Posts

Showing posts from July, 2017

दो बाइक की जबरदस्त टक्कर में एक की मौत

Image
बेनीपट्टी थाना के अनुमंडल रोड में रविवार को बेनीपट्टी-पुपरी एसएच 52 पर दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक युअक की पहचान गंगुली गांव के मो. जमसेद 27 वर्ष के रूप में की गई है. वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मो. शहजाद को सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गंगुली गांव के मो. जमशेद और मो. शहजाद बाइक पर सवार होकर बेनीपट्टी की ओर आ रहे थे. वहीं बेनीपट्टी की तरफ से बरहा गांव के शत्रुघ्न यादव बाइक से बलहा गांव जा रहा था. अनुमंडल कार्यालय कृषि फार्म के समीप सड़क पर आमने सामने दोनों बाइकों की टक्कर हो गई. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. जिसमें मो. जमशेद की मौत हो गई वहीं बाइक के पीछे बैठा मो. शहजाद जख्मी हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही दूसरे बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक टकराने की आवाज बहुत दूर तक गई. वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गये. 

रालोसपा प्रवक्ता माधव आनंद का बयान, एनडीए के साथ हैं और रहेंगे

Image
बिहार की नई कैबिनेट में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को शामिल नहीं करने के मुद्दे पर चल रही सियासी घमासान के बीच रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद ने बड़ा बयान दिया है. माधव आनंद ने अपने बयान में कहा है की मंत्रिमंडल में रालोसपा को शामिल करने या नहीं करने से एनडीए के साथ रिश्ते में कोई असर नहीं पड़ेगा. हमारी पार्टी एनडीए के साथ है और आगे भी रहेगी. हमारी पार्टी और हमारा गठबंधन हमेशा से हर अच्छे कार्य के साथ रहा है. हम लोगों का एक मात्र उद्देश्य है की बिहार में एनडीए के नेतृत्व में बनी नई सरकार बिहार को विकास के पथ पर पुनः वापस लाया जाय. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. जानकारी हो की बिहार सरकार की कैबिनेट में एन वक्त पर रालोसपा से प्रस्तावित मंत्री पद के लिए हरलाखी विधानसभा के विधायक सुधांशु शेखर का नाम हटा दिया गया था. जिसके बाद अटकलें लगाईं जा रही थी की रालोसपा शीर्ष नेतृत्व और एनडीए में मंत्री पद नहीं देने को लेकर गहमागहमी चल रही है. वहीं मीडिया सूत्रों के अनुसार यह भी बताया गया की रालोसपा के उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा मंत्री पद के लिए सुझाये गय

कट्टा के साथ छह अपराधी गिरफ्तार, तीन फरार

Image
मधुबनी पुलिस ने दो दिनो मे दो क्राइम करने वाले नवोदित गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने मे सफलता पाया है. मामला खजौली थाना क्षेत्र एकडारा पुल का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आठ दस मोटरसाइकल सवार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये इकठ्ठे हुए है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए खजौली थाना प्रभारी दल बल के साथ वहाँ पहुँचे पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे. अपराधियों के हाथ मे पिस्टल था जिसे वे लहराते हुए भाग रहे थे. पुलिस ने पाँच आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने मे सफलता पाया एवं उनके निशानदेही के आधार पर अपराधियों के एक साथी को गिरफ्तार करने मे पुलिस ने सफलता पाया है. अपराधियों के पास से तीन मोटरसाइकल एक लोडेड कट्टा तीन मोबाइल बरामद हुआ है. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. ये सभी अपराधी हाल के दिनो मे खजौली स्वर्ण व्यवसायी से बाइक एवं स्वर्ण आभूषण लूटकर भागा था जिसके बावत खजौली थाना कांड संख्या 79/17दर्ज है. मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की ये अभी नया नया गैंग बना है जो लगातार क्राइम के माध्यम से पैसा इकठ्ठा करना चाहते

बंध्याकरण के बाद बच्चे ने लिया जन्म तो सरकार के खिलाफ दायर किया परिवाद

Image
बिन्देश्वर चौधरी : मधुबनी जिले के अंधराठाढी प्रखंड के अंधरागोठ गांव की महादलित महिला अर्चना देवी पति शेखर राम ने लोक शिकायत निवारण में एक मामला दर्ज करवाया है. परिवादी महिला का शिकायत है कि बंध्याकरण ऑपरेशन के बाबजूद दो साल बाद वह एक बच्ची को  जन्म दी है. महिला का मांग है कि बंध्याकरण ओपरेशन के बाद जन्म ली हुई बच्ची के लालन पालन व पढ़ाई का जिम्मा सरकार ले. बताते चले की अर्चना देवी पहले से तीन बच्चो की मां है. उसने  स्थानीय रेफरल अस्पताल में 25 जुलाई 2013 को बंध्याकरण ऑपरेशन करवाया था. ऑपरेशन के दो साल बाद उसने 13 मई  2015 को महिला ने उसी रेफरल अस्पताल में फिर से एक बच्ची को जन्म दिया. अर्चना देवी का मानना है कि आपरेशन सही ढंग से हुआ होता तो वह गर्भधारण नही करती. बच्ची के  जन्म के बाद वह कई बार अस्पताल प्रशासन  से मिल चुकी है. उनका आरोप है की अस्पताल प्रशासन इसे  प्रकृति की करिश्मा बताते हुए अब तक टाल मटोल करता रहा है. सरकारी प्रावधान के तहत ओपरेशन के बाद होने बाले बच्चे के परवरिश पढ़ाई लिखाई शादी विवाह अदि की जबाब देही सरकार पर होती है. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए प

