बेनीपट्टी : शनिवार को जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत पाली-बरदाहा सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसएच-52 पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम को मिथिला स्टूडेंट यूनियन का समर्थन प्राप्त था. जामकर्ताओं ने आवाजाही के सभी मार्गो को जाम कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम कर रहे लोगों का मांग था की पंद्रह दिन के अंदर उक्त सड़क को मोटरेबुल कर दिया जाय साथ ही जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाय. करीब 3 घंटे से अधिक तक सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंहुचे बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुभाष कुमार मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने जाम को खत्म कराने की अपील की लेकिन ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों को धरनास्थल पर आने की मांग पर डंटे रहे.
जिसके बाद सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह व बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष हरेराम साह दल बल के साथ मौके पर पंहुच कर मांग के अनुसार अगले पंद्रह दिनों के अंदर पाली चौक से पाली गोठ की जर्जर पथ को मोटरेबुल बनाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम को खत्म करा दिया गया. मौके पर पाली पंचायत के सरपंच नवोनारायण झा, बीजेपी नेता रत्नेश्वर मिश्रा, समाजसेवी रौशन मिश्रा, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विकिस कृष्णा, राजीव यादव, पल्लव मिश्रा, मुरारी झा, प्रो. मदन लाल कर्ण, मो. मुन्ना सहित कई लोग मौजूद थे.
0 Comments