मधुबनी पुलिस ने दो दिनो मे दो क्राइम करने वाले नवोदित गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने मे सफलता पाया है. मामला खजौली थाना क्षेत्र एकडारा पुल का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आठ दस मोटरसाइकल सवार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये इकठ्ठे हुए है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए खजौली थाना प्रभारी दल बल के साथ वहाँ पहुँचे पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे. अपराधियों के हाथ मे पिस्टल था जिसे वे लहराते हुए भाग रहे थे. पुलिस ने पाँच आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने मे सफलता पाया एवं उनके निशानदेही के आधार पर अपराधियों के एक साथी को गिरफ्तार करने मे पुलिस ने सफलता पाया है. अपराधियों के पास से तीन मोटरसाइकल एक लोडेड कट्टा तीन मोबाइल बरामद हुआ है.
ये सभी अपराधी हाल के दिनो मे खजौली स्वर्ण व्यवसायी से बाइक एवं स्वर्ण आभूषण लूटकर भागा था जिसके बावत खजौली थाना कांड संख्या 79/17दर्ज है. मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की ये अभी नया नया गैंग बना है जो लगातार क्राइम के माध्यम से पैसा इकठ्ठा करना चाहते थे. गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार हो चुके है जबकी तीन अपराधी फरार है.
0 Comments