विनोद नारायण झा के मंत्री बनने पर बधाई देने वालों का लगा तांता

Image
बिहार में बनी एनडीए की नई सरकार में पीएचईडी मंत्री बनाये जाने पर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद विनोद नारायण झा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. विनोद नारायण झा 43 वर्षों के राजनीतिक सफर तय करने के बाद पहली बार मंत्री बने हैं. मूल रूप से मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड के घंघौर के रहने वाले श्री झा के मंत्री बनने के बाद जिले के लोगों में काफी ख़ुशी देखी जा रही है. मंत्री श्री झा के गांव घंघौर में सोमवार को मिठाई बांटकर ग्रामीणों ने जश्न मनाया वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, दी-रोहिका सेंट्रल कॉपरेटीव के चेयरमैन नवेन्दु झा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के गजेन्द्र झा, रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के सचिव डॉ. इंद्रमोहन झा, लोजपा जिला उपाध्यक्ष विष्णुदेव भंडारी, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष भोगेन्द्र ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि राम बहादुर ठाकुर, जदयू नेता नीरज झा, गुलाब साह, बीजेपी नेता रंधीर ठाकुर, प्रफुल्ल ठाकुर, श्याम शुक्ला, रंधीर खन्ना सहित जिले के कई नेताओं ने विनोद नारायण झा व कपिल देव कामत को मंत्री बनने पर बधाई दिया है.

सरकारी डॉक्टर चला रहे हैं निजी क्लिनिक, 3 दिन काम कर उठाते है महीने का वेतन

Image
बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी स्थानीय रेफरल अस्पताल में महिला चिकित्सक समेत कुल 12 चिकित्सक कार्यरत है. बाबजूद इसके प्रतिदिन मात्र एक ही चिकित्सक की सेवा रोगियों  को मिल रही है. उन्ही के जिम्मे उस दिन का आउट डोर ,इनडोर और इमरजेंसी रहता है. बताते चले की फ़िलहाल इस अस्पताल में डॉ. पीएस झा, डॉ. उमेश राय, डॉ. राकेश ठाकुर, डॉ. अबेदुल्लाह, डॉ. रामगोबिंद झा, डॉ. डीएन ठाकुर,.डॉ. कृष्णा कुमार दास, डॉ. मिथिलेश झा,.डॉ. बन्दना कुमारी, दन्त चिकित्सक डॉ. बिरेन्द्र मिश्र,आयुष चिकित्सक. डॉ मनोज कुमार और संजीव कुमार तैनात हैं. कागज में तो प्रतिदिन सभी चिकित्सको की तैनाती दिखाई जाती  है. व्यवहार में एक चिकित्सक का डयूटी रोटेशन  माह में 11 दिनों के बाद आता है. सभी चिकित्सक महिना में मात्र तीन दिन काम करके पुरे महीने का वेतन  उठाते है.  चिकित्सको के प्रतिदिन नही बैठने से भिन्न भिन्न रोग के रोगियों को भारी दिक्कत होती है. उन्हें अपने रोग के चिकित्सक के डयूटी दिन की प्रतीक्षा करनी पडती है. गरीब  रोगियों को भी जान बचाने के लिए निजी क्लीनिको का सहारा लेना पड़ता है. देहाती क्षेत्र के इस अस्पताल में प्र

दरभंगा में नहाने के दौरान तालाब में डूबी 9 बच्ची, 5 की मौत

Image
दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने के दौरान 9 बच्चियां डूब गई. मामला घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कोर्थू गांव का है जहां नहाने के लिए निकली 9 बच्चियां गहरे पानी में जाने से तालाब में डूब गई. जब तक ग्रामीण माजरा समझ पाते ओर बच्चियों को तालाब से बाहर निकालते तब तक 5 बच्चे की मौत हो चुकी थी. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. जबकि अन्य चार बच्चों को तालाब से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में डाक्टरों ने 5 बच्ची को मृत घोषित कर दिया है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

