बेल पर बाहर निकलते ही अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा घोघाडीहा थाना क्षेत्र


इस घटना से थाना क्षेत्र के लोगों और दुकानदारों में है दहशत का माहौल।
अपराधियों के निशाने पर हमेशा ही रहता है फुलपरास अनुमंडल।
फुलपरास- घोघरडीहा थाना क्षेत्र के तिलाठ गांव वार्ड -11 में गुरुवार देर रात तकरीबन 9:30 बजे के आसपास एक पल्सर बाइक 220cc पर हथियार से लैस तीन अपराधी हार्डवेयर की दुकान पर पहुंचा और दुकानदार उमेश प्रसाद साह (45) वर्ष लगभग को पैसे निकालने के लिए कहा जिसे लेकर दोनों के बीच झरप होने लगा जिसे देखकर दुकानदार का भतीजा रमेश प्रसाद साह (35) वर्ष बगल के दुकान पर बैठा था पहुंचा इतने में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी सुरु कर दिया गोली दोनों चाचा भतीजा को लगी गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गया लोगों को आता देख अपराधी बाइक छोर कर खेतों में भागने लगे भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। दो अपराधी भागने में सफल रहे। घायल दोनों हार्डवेयर दुकानदार को लोगों ने आनन फानन फुलपरास अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर दलबल के  साथ पहुंचे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने आए अपराधियों का बाइक और मृत अपराधी की शव को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि इसबीच थानाध्यक्ष को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। थाना प्रभारी के द्वारा घटना की सूचना पाकर एसपी मधुबनी दीपक बरनवाल भी पहुंचे और जल्द ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी कर लेने का दावा करते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया। मृत अपराधी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया। घटनास्थल से पुलिस को कुछ रुपये और 4 गोली का खोखा बरामद हुआ। पुलिस अभी मृत अपराधी सहित लूट की घटना को अंजाम देने आए अपराधियों की पहचान बताने से फिलहाल परहेज कर रही है। घायल  दुकानदार का भतीजा परमेश्वर प्रसाद साह जो कि घटना का चश्मदीद भी है के बयान पर एफआईआर दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृत अपराधी का शव लेने के लिए किसी ने क्लेम नहीं किया है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मृत अपराधी लौकही थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

Post a Comment

0 Comments