शरीर पर बिजली का तार गिरने से महिला की मौत


रंजित मिश्रा : शुक्रवार को मधुबनी के मधवापुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज वासुकी बिहारी उतरी के मुखियापट्टी टोल में 11 हजार बोल्ट का लुंज पुंज तार टूटकर शरीर पर गिरने से महिला की मौत हो गई. घटनास्थल पर महीनों से लुंज पुंज स्थिति में लटके तार के भरोसे विद्युत आपूर्ति की जा रही थी. जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा विभाग को को लगातार की जा रही थी लेकिन इस दिशा में विभाग कोई ठोस पहल नहीं कर सकी. आज सुबह गांव के वार्ड संख्या पांच के नासिर राइन की करीब 55 वर्षीय पत्नी खेत से घर लौट रही थी कि 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर उसके शरीर पर गिर गया, जिससे महिला की घटना स्थल पर ही तत्काल मौत हो गयी.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


विभागीय लापरवाही से हुई मौत पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और आक्रोशित ग्रामीणों ने मधवापुर मधुबनी दरभंगा सीतामढ़ी मुख्य पथ को बिहारी में जाम कर प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद आवागमन को चालु किया जा सका. 

Post a Comment

0 Comments