भारी मात्रा में शराब को जेसीबी की मदद से किया गया नष्ट


जिले के हरलाखी थाना में जब्त 500 लीटर देसी शराब व विदेशी शराब को दंडाधिकारी के आदेश पर हरलाखी थाना परिसर में जेसीबी चलाकर नष्ट किया गया. करीब 500 लीटर शराब 20 कांडों में  विभिन्न जगहों से हरलाखी पुलिस ने जब्त किया था. जिसे नष्ट करने में कई घंटो का समय लगा. जिला के द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट हरलाखी बीडीओ मार्कण्डेय राय के नेतृत्व में शराब विनिष्टिकरण की कारवाई की गई. इस मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार उत्पाद एसआई मनीष कुमार सक्सेना, सहित कई अधिकारी मौजूद थे. जेसीबी से शराब के टूटे हुए सभी बोतल को जमींदोज कर दिया गया.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


वही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब के साथ जब्त गाड़ियों की नीलामी की प्रकिया के लिए भी प्रतिवेदन भेजा गया है. जल्द ही इस दिशा में पहल की जायेगी.

Post a Comment

0 Comments