निजी स्कूल का खौफनाक चेहरा


एक निजी स्कूल का अमानवीय चेहरा सामने आया है ! मामला नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक पर अवस्थित रोज पब्लिक स्कूल का है ! दरअसल इस स्कूल के एक शिक्षक ने सातवीं में पढ़ने वाले एक छात्र का बेहरहमी से पिटाई कर दिया है !छात्र को थप्पड़ो और स्टिक से इतना पिटा गया है की बच्चे का गाल में सूजन आ गया है साथ ही गले पर खून भी जम गया है ! अभिभावक ने स्कूल में शिकायत भी किया लेकिन स्कूल प्रशासन ने बात को अनसुना कर दिया ! छात्र का गलती बस इतना था की वह दो छात्रों का लड़ाई देख रहा था और किसी छात्र ने उलटा उसी छात्र का नाम शिक्षक को बताकर कहा की यही छात्र लड़ रहा था और बस मामले की सत्यता का जांच किये बगैर पीटने लगे ! हलाकि हमने स्कूल के संचालक से मोबाइल पर बात किया तो उन्होंने बताया मामला शॉट आउट हो गया है अब खबर को ना चलाये !

Post a Comment

0 Comments