विनोद नारायण झा के मंत्री बनने पर बधाई देने वालों का लगा तांता


बिहार में बनी एनडीए की नई सरकार में पीएचईडी मंत्री बनाये जाने पर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद विनोद नारायण झा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. विनोद नारायण झा 43 वर्षों के राजनीतिक सफर तय करने के बाद पहली बार मंत्री बने हैं. मूल रूप से मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड के घंघौर के रहने वाले श्री झा के मंत्री बनने के बाद जिले के लोगों में काफी ख़ुशी देखी जा रही है. मंत्री श्री झा के गांव घंघौर में सोमवार को मिठाई बांटकर ग्रामीणों ने जश्न मनाया वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, दी-रोहिका सेंट्रल कॉपरेटीव के चेयरमैन नवेन्दु झा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के गजेन्द्र झा, रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के सचिव डॉ. इंद्रमोहन झा, लोजपा जिला उपाध्यक्ष विष्णुदेव भंडारी, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष भोगेन्द्र ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि राम बहादुर ठाकुर, जदयू नेता नीरज झा, गुलाब साह, बीजेपी नेता रंधीर ठाकुर, प्रफुल्ल ठाकुर, श्याम शुक्ला, रंधीर खन्ना सहित जिले के कई नेताओं ने विनोद नारायण झा व कपिल देव कामत को मंत्री बनने पर बधाई दिया है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


आपको बता दें की 1974 के छात्र आंदोलन से राजनीतिक जीवन की पहली शुरुआत करने वाले विनोद नारायण झा वर्तमान में भाजपा के विधान पार्षद हैं. लेकिन इनकी राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से रही है. भाजपा के टिकट पर दो बार विधायक भी निर्वाचित हो चुके हैं. नवंबर 2005 में पहली बार श्री झा पंडौल विधान सभा से तो नवंबर 2010 में दूसरी बार बेनीपट्टी विधान सभा से विधायक चुने गए थे. वहीं 2015 के विधान सभा चुनाव में इन्हें बतौर भाजपा उम्मीदवार बेनीपट्टी विधान सभा क्षेत्र से पराजय का भी सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ माह के अंतराल पर झा राज्यसभा कोटे से विधान पार्षद बनें. 

Post a Comment

0 Comments