राजद के दबंग विधायक की दबंगई आयी सामने अपने ही पार्टी के राष्ट्रीय नेता का माइक छीना मंच पर किया जलील, वीडियो हुआ वाइरल

न्यूज़ डेस्क पटना 
पिछले 03 सितम्बर को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बासोपट्टी प्रखंड के घोरबंकी गांव के मुसहरी टोल में मेला के उद्धाटन के दौरान राजद के खजौली विधायक सीताराम यादव की दबंगई सामने आयी है ! विधायक ने खुद के ही पार्टी के राष्ट्रीय नेता का माइक छीन लिया साथ ही मंच पर अभद्र अभद्र भाषाओं का भी प्रयोग किया सूत्रों की माने तो इस कार्यक्रम में विधायक महोदय बिन बुलाये बरात बनकर पहुंचे थे और अपना धौंस जमाने लगे ! दरअसल महादलित बस्ती के लोगो ने राजद के चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एपी सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था ! कार्यक्रम के उदघाटन के बाद सम्बोधन का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान स्थानीय विधायक सीताराम यादव भी वहा पहुंच गए ! मुख्य अतिथि लोगो को सम्बोधित कर रहे थे इसी दौरान स्थानीय विधायक को अपने बिच पाकर उन्होंने विधायक से उस महादलित बस्ती में एक सड़क बनाने का आग्रह बैठे ! विधायक को यह आग्रह नागवार गुजरा और बोलने के क्रम में ही माइक छीनने लगे जिसके बाद मजबूरन मुख्य अतिथि महोदय ने बगल में बैठे जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कपलेश्वर पाण्डेय को माइक थमा दिया ! विधायक जी इसके बाद भी नहीं रुके और मंच पर ही डॉ ए० पी० सिंह को खड़ी खोटी सूनाने लगे और वे काफी समय तक अभद्र अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते रहे ! इस दौरान मंच के बगल में खड़े किसी युवक ने वीडियो बना कर वाइरल कर दिया ! यह वीडियो देखते ही देखते काफी वाइरल हो गया है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक