ब्रजकिशोर के नेतृत्व में जाप ने किया प्रदर्शन ध्रुब नयारण एवं भूषण सिंह के नेतृत्व में जिले में दिखा बंद का मिला जुला असर



न्यूज़ डेस्क पटना 
बंद के समर्थन मेँ सैकड़ो जाप एवं वामपंथी कार्यकर्ताओं ने किया सड़क एवं रेलवे ट्रेक जाम जमकर किया केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेवाजी ! आज एनआरसी के विरोध में बामपंथी एवं जाप के सैकड़ो कार्यकर्ताओ का हुजूम सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेवाजी किया ! कड़ी ठंड के बावजूद कार्यकर्ता आज सड़क पर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किये एवं साथ ही एनआरसी वापस लो के नारे लगाते दिखे ! बंद का जिले में मिला जुला असर देखने को मिला ! आज अधिकतर निजी स्कूल स्वतः बंद कर दिए गए थे ! ब्रजकिशोर यादव के नेतृत्व में मधुबनी के सड़को पर जाप कार्यकर्ता नजर आये और आगजनी कर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर हमला बोला, वही ध्रुब नारायण कर्ण एवं अनिल सिंह के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओ ने ट्रेन रोकी साथ ही जयनगर में भूषण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो बंद समर्थको का हुजूम सड़को पर नजर आये !

Post a Comment

0 Comments