बेनीपट्टी थाना के अनुमंडल रोड में रविवार को बेनीपट्टी-पुपरी एसएच 52 पर दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक युअक की पहचान गंगुली गांव के मो. जमसेद 27 वर्ष के रूप में की गई है. वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मो. शहजाद को सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गंगुली गांव के मो. जमशेद और मो. शहजाद बाइक पर सवार होकर बेनीपट्टी की ओर आ रहे थे. वहीं बेनीपट्टी की तरफ से बरहा गांव के शत्रुघ्न यादव बाइक से बलहा गांव जा रहा था. अनुमंडल कार्यालय कृषि फार्म के समीप सड़क पर आमने सामने दोनों बाइकों की टक्कर हो गई.
जिसमें मो. जमशेद की मौत हो गई वहीं बाइक के पीछे बैठा मो. शहजाद जख्मी हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही दूसरे बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक टकराने की आवाज बहुत दूर तक गई. वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गये.
0 Comments