खुटौना सीएचसी में पीसीबी का हुआ उद्घाटन


खुटौना सीएचसी में पीसीबी (निमोकॉल कंजुवेट वेक्सीन) कार्यक्रम का उद्घाटन खुटौना के बीडीओ अनिल कुमार, प्रखण्ड प्रमुख आरपी मंडल, प्रभारी चिकित्सक डॉ बिजय मोहन केशरी जीप सदस्य अरविन्द कुमार कुशवाहा व तज्ज्मूल हुसेन ने संयुक्त रूप से फिट काट कर उद्घाटन किया. उद्घाटन बाद प्रभारी बिजय मोहन केशरी ने प्रेस को बताया की भारत में पहली बार बिहार के मधुबनी जिला को निमोनिया मुक्त घोषित करने के लिए चयन किया गया हैं. बताये की प्रखण्ड में 17 उप केन्द्र तथा 1 स्वास्थ पर इस तरह के कार्यक्रम संचालित हैं. मधुबनी जिला को धनि आबादी तथा निमोनिया से ग्रसित होने तथा मधुबनी जिला को नमोनिया घोषित से होने के कारन चुना गया है उन्होंने तेरह महीना, साढ़े तीन महीना तथा 9 से 12 महीना होने पर तीन डोज दिलाने पर बच्चा में 85 प्रतिशत निमोनिया नहीं होने की बात कही है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


जानकारी के मुताबिक़ बुधबार को सभी स्वास्थ्य केन्द्र व उपस्वास्थ केन्द्र को मिलाकर कुल 72 बच्चों को  इसका लाभ देने की बात करते हुए जिसमे दुर्गिपट्टी के डेढ़ महीने के अरव समेत तत्काल 4 बच्चों को एएनएम आरती कुमारी द्वारा वेक्सीन लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर डॉ पितम्बार साह, राजाराम कामत, शिव सुन्दर मंडल, समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments