दुर्घटना में शराब तस्कर का मौत

एक शराब तस्कर का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत का मामला प्रकाश में आया है ! मामला अंधराठारी थाना क्षेत्र दुधैल डाला के पास का है ! सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार युवक नेपाल से शराब की तस्करी कर लौट रहा था जिसका किसी अज्ञात बाहन के ठोकर मौत हो गया है ! मृत युवक के शव के पास एक बोरी में रखा हुआ सैकड़ो बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ है ! पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है एवं शव को अपने कब्ज़ा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है ! स्थानीय युवक ने बताया सड़क बिलकुल टूटा हुआ है और यहाँ हर रोज कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है ! वही घटनास्थल पर पहुंचे asi ने बताया की हमें सुचना मिली की एक दुर्घटना हुई है जब हम यहाँ पहुंचे तो बाइक सवार का मौत हो चुका था !

Post a Comment

0 Comments