Posts

Showing posts from August, 2018

बेल पर बाहर निकलते ही अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा घोघाडीहा थाना क्षेत्र

Image
इस घटना से थाना क्षेत्र के लोगों और दुकानदारों में है दहशत का माहौल। अपराधियों के निशाने पर हमेशा ही रहता है फुलपरास अनुमंडल। फुलपरास- घोघरडीहा थाना क्षेत्र के तिलाठ गांव वार्ड -11 में गुरुवार देर रात तकरीबन 9:30 बजे के आसपास एक पल्सर बाइक 220cc पर हथियार से लैस तीन अपराधी हार्डवेयर की दुकान पर पहुंचा और दुकानदार उमेश प्रसाद साह (45) वर्ष लगभग को पैसे निकालने के लिए कहा जिसे लेकर दोनों के बीच झरप होने लगा जिसे देखकर दुकानदार का भतीजा रमेश प्रसाद साह (35) वर्ष बगल के दुकान पर बैठा था पहुंचा इतने में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी सुरु कर दिया गोली दोनों चाचा भतीजा को लगी गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गया लोगों को आता देख अपराधी बाइक छोर कर खेतों में भागने लगे भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। दो अपराधी भागने में सफल रहे। घायल दोनों हार्डवेयर दुकानदार को लोगों ने आनन फानन फुलपरास अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्

संतोष झा का आपराधिक इतिहास, कैसे बना गुनाह की दुनियाँ का सबसे बड़ा खिलाड़ी

Image
संतोष झा हत्याकांड :शातिर अपराधी संतोष झा शिवहर जिले के पुरनहिया थानाक्षेत्र का रहने वाला था। मंगलवार को कोर्ट में पेशी के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पुलिस और प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। लेवी वसूलने वाला सबसे बड़ा गैंगस्टर था संतोष  संतोष झा का गिरोह मिथिलांचल का सबसे बड़ा लेवी वसूलने वाला गिरोह था। इसका कारोबार बिहार सहित दूसरे राज्यों और नेपाल तक फैला हुआ था। संतोष झा का परिवार असम में रहता है। इसने बिहार लिबरेशन आर्मी नाम का संगठन बना रखा था। संतोष झा पहले नक्सली था, बाद में धीरे-धीरे उसने अपने गिरोह का विस्तार किया और उत्तर बिहार का गैंगस्टर बन बैठा। उसने सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, दरभंगा आदि जिलों में उसने अपना जाल फैला रखा था और जेल के भीतर से ही अपना गैंग चलाता था। उसे देखकर कोई भी नहीं कह सकता था कि वो एक गैंगस्टर है। तीन बार हुआ था गिरफ्तार संतोष झा बीते 16 साल से बिहार में अपराध की दुनिया में सक्रिय था। 2002 में अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला संतोष झा तीन बार गिरफ्तार हो चुका था। दरभंगा में दो

मधुबनी मंडल कारा से 33 मोबाइल सहित गांजा खैनी सिगरेट बरामद, पुलिस का हुआ बड़ा सर्च ऑपरेशन

Image
न्यूज़ डेस्क,पटना  ये जो आप किराने का सामान  सेवई चीनी चायपत्ती बगैरह  देख रहे है ये बिकने के लिए नहीं है, और ये जो गांजा सिगरेट बीड़ी देख रहे है ना ये भी बिकने के लिए नहीं लाया गया है ! टेबल पर सजा कर रखे हुए  तीन दर्जन मोबाइल चार्जर को देखकर आपको लग रहा होगा की यह किसी मोबाइल दूकान में लगाया गया डिस्प्ले है लेकिन आप गलत है ! ये सारा सामान मधुबनी जेल से बरामद हुआ है ! दरअसल  11 अगस्त को राज्य व्यापी जेल सर्च अभियान चलाया गया जिसमे मधुबनी मंडल कारा से 33 मोबाइल 18 पीस चार्जर  24 बीड़ी का बण्डल खैनी पुड़िया एक सौ पीस सिगरेट का पैकेट 35 पैकेट  जर्दा का डिब्बा मोदक भांग 35 पीस चायपत्ती चीनी मसाला सेबई चना दाल जीरा धनिया पाउडर  अजवाइन हल्दी मिर्ची तेल नमक चावल दाल आटा मंगरैल लहसुन प्याज गुलाबजल चमच्च गुटका का  250 पैकेट सहित  कैंची चाक़ू छेनी सरौता और नगद 3043 रुपया सहित  और भी कई  अन्य आपत्तिजनक समान बरामद किया गया  है ! इसके साथ ही झंझारपुर जेल में भी गांजा भांग बीड़ी सिगरेट सहित चाक़ू छू रा कैंची सहित अन्य कई अप्पतिजनक सामान  बरामद किया गया है  ! करीब दो घंटे तक चले इस छापामारी अभियान मे

