लौकहा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब बुधवार देर शाम गस्ती के दौरान थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो की टीम ने वासुदेवपुर पंचायत के धर्मपुर और खाप गांव के बिच दोनेपाल की ओर से आ रहे बाइक सवार तस्कर को अपने कार्य योजना में सफल नही होने दिया. हालांकि बाइक सवार युवक भागने में सफल रहे. बाइक पर दो युवक सवार थे जिन्हें शक हो गया कि आगे पुलिस गश्त लगा रही है जिसके कारण तस्कर बोर में रखे शराब को पटककर भाग गए. थाने में जब बोरी की तलाशी ली गई तो उसमें 234 बोतल नेपाल निर्मित देशी शराब बरामद हुई. बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में लागातार शराब की खेप पकड़ी जा रही हैं. लेकिन इस धंधे पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रहा है. वैसे पुलिस की इस कार्रवाई से इस धंधे में संलिप्त कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस के मुताबिक़ दो अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 146/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों तस्करो की पहचान कर ली गई है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
0 Comments