नीतीश कैबिनेट में मधुबनी से दो मंत्री का बनना तय, सुधांशु के नाम पर संशय बरकरार

Image
बिहार की नई सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो रहा है, कुछ देर बाद पांच बजे नीतीश कुमार की नई कैबिनेट के मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. राजभवन में बिहार के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक नई कैबिनेट में जदयू और बीजेपी के अलावे लोजपा कोटे से मंत्री पद का चुनाव होगा.  मधुबनी जिले से नीतीश कैबिनेट में दो मंत्रियों का बनना तय माना जा रहा है. जिनमें बीजेपी से विनोद नारायण झा व जदयू के कपिलदेव कामत का नाम है वहीं रालोसपा से सुधांशु शेखर पर अभी संशय बनी हुई है. जानकारी दें की रालोसपा से बिहार में दो विधायक हैं. जिनमें उपेन्द्र कुशवाहा ने सुधांशु शेखर का नाम मंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है. लेकिन फिलहाल सुधांशु शेखर के नाम मंत्री सूची में तय नहीं माना जा रहा है. उधर राजभवन में शपथ ग्रहण को लेकर हलचल तेज है. कैबिनेट विस्तार को लेकर राजभवन की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है संभावित ताजा सूची : जदयू से यह बनेंगे मंत्री 01. बीजेन्द्र प्रसाद यादव 02. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 03. श्रवण कुमार 04. जय कुमार सिंह 05.

नीतीश कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं विनोद नारायण झा, सुधांशु भी रेस में

Image
बिहार में मचे सियासी घटनाक्रम सुर्खियों में है. नीतीश कुमार छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके है और इसी के साथ बिहार की राजनीति का नया अध्याय की शुरुआत हुई है. इससे पहले महागठबंधन की नींव देने वाली जदयू अब एनडीए के साथ है. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश ने एक बार फिर बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का अपना पुरानी बात दोहराई है. नीतीश ने कहा कि बिहार के विकास के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है. लेकिन इन सब घटनाक्रमों के बाद अब बिहार की राजनिति में हर घन्टे बनते बिछड़ते बिसात पर देश की नज़र टिकी हुई है. आज नीतीश कुमार सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे वहीं इस बात को भी लेकर सियासी सरगर्मी तेज है कि नए मंत्रिमंडल में कौन-कौन से नए चेहरे होंगे. बताया जा रहा है कि जदयू और बीजेपी दोनों दल से 13-13 मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. जिनमें जदयू के मंत्रियों में कोई खास फेर बदल की संभावना नही है. वहीं बीजेपी से कई नामों पर मंत्री पद के लिए चर्चा चल रही है. जिनमें बीजेपी विधायक दल के नेता प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव, विनोद नारायण झा, अवधेश पांडेय, नितिन नवीन, अरुण कुम

बीजेपी और जदयू बांट रही मिठाई, लालू के समर्थक उतरे सड़क पर

Image
बिहार में मचे सियासी घमासान चरम पर है. आज गुरवार की सुबह नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ आते हुए मुख्यमंत्री पद की छठी बार शपथ ली वहीं कल तक महागठबंधन का प्रमुख घटक दल रहे आरजेडी अब नीतीश कुमार पर हमलावर हो चुकी है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके नीतीश कर हमला किया है तो इससे पूर्व लालू यादव ने नीतीश को हत्यारोपी बताते हुए कल शाम मीडिया के सामने मुख़ातिब हुए.  कल शाम में खबर चल रही थी कि नीतीश कुमार आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे लेकिन अचानक यह कार्यक्रम बदल गया और आज अहले सुबह नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. जबकि कल ही तेजस्वी यादव बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलने का समय मांगा था तो राज्यपाल ने तेजस्वी को आज गुरुवार 11 बजे मिलने का समय दिया था. जहां तेजस्वी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले थे. लेकिन अब जब समय से पूर्व तब्दीली करते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ आकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है तो उधर  आरजेडी के कार्यकर्ता जगह जगह सड़कों पर उतर आए हैं. सुबह से ही पटना के गांधी मार्ग, हाजीपुर में कार्यकर्ता जुटकर जाम लगाए हुए ह

नीतीश के इस्तीफे पर क्या कहा मधुबनी के जनप्रतिनिधियों ने...

Image
देर शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. आज लगभग 20 महीने बाद बिहार में वर्ष 2015 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में आए महागठबंधन का सफर करीब थम सा गया है. महागठबंधन के घटक दल राजद के साथ तालमेल में गड़बड़ी से तंग आकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्‍यपाल से मुलाकात की और अपना इस्‍तीफा उन्‍हें सौंप दिया. जिसके बाद सियासी हलकों में विभिन्न तरह के कयासों का दौर जारी है. नीतीश कुमार मीडिया के सामने आकर अपनी सारी बातों को सामने रखते हुए कहा कि जिस तरह की स्थिति बन चुकी थी ऐसे में अपने नेतृत्व में सरकार चलाना संभव नही था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर निर्णय लिया है. वहीं लालू यादव ने इस गहमागहमी के बीच नीतीश कुमार पर भादवि 302 हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट में आरोपी होने का आरोप लगाया है. महागठबंधन के प्रमुख घटक दल के नेताओं के ऐसे बयान से कहीं ना कहीं अब महागठबंधन को बचाने की गुंजाइश लगभग में खत्म हो चुकी है. अब ऐसे में देखना यह होगा की बिहार की ताजा सियासी हालात में किस तरह के नए समीकरण सामने