लुटेरी दुल्हन की तर्ज पर बना लुटेरा नशाखुरानी गैंग,मधुबनी,दरभंगा,समस्तीपुर,सीतामढ़ी जिलों को बनाता था निशाना

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  लुटेरी दुल्हन फिल्म तो आपको याद होगा ना जिसमे एक पूरा गैंग रहता है एक दुल्हन शादी करती है फिर शादी की रात को दूल्हे एवं उसके परिवार को नशा की दवाई खिला कर गैंग के सदस्य घर का सारा सामान लेकर चम्पत हो जाता है ! ठीक इसी तर्ज पर सुपौल में एक गैंग चलता था दोनों में बस फर्क इतना था की ये शादी करने के वजाय ट्रैन से उतरते थे कोई नयी गाडी किराया पर करते थे फिर रास्ते में ड्राइवर को नशा की दवाई कोल्डड्रिंक में मिला देते थे और गाडी लेकर फुर्र हो जाते थे ! लेकिन पुलिस के सतर्कता से पूरा गैंग का पर्दाफास हो गया और गैंग के पांच सदस्य सलाखों के पीछे धकेल दिए गए है ! मामला भैरव स्थान थाना क्षेत्र का है जहा दिवा गस्ती के दौरान पुलिस ने देखा की एक बोलेरो का ड्राइवर नशे में लड़खड़ा रहा है और गाड़ी में सवार लोगो लोगों की स्थिति संदेहास्पद है ! जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो सारा राज खुल गया !   दरअसल  इस गैंग का संचालक  सुपौल के बलुआ थाना के अख्तर मोo अंसारी था, जिसके गैंग में मोहम्द अंसारी के अलावे कीसनुपुर थाना के गौरव झा, भपटियाही के रूपेश ठाकुर

jail raid

Image

LUTERA GAING

Image

सीजेरियन डिलेवरी मे मौत के बाद बबाल, आक्रोशित लोगों ने वाहन मे आग लगाया दवाई और लॅपटॉप लूटे

Image
न्यूज़ डेस्क,पटना  डिलेवरी के बाद हुए मौत के बाद परिजनों ने जमकर बबाल काटा बिच बचाव करने गयी पुलिस पर पथराव किया, दवाई कंप्यूटर,लेपटॉप लुटे साथ ही अस्पताल प्रबंधक के बाहन को आग के हवाले कर दिया गया है ! मामला पंडौल थाना क्षेत्र का है जहा एक निजी नर्सिंग होम में देर रात एक महिला का सिजेरियन ऑपरेशन कर डिलेवरी हुआ था जिसके बाद अचानक महिला की स्थिति बिगड़ गयी और डॉक्टरों ने उसे दरभंगा रेफर कर दिया लेकिन वहा भी महिला को बचाया नहीं जा सका  महिला का मौत हो गया ! जिसके बाद परिजन वापस पंडौल आये और अस्पताल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे एवं सड़क जाम कर दिया ! पहली बार मामले को सांत करने के लिए मधुबनी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे तो मामला शांत हो गया लेकिन जैसे ही पदाधिकारी वहा से हटे तो स्थानीय पब्लिक एक बार फिर उग्र हो गए और हंगामा करने लगे ! देखते ही देखते भीड़ इतनी उग्र हो गयी की अस्पताल परिसर में खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया गया और फिर उग्र भीड़ ने वहा रखी दवाइयां लेपटॉप कंप्यूटर बेड लूट लिए ! बाकी के बचे हुए सामान फ्रिज बेड सीट वगैरह को आग के हवाले कर दिया गया !

बालिका गृह मामले में पटना से पहुंची काउंसलर की टीम, मीडियाकर्मी के कैमरा से डिलीट कराया टीम का फोटो

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  मधुबनी बालिका गृह में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब पदाधिकारियों के गाडी का काफिला गेट पर आकर रुका ! दरअसल मधुबनी में आज बालिका गृह की जांच एवं काउंसलिंग के लिए पटना से समाज कल्याण विभाग बिहार पटना की टीम पहुंची थी ! टीम में महिला काउंसलर के अलावा डॉक्टर भी मौजूद थे ! इस दौरान मधुबनी जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल भी मौजूद थे ! काउंसलर के द्धारा मीडिया कर्मी को फोटो लेने से मनाही किया जा रहा था और कई पत्रकारों को कैमरा से फोटो डिलीट करवा दिया गया ! जानकारी के अनुसार डॉक्टरों के द्धारा बच्चियों के रख रखाव एवं स्वक्षता की जांच की जानी है जबकि काउंसलर के द्धारा बच्चियों को कई विषयों पर समझाने की बात कही जा रही है ! हालांकि इस दौरान मधुबनी के जिला पदाधिकारी से जब यह पूछा गया की संस्था से लगातार बच्ची गायब हुई है साथ ही एक वर्ष के दौरान दो बच्चों का मौत भी हो गया है ! इस लापरवाही मामले में अभी तक क्या जांच हुई है तो उन्होंने उसे टालते हुए कहा मामले में अभी जांच चल रही है ! संस्था के अनियमितता के संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया यह चयन

