मधुबनी जिले में एक और बेटी को दहेज लोभियों ने बलि चढ़ा दी है. दहेज कि खातिर ससुरालवालों ने मिट्टी तेल छिड़ककर अपनी बहू कि हत्या कर दी है. मामला राजनगर थाना क्षेत्र के बेलबार गाँव कि है जहां देर शाम एक विवाहिता को मिट्टी तेल छिड़ककर ससुरालवालों ने हत्या कर दी. मुकेश कुमार साव ने बड़े ही धूम धाम से अपनी बहन का विवाह पिछले साल विवाह कराया था. उसने लड़केवालों को मांग के अनुसार दो लाख पचास हजार रुपये भी दिये थे लेकिन लड़के वालों के तरफ़ से पचास हजार रुपये कि और मांग कि गयी थी, जिसे वह बाद मे देने कि बात कहा लेकिन किसी कारण वस अभी तक वह दे नही पाया था और इसी बात को लेकर ससुरालवाले विवाहिता को बार बार प्रताड़ित करते थे. और पिछली रात भी इसी बात को लेकर ससुरालवालों के साथ विवाहिता का तकरार हो रहा था और क्रोध मे आकर ससुरालवालों ने विवाहिता कि हत्या कर दिया.
फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
0 Comments