Posts

Showing posts from December, 2019

ब्रजकिशोर के नेतृत्व में जाप ने किया प्रदर्शन ध्रुब नयारण एवं भूषण सिंह के नेतृत्व में जिले में दिखा बंद का मिला जुला असर

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  बंद के समर्थन मेँ सैकड़ो जाप एवं वामपंथी कार्यकर्ताओं ने किया सड़क एवं रेलवे ट्रेक जाम जमकर किया केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेवाजी ! आज एनआरसी के विरोध में बामपंथी एवं जाप के सैकड़ो कार्यकर्ताओ का हुजूम सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेवाजी किया ! कड़ी ठंड के बावजूद कार्यकर्ता आज सड़क पर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किये एवं साथ ही एनआरसी वापस लो के नारे लगाते दिखे ! बंद का जिले में मिला जुला असर देखने को मिला ! आज अधिकतर निजी स्कूल स्वतः बंद कर दिए गए थे ! ब्रजकिशोर यादव के नेतृत्व में मधुबनी के सड़को पर जाप कार्यकर्ता नजर आये और आगजनी कर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर हमला बोला, वही ध्रुब नारायण कर्ण एवं अनिल सिंह के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओ ने ट्रेन रोकी साथ ही जयनगर में भूषण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो बंद समर्थको का हुजूम सड़को पर नजर आये !

भविष्य में जल संकट नहीं आये इसलिए आज जल संरक्षण की जरुरत है

Image
न्यूज़ डेस्क पटना एक तरफ एनआरसी और सीएए का आंदोलन का जोड़ है वही मधुबनी के कुछ युवा इन आंदोलन से पड़े जल संरक्षण के लिए पैदल मार्च कर रहे है ! युवाओं का सोच भविष्य में मौलिक तकलीफ को काम करना है क्योकि मधुबनी जैसे शहरों का भी जलस्तर काफी निचे चला गया है और गर्मी के दिनों में 70 से 80 प्रतिशत तक शहरी चापाकल सुख जाते है ! भविष्य में इस मौलिक समस्या को कम करने के लिए आज जल संरक्षण जरुरी है और इसी गंभीर मुद्दे को लेकर पैदल मार्च निकाला गया ! हालांकि यह मार्च अखबार की सुर्खिया तो नहीं बटोर पाता है परन्तु बाबजूद इन युवाओं के हौसले आज सड़को पर दिखाई दिया ! इस मार्च में सम्मलित शिक्षाविद अनु झा ने बताया मिथिला को नदियों और तालाबों का क्षेत्र कहा जाता है बाबजूद मिथिला में भी देश के अन्य क्षेत्रों की तरह गर्मियों में भारी जलसंकट की स्थिति उत्त्पन्न हो गयी है ! इस मार्च में आई आई टी एस के छात्रों के अलावा, पोलस्टार स्कूल के छात्र, मुकुंद आर्ट्स क्लासेज के छात्र, स्टेप टू सक्सेस क्लासेज के छात्र ,मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के सेनानी, प्रोफेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रणधीर झा, उपाध्यक्ष कैलाश भारद्

जनवितरण प्रणाली के विक्रेता का मांग नहीं माना गया तो एक जनवरी से जिले के सभी विक्रेता जाएंगे आंदोलन पर

Image
न्यूज़ डेस्क पटना   जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के बैनर तले जिला के सैकड़ो बिक्रेता ने अपने आठ सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया ! इस मौके पर उपस्थित जनवितरण बिक्रेता ने बताया की सरकार आज कई तरह का बदलाव कर रही है परन्तु साथ ही जान वितरण प्रणाली के विक्रेता का शोषण भी कर रही है ! उंहोने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है की विक्रेता को कम से कम 30000 रूपये मासिक मानदेय तय किया जाय ! कंट्रोल एक्ट 2011 एवं 2016 को निरस्त किया जाय ! कंट्रोल एक्ट 2001 के अनुसार अनुकम्पा का लाभ दिया जाय ! राजपत्रित कर्मचारियों के अनुसार साप्ताहिक छुट्टी दिया जाय ! 2001 के भाँती दूकान निलंबन की प्रक्रिया अपनायी जाय ! किरोसिन में तीन रुपया प्रति लीटर कमीशन दिया जाय ! अन्य कर्मियों के तरह विक्रेता का विमा कराया जाय एवं साथ ही राज्य एवं जिला स्तर पर सतर्कता कमिटी में विक्रेता के प्रतिनिधि को सम्मलित किया जाय ! यदि इन मांगो को नहीं माना गया तो एक जनवरी से वितरण को ठप्प करते हुए राजयव्यापी आंदोलन किया जाएगा ! कार्यक्रम में प्रभुनाथ सिंह ,गंगा प्रसाद गुप्ता ,रमानाथ मिश्रा ,अशोक कुमारसमेत सैकड़ो विक्रेता सम्मलित हुए