Posts

Showing posts from September, 2018

चोरनी ने बच्चे को आठ हजार में बेच दिया,पुलिस दो वर्ष तक लगातार तालास करती रही आखिर गुनहगार को धर दबोचा, पूरा गैंग गिरफ्तार

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नर्सिंग होम से चुराया हुआ बच्चा को आठ हजार मे चोरनी ने बेच दिया लेकिन मधुबनी  पुलिस ने दो शाल बाद मामले को सुलझाया लिया है और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है ! पुलिस ने  मामले मे संलिप्त  बच्चा चुराने वाली चोर बेचने वाली महिला एवं ख़रीदार दम्पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया  है ! मामला झनझाड़पुर आर एस ओ पी का है जहा एक निजी नर्सिंग होम से करीब दो वर्ष पूर्व एक बच्चा चोरी हो गया था ,और यह घटना सीसीटीवी मैं कैद था ! पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे का तालास कर रही थी आखिकार दो वर्ष बाद पुलिस के हाथ कामयाबी लगी और बच्चे के असली माँ बाप तक यह  बच्चा पहुंच पायेगा  ! दरअसल   राजनगर थाना क्षेत्र  का  एक दम्पति झंझारपुर के  एक निजी नर्सिंग होम में  इलाज कराने पहुंचा था जहा यह चोरनी पहले से ही घात लगाए बैठी थी और बच्चे को अपने गोदी में खिलाते खिलाते ले उड़ी ! जिसके बाद पडित माँ बाप ने झंझारपुर आरएस ओ पी  थाना में मामला दर्ज कराया !  पीड़ित दंपति ने पुलिस को बताया था कि अस्पताल में एक महिला उनके 6 महीने के बेटे को गोद में लेकर खेल रही थी और मौक

bachha chor giroh

Image

दबंग विधायक की करतूत अपने ही राष्ट्रीय नेता का माइक छीना

Image

राजद के दबंग विधायक की दबंगई आयी सामने अपने ही पार्टी के राष्ट्रीय नेता का माइक छीना मंच पर किया जलील, वीडियो हुआ वाइरल

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  पिछले 03 सितम्बर को  कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बासोपट्टी प्रखंड के घोरबंकी गांव के मुसहरी टोल में मेला के उद्धाटन के दौरान राजद के खजौली विधायक सीताराम यादव की दबंगई सामने आयी है  ! विधायक ने  खुद के ही पार्टी के राष्ट्रीय नेता का माइक छीन लिया साथ ही मंच पर अभद्र अभद्र भाषाओं का भी प्रयोग किया सूत्रों की माने तो  इस कार्यक्रम में विधायक महोदय बिन बुलाये बरात बनकर पहुंचे थे और अपना धौंस जमाने लगे  ! दरअसल महादलित बस्ती के लोगो ने राजद के चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एपी सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था ! कार्यक्रम के उदघाटन के बाद सम्बोधन का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान स्थानीय विधायक सीताराम यादव भी वहा पहुंच गए ! मुख्य अतिथि लोगो को सम्बोधित कर रहे थे इसी दौरान स्थानीय विधायक को अपने बिच पाकर उन्होंने विधायक से उस महादलित बस्ती में एक सड़क बनाने का  आग्रह बैठे  ! विधायक को यह आग्रह नागवार गुजरा और बोलने के क्रम में ही माइक छीनने लगे जिसके बाद मजबूरन मुख्य अतिथि महोदय ने बगल में बैठे जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कपलेश्वर पाण्डेय को माइक थमा दि