नकली पिस्तौल के साथ बाइकर्स गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार

Image
मधुबनी : चले थे बाइकर्स गैंग बनाने पहुंच गए हवालात. नकली पिस्तौल के बदौलत दो डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद डकैती की नई योजना बना रहे  पूरे गैंग को मधुबनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला भैरवस्थान थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को गुप्त सुचना मिली की बिंदेश्वर स्थान में कुछ अपराधी बाइक के साथ इकठ्ठा हो रहे है.  ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस ने तत्काल ही मामला की गंभीरता को समझते हुए झंझारपुर एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी किया जहां से छह अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी. अपराधियों के गिरफ्तारी के उपरान्त उनके निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया जानेवाला बाइक एवं उनके बाकी चार साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनलोगो के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले नकली पिस्तौल एक बड़ा चाक़ू एक एयर गन बरामद किया है. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने बताया की इस गैंग का मुख्य सरगना अरमान एक नर्सिंग होम में पार्ट टाइम काम करता था एवं वह एक दवाई दूकान में भी

प्रसव के दौरान महिला की मौत पर भाड़ी बवाल, अस्पताल छोड़ भागे डॉक्टर

Image
धीरज ठाकुर : मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के उमगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान प्रसूता महिला बिभा देवी (22) की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार डिलेवरी के दौरान बच्चा जनने के समय महिला की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल करना शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है  की सुबह 7 बजे ही डॉक्टरो द्वारा बच्चा होने की जानकारी दी गई. लेकिन जब 10 बजे प्रसव कक्ष में परिजन मिलने गए तो प्रसूता बेहोश पड़ी थी उसके तुरंत बाद हमने डॉक्टरो से दूसरे जगह ले जाने के लिए एम्बुलेंस देने की गुजारिश की तो अन्यत्र ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं उपलब्ध करवाया गया जबकी परिसर में खड़ी एम्बुलेंस खराब तो कभी चालक नहीं होने का बहाना बनाया जाता रहा. उसी दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते अस्पताल परिसर में लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. उग्र भीड़ ने अस्पताल परिसर में लगे एम्बुलेंस व जेनरेटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं अस्पताल कई अन्य उपस्करों की भी जमकर तोड़फोड़ की गई है. बढ़ते आक्रोश को देखते हुए डॉक्टर सहित सभी कर्मचारी अस्पताल से फरार हो गए ह

मधुबनी में पुलिस कस्टडी से फरार हुई फर्जी छात्रा मोना सिंह

Image
मधुबनी जिले में पुलिस कप्तान चुस्त है तो उनके सिपहसलार सुस्त है. आलम यह है की पुलिस हाजत अपराधियों का ससुराल बन गया जहां अपराधी रात गुजारने के लिये पंहुचते हैं.  एक तरफ़ एसपी दीपक बरनवाल कि मुस्तैदी से महज चौबीस घंटे मे अपहृत बच्चे को बरामद कर पुलिस अपना विश्वास को बढ़ा रहे है वहीं थाना प्रभारी की सुस्ती से जिले मे लागातार पुलिस कि गिरफ्त से आरोपी फरार होने मे कामयाब हो रहे है. रविवार को हरलाखी थाना के हाजत से गैंग रेप का आरोपी आसानी से फरार हो गया वहीं आज फर्जी छात्र मोना सिंह बड़ी आसानी से महिला थाना के हाजत से फरार हो गयी है. यह वही मोना सिंह है जो कल शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय से गिरफ्तार कि गयी थी. मोना सिंह दूसरी छात्र के बदले परीक्षा दे रही थी. बताया जा रहा है कूछ फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर बीएमपी वालों के पास गये और मोना सिंह को सुपुर्द करने को कहा और बीएमपी वालों ने बिना किसी वरीय अधिकारी से बात किये और बिना किसी कागजात की जांच किये उसे सौंप दिया जिसके बाद वह लापता हो गयी. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. ह

