बुलडोजर चलाकर थाने में जब्त शराब को किया गया नष्ट


प्रवीण ठाकुर : शुक्रवार को बासोपट्टी थाना में जब्त किए गए करीब 342 बोतल नेपाली शराब को जिला दंडाधिकारी के आदेश पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया. जिला से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट बासोपट्टी सीओ प्रवीण कुमार पांडेय के नेतृत्व में की गई करवाई में थानाध्यक्ष संजय कुमार एसआई सचिदानंद प्रसाद, उत्पाद विभाग के एसआई मनीष कुमार सक्सेना, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. सभी जब्त शराब पर करीब आधा घंटे तक रोलर चलाया गया. शराब नष्ट करते समय देखने के लिए काफी संख्या लोगों की भीड़ जमा हो गयी. शराब नष्ट करने के बाद सभी खाली बोतल को वंही मिट्टी में गाड़ दिया गया.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को सिर्फ दो कांडो में जब्त शराब को नष्ट किया गया है. अन्य और केश में जब्त शराब को नष्ट करने का प्रस्ताव भेजा गया है. आदेश आते ही नष्ट किया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments