। बैंक जाने का कोई दूसरा अन्य विक