मधुबनी में दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी

Image
मधुबनी जिले में एक और बेटी को दहेज लोभियों ने बलि चढ़ा दी है. दहेज कि खातिर ससुरालवालों ने मिट्टी तेल छिड़ककर अपनी बहू कि हत्या कर दी है. मामला राजनगर थाना क्षेत्र के बेलबार गाँव कि है जहां देर शाम एक विवाहिता को मिट्टी तेल छिड़ककर ससुरालवालों ने हत्या कर दी. मुकेश कुमार साव ने बड़े ही धूम धाम से अपनी बहन का विवाह पिछले साल विवाह कराया था. उसने लड़केवालों को मांग के अनुसार दो लाख पचास हजार रुपये भी दिये थे लेकिन लड़के वालों के तरफ़ से पचास हजार रुपये कि और मांग कि गयी थी, जिसे वह बाद मे देने कि बात कहा लेकिन किसी कारण वस अभी तक वह दे नही पाया था और इसी बात को लेकर ससुरालवाले विवाहिता को बार बार प्रताड़ित करते थे. और पिछली रात भी इसी बात को लेकर ससुरालवालों के साथ विवाहिता का तकरार हो रहा था और क्रोध मे आकर ससुरालवालों ने विवाहिता कि हत्या कर दिया. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

विद्यालय शिक्षा समिति का हुआ गठन

Image
बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी प्रखंड के बिदुलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा समिति का शुक्रवार को गठन किया गया. जिसमें वार्ड सदस्य फुलिया देवी अघ्यक्ष और सुनैना देवी सचिव बनी. सीआरसीसी कृष्ण कुमार झा बतौर पर्यवेक्षक इसमें मौजूद थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश मोची के अनुसार विद्यालय शिक्षा समिति गठन नियमावली के तहत शिक्षा समिति गठन के लिए पोषक क्षेत्र से लोगो की एक आम सभा द्वारा अनुसूचित जाति अत्यंत पिछड़ी जाती, पिछड़ी जाती और सामान्य जाती से क्रमश: दो दो माताओं का चयन किया गया. जिसमें निर्मला कुमारी, सुनैना देवी, रीता देवी, रीता देवी द्वितीय, रेखा देवी, पुनीता देवी,  वैदही देवी, मिन्टू देवी शामिल हैं. वरीय सहायक गंगेश झा, मौके पर पंचायत शिक्षक रानी पल्लवी के अलावे बाल संसद सत्यम कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे.

मधुबनी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 24 घंटे के अंदर अपह्रत बच्चे को किया बरामद

Image
व्यवसायी पुत्र अपहरण मामले में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. मामला शनिवार का है. शनिवार को स्कूल से लौटने के क्रम में लदनियां थाना क्षेत्र के मिर्जापुर से तीसरी कक्षा के छात्र सुन्दर का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने अपहरण में शामिल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इस मामले में संलिप्त चार अभियुक्त फरार है. मधुबनी एसपी दीपक बरनवाल ने बताया की रात के करीब एक बजे गुप्त सुचना मिली की कुछ आदमी बच्चे के साथ लौकही थाना क्षेत्र में देखे गए है जिसके बाद पुलिस जब वहां पहुंची तो तीन चार आदमी भाग गए, बांकी दो आदमी के साथ बच्चे को बरामद किया लिया गया. इसे भी पढ़ें :  स्कुल से लौटने के दौरान 12 वर्षीय स्कूली छात्र का हुआ अपहरण इस घटना को अंजाम देने के लिए गांव का ही एक व्यक्ति जो इंद्रदेव नायक का पड़ोसी दुर्गानंद पासवान था वो बांकी साथियों को पुलिस की हर एक्टिविटी पर नजर रखे हुए था और अपने साथियों को आगाह कर रहा था. चुकी दुर्गानंद को बच्चा पहचानता था और उसने उसे पहचान लिया था इसलिए दुर्गानंद बच्चे की हत्या करना चाहता था. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like

पुलिस हाजत से फिल्मी अंदाज में फरार हुआ गैंगरेप का आरोपी

Image
धीरज ठाकुर : मधुबनी जिले के हरलाखी थाना पुलिस हाजत से एक गैंग रेप के आरोपी कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है. फरार कैदी की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के कमलावरपट्टी गांव के अरुण मंडल के रूप में की गई है. आरोपी एक नाबालिग लड़की से गैंग रेप के आरोपी है. पीड़िता के बयान पर बीते जनवरी माह को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आज सुबह करीब 10 बजे शौच करने उसे शौचालय ले गया. लेकिन शौच के समय ही थाना के दीवार फांदकर भाग गया. फरार होने के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चारों ओर खोजबीन किया गया है और तलाशी जारी है. उधर मामले की जांच का जिम्मा बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मला कुमार को डित गया है. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. इस बाबत पूछे जाने पर डीएसपी निर्मला कुमारी ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. जगह जगह छापेमारी की जा रही है वहीं मामले में दोषियों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