नवालिक से दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया त्वरित कारवाई

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  सरकार कानून चाहे कितना भी सख्त क्यों ना बना ले ना तो रेप बंद हो रहा है और ना ही रेपिस्ट की संख्या घट रही है कल रात एक बार फिर एक रेपिस्ट को गिरफ्तार किया गया है ! मामला बाबूबरही थाना क्षेत्र का है जहा एक बारह वर्षीय नवालिक बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है ! मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि एक आरोपी फरार है ! दरअसल लड़की अपने खेत की तरफ जा रही थी इसी दौरान गांव के दो लड़को ने उसे पकड़ लिया और एक लड़के ने उस लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया इसी बिच लड़की के द्वारा सोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दुसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा ! ग्रामीणों के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दिया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ! हालांकि आरोपी भी नवालिक है !  पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की मामले की जल्द से जल्द सुनवाई के लिए हमलोग कोसिस करेंगे !

बालिका गृह की वार्डेन गिरफ्तार, दीवाल कूद कर भागी थी कथित गूंगी लड़की, पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने दिया जानकारी

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  बालिका गृह मामले में  चर्चित कथित गूंगी लड़की मामले में संस्था की वार्डेन को गिरफ्तार किया गया है ! यह वार्डेन बच्ची के लापता होने के बाद से फरार चल रही थी !  दरअसल मुजफ्फरपुर से मधुबनी लायी गयी बच्चियों में  कथित मुख्य गवाह मधुबनी से अचानक लापता हो गयी जिसके बाद उसके गुमसुदगी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे ! इसी बिच  तक़रीबन डेढ़ महीने से फरार चल रही  उस वक्त ड्यूटी पर तैनात वार्डेन शोभा देवी  को सकरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की वार्डेन ने अपना गुनाह कबुल कर लिया है !शोभा देवी ने पुलिस को बतायी  उस रात वह बिना ताला  लगाए सो गयी थी इसी दौरान कथित गूंगी  लड़की दीवाल कूद कर भाग गयी ! जिसके बाद वह  घबराहट के कारण पुलिस के सामने गलत बयान दर्ज करा दी  और डर कर भाग गयी ! पुलिस अधीक्षक ने बताया की cctv से भी यह साफ़ है की लड़की खुद से भागी है और वह भागते हुए स्पस्ट रूप से दिखाई दे रही है ! सारे तथ्यों को मिलाकर देखने पर मामला सत्य प्रतीत होता है !

BALIKA GRIH KI WARDEN GIRAFTAAR

Image

RAPE SP KA BAYAN

Image

पेशी के दौरान आक्रोशित लोगों ने ब्रजेश ठाकुर के चेहरे पर कालिख पोता

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले आज ब्रजेश ठाकुर का पेशी होना था पेशी हुआ भी लेकिन कालिख से स्वागत होने के बाद . दरअसल ब्रजेश ठाकुर के पेशी के दौरान काफी भीड़ पहुँची थी यह भीड़ काफी आक्रोशित भी थी और इसी दौरान आक्रोशित भीड़ मे से एक सदस्य ने ब्रजेश ठाकुर के चेहरे पर कालिख पोत दिया .हालांकि बाद मे पुलिस ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया और कोर्ट मे पेश किया . सूत्रों की माने तो ब्रजेश ठाकुर ने दावा किया है की वह कॉंग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ना चाहता था इसी कारन से उन्हें फंसाया गया है . कोर्ट मे मौजूद जाप कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया और ब्रजेश ठाकुर के विरोध मे जमकर नारे लगाये .

दिनभर रहा बस का हड़ताल सड़क पर नहीं हुआ बसों का परिचालन, ड्राइवरों ने सरकार से रखी मांगे

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  मधेपुर- न्यू बस स्टैंड स्थित बस , ट्रक, ट्रेकर और मैक्सी ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को सुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वाहनों का परिचालन ठप रहा। बस चालकों ने सड़क पर उतरकर अपने 18 सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। स्थानीय न्यू बस स्टैण्ड में लगभग एक घंटे तक चालकों ने सड़क जाम रखा। बस चालक ललित यादव ने बताया कि पथ परिवहन संसोधन सुरक्षा विधेयक 2017 के विरोध में बसों का परिचालन बाधित कर चक्