मधुबनी में टीईटी परीक्षा में नकल करते कई परीक्षार्थी गिरफ्तार

Image
मधुबनी : मधुबनी जिला मुख्यालय में कई केंद्रों पर बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा आज रविवार से शुरू हो गई. लेकिन एक तरफ टीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर ने सुर्खियां बटोर रही हैं तो उधर दूसरी तरफ मधुबनी के तीन परीक्षा केंद्रों से 7 परीक्षार्थियों को दूसरे के नाम पर परीक्षा देने व चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय से 5 परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 1 महिला व चार पुरुष है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उक्त सेंटर पर एक परीक्षार्थी दूसरे के जगह पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है वहीं रीजनल सेकेंडरी स्कूल में एक परीक्षार्थी को मोबाइल से चोरी करते हुए पकड़ा गया है. साथ ही आरके कॉलेज से भी एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार परीक्षार्थियों में 4 परीक्षार्थी दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे वहीं 3 परीक्षार्थी नकल करते हुए गिरफ्तार हुए है.  मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसडीएम अभिलाषा शर्मा पंहुच कर सभी परीक्षा केंद

टीईटी परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

Image
शिक्षक पात्रता परीक्षा की शुरुआत आज रविवार को शुरू हुई है. 10 बजे से परीक्षा शुरू भी हो चुकी है, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर टीईटी के प्रश्न पत्र आउट होने की खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया में वायरल प्रश्न पत्र को व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से आदान प्रदान किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 8 बजे के करीब में ही प्रश्न पत्र वायरल होना शुरू हो गया था. जिसमें कुछ पन्नों में टिक भी लगाया गया है. हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि मधुबनी मीडिया नही करती है. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. जानकारी हो कि टीईटी के लिए बिहार बोर्ड को कुल 2,43,459 आवेदन मिले हैं. राज्य के कुल 348 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि टीईटी के सफल संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.परीक्षा के संबंधित किसी प्रकार की सूचना देने अथवा प्राप्त करने के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है. 

सड़क निर्माण की मांग को लेकर एसएच-52 को किया जाम

Image
बेनीपट्टी : शनिवार को जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत पाली-बरदाहा सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसएच-52 पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम को मिथिला स्टूडेंट यूनियन का समर्थन प्राप्त था. जामकर्ताओं ने आवाजाही के सभी मार्गो को जाम कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम कर रहे लोगों का मांग था की पंद्रह दिन के अंदर उक्त सड़क को मोटरेबुल कर दिया जाय साथ ही जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाय. करीब 3 घंटे से अधिक तक सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंहुचे बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुभाष कुमार मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने जाम को खत्म कराने की अपील की लेकिन ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों को धरनास्थल पर आने की मांग पर डंटे रहे. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. जिसके बाद सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह व बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष हरेराम साह दल बल के साथ म

स्कुल से लौटने के दौरान 12 वर्षीय स्कूली छात्र का हुआ अपहरण

Image
रंजीत मिश्रा : सीमावर्ती थाना लदनियां अंतर्गत डलोखर पंचायत के मिरजापुर गांव से शनिवार को दिन के ग्यारह बजे दो नकाबपोस अपहरणकर्ताओ ने स्कूल से परीक्षा दे कर घर लौट रहे व्यवसायी इंद्रदेव नायक के आठ वर्षीय पुत्र सुंदर कुमार का अपहरण कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ता छात्र का अपहरण करने के बाद खाजेडीह की ओर चंपत हो गया. अपहृत लड़का सुंदर कुमार स्कूल माउन्ट एवरेसट से कक्षा तीसरी की परीक्षा दे कर अपनी बड़ी बहन 12 वर्षीय रिचा कुमारी के साथ अपना घर आ रहा था. उसी दौरान रास्ते में दो नकाबपोस अपहरणकर्ताओ ने उजली रंग की अपाचे बाइक से छात्र सुंदर को अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को कहा की चलो तुम अपने चाचा मिथिलेश की दुकान दिखाओ. और अपहृत लड़का सुंदर कुमार को बाइक पर बैठा कर खाजेडीह की ओर चंपत हो गया. छात्र सुंदर कुमार को अपनी बहन रिचा कुमारी के साथ घर वापस नही होने पर व रिचा के द्वारा बताए गए बातों के आधार पर घर पर रहे परिजन दादा दादी के साथ अन्य परिजन ने खोजबीन करना शुरू कर दिया. अपहृत लड़का का घंटो तक सुराग नही मिलने पर स्थानीय थाने को फोन कर अपहरण की घटना की जानकारी दी.

बुलडोजर चलाकर थाने में जब्त शराब को किया गया नष्ट

Image
प्रवीण ठाकुर : शुक्रवार को बासोपट्टी थाना में जब्त किए गए करीब 342 बोतल नेपाली शराब को जिला दंडाधिकारी के आदेश पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया. जिला से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट बासोपट्टी सीओ प्रवीण कुमार पांडेय के नेतृत्व में की गई करवाई में थानाध्यक्ष संजय कुमार एसआई सचिदानंद प्रसाद, उत्पाद विभाग के एसआई मनीष कुमार सक्सेना, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. सभी जब्त शराब पर करीब आधा घंटे तक रोलर चलाया गया. शराब नष्ट करते समय देखने के लिए काफी संख्या लोगों की भीड़ जमा हो गयी. शराब नष्ट करने के बाद सभी खाली बोतल को वंही मिट्टी में गाड़ दिया गया. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को सिर्फ दो कांडो में जब्त शराब को नष्ट किया गया है. अन्य और केश में जब्त शराब को नष्ट करने का प्रस्ताव भेजा गया है. आदेश आते ही नष्ट किया जाएगा.

शरीर पर बिजली का तार गिरने से महिला की मौत

Image
रंजित मिश्रा : शुक्रवार को मधुबनी के मधवापुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज वासुकी बिहारी उतरी के मुखियापट्टी टोल में 11 हजार बोल्ट का लुंज पुंज तार टूटकर शरीर पर गिरने से महिला की मौत हो गई. घटनास्थल पर महीनों से लुंज पुंज स्थिति में लटके तार के भरोसे विद्युत आपूर्ति की जा रही थी. जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा विभाग को को लगातार की जा रही थी लेकिन इस दिशा में विभाग कोई ठोस पहल नहीं कर सकी. आज सुबह गांव के वार्ड संख्या पांच के नासिर राइन की करीब 55 वर्षीय पत्नी खेत से घर लौट रही थी कि 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर उसके शरीर पर गिर गया, जिससे महिला की घटना स्थल पर ही तत्काल मौत हो गयी. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. विभागीय लापरवाही से हुई मौत पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और आक्रोशित ग्रामीणों ने मधवापुर मधुबनी दरभंगा सीतामढ़ी मुख्य पथ को बिहारी में जाम कर प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद आवागमन को चालु किया जा सका. 

पुलिस की गश्त देख शराब से भरी बोरी पटककर भागे तस्कर

Image
लौकहा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब बुधवार देर शाम गस्ती के दौरान थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो की टीम ने वासुदेवपुर पंचायत के धर्मपुर और खाप गांव के बिच दोनेपाल की ओर से आ रहे बाइक सवार तस्कर को अपने कार्य योजना में सफल नही होने दिया. हालांकि बाइक सवार युवक भागने में सफल रहे. बाइक पर दो युवक सवार थे जिन्हें शक हो गया कि आगे पुलिस गश्त लगा रही है जिसके कारण तस्कर बोर में रखे शराब को पटककर भाग गए. थाने में जब बोरी की तलाशी ली गई तो उसमें 234 बोतल नेपाल निर्मित देशी शराब बरामद हुई. बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में लागातार शराब की खेप पकड़ी जा रही हैं. लेकिन इस धंधे पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रहा है.  वैसे पुलिस की इस कार्रवाई से इस धंधे में संलिप्त कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.  पुलिस के मुताबिक़ दो अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 146/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों तस्करो की पहचान कर ली गई है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

36 बेड वाला अस्पताल को है जिर्णोधारक कि तलाश

Image
बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल को एक उद्धारकर्ता की तलाश में है. वर्तमान हालात में खंडहर में तब्दील अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल अपने मूल उद्धेश्य से भटका हुआ नजर आता है. 36 बेड का रेफरल अस्पताल फिलहाल 9 बेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. ग्रामीणो क्षेत्र में बेहतर इलाज और रोग की सेवा उपलव्ध कराना रेफरल अस्पताल की मूल अवधारण थी. ताकि बडे अस्पतालो पर रोगियों का दबाब कम रहे और सुदूर ग्रामीणो इलाके के गरीबो को बेहतर इलाज उपलब्ध हो सके. मगर अंधराठाढ़ी का ये बदहाल अस्पताल क्षेत्र के लोगो को डरावना एक भूतों का बसेरा बना पड़ा है. अस्सी के दशक में 36 बेड के इस रेफरल अस्पताल का उदघाटन तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री दिनेश कुमार सिंह ने किया था. देखरेख के अभाव में अस्पताल का अपना पुराना भवन जर्जर हो जाने के कारण इसे परित्यक्त घोषित कर दिया गया है. विगत आठ वर्षो से अंधरा के पीएचसी भवन में ही रेफरल अस्पताल चल रहा है. पीएचसी भवन भी के साथ-साथ स्टाफ रूम आदि पूरी तरह जर्जर बन गया है. आउटडोर और इमरजेंसी वार्ड के अलावा प्रायः सभी पुराने भवन की हालत भी जीर्ण-शीर्ण और जर्जर है. द

खुटौना सीएचसी में पीसीबी का हुआ उद्घाटन

Image
खुटौना सीएचसी में पीसीबी (निमोकॉल कंजुवेट वेक्सीन) कार्यक्रम का उद्घाटन खुटौना के बीडीओ अनिल कुमार, प्रखण्ड प्रमुख आरपी मंडल, प्रभारी चिकित्सक डॉ बिजय मोहन केशरी जीप सदस्य अरविन्द कुमार कुशवाहा व तज्ज्मूल हुसेन ने संयुक्त रूप से फिट काट कर उद्घाटन किया. उद्घाटन बाद प्रभारी बिजय मोहन केशरी ने प्रेस को बताया की भारत में पहली बार बिहार के मधुबनी जिला को निमोनिया मुक्त घोषित करने के लिए चयन किया गया हैं. बताये की प्रखण्ड में 17 उप केन्द्र तथा 1 स्वास्थ पर इस तरह के कार्यक्रम संचालित हैं. मधुबनी जिला को धनि आबादी तथा निमोनिया से ग्रसित होने तथा मधुबनी जिला को नमोनिया घोषित से होने के कारन चुना गया है उन्होंने तेरह महीना, साढ़े तीन महीना तथा 9 से 12 महीना होने पर तीन डोज दिलाने पर बच्चा में 85 प्रतिशत निमोनिया नहीं होने की बात कही है. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. जानकारी के मुताबिक़ बुधबार को सभी स्वास्थ्य केन्द्र व उपस्वास्थ केन्द्र को मिलाकर कुल 72 बच्चों को  इसका लाभ देने की बात करते हुए जिसमे दुर्गिपट्टी के डेढ़ महीने के अरव समेत तत्काल 4 बच्चो

विरान दिखने लगा है वाचस्पतिनगर रेलवे स्टेशन

Image
बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी मेगा ब्लाक के बाद वाचस्पतिनगर रेलवे स्टेशन विरान है. यही स्थिति प्रखंड के महरैल स्टेशन और चंदेश्वर स्थान हाल्ट की भी है. बताते चले कि झंझारपुर लौकहा रेल खंड को व्रोडगेज लाइन में बदलने के लिए रेलवे विभाग ने छोटी लाइन को मेगा ब्लाक किया था. वाचस्पतिनगर रेलवे स्टेशन प्रखंड मुख्यालय में है. मेगा ब्लाक के पहले दोनों स्टेशन और चंदेश्वर स्थान हाल्ट हमेशा गुलजार रहता था. यात्रियों के शोरगुल में डूबे रहते थे. मेगा ब्लाक के बाद विरान दिखते है. गाड़ियो के चलते रहने से स्टेशन के आस-पास नाश्ता चाय पान की दुकाने चलती रहती थी. टेम्पू बस रिक्शा चालक का परिवार भी पलता था. सवों का रोजी रोजगार बाधित है. तकरीवन ढाई दर्शको से रेलवे प्लेटफार्म पर नाश्ता चाय की दुकान चलाने वाले विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि मेगा ब्लाक के बाद से वे वेकार हो गए है. अब परिवार पोषण में भी दिक्कत होने लगा है. यही कहना स्टेशन के वाहर भी दुकान चला रहे लोगो की थी. इस क्षेत्र में अफवाह है कि वाचस्पतिनगर रेलवे स्टेशन ब्राड गेज लाइन में हाल्ट बन जायेगा. इससे यहाँ के लोग दुखी है. हालांकि इसकी कोई

मधुबनी का एक गांव जो आज भी चचरी पुल के सहारे करता है जीवन यापन

Image
प्रवीण ठाकुर : बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अर्घावा पंचयात के अन्तर्गत आने वाले एक गाँव कोरियानी भैयापट्टी आज भी दो दशक पीछे चल रहा है. तीस घरों और सेकड़ो लोगो की आबादी वाला ये गांव एक टापू पर बसा हुआ लग रहा है. जी हाँ क्योंकि गाँव के उत्तर और दक्षिण बना हुआ सड़क गाँव वाले को सुबह शाम चिढ़ाता रहता है. गाँव दोनों तरफ नदी से घिरा हुआ है. गाँव के दक्षिणी तरफ कोशी नहर है और नहर पर एक पुल भी बना हुआ है लेकिन पुल बनने का कोई फायदा ग्रामीणों को नहीं मिलता क्योंकि पुल तक जाने के लिए कोई सड़क नहीं है  पुल और गाँव की दुरी महज 200 मीटर है. परन्तु पुल निर्माण होने के पहले से ही उस रास्ते पर घर बना हुआ है. वही दूसरी और गाँव के उत्तर कमला नहर है और नहर के दूसरे तरफ प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण है. लेकिन एक मात्र पुल के अभाव में ग्रामीण चचरी पुल के सहारे रोजमर्रा के काम को करते है. गाँव में तीन पहिया वाहन का प्रवेश नहीं हो पाता है. खास तोर पर जब कोई महिला या पुरुष बीमार पड़ता है तो उनका इलाज दूर दराज के अस्पताल में कराने के लिए खटिये का सहारा लेना परता है. अभी बारिश के मौषम में तो उनलोगो का जीना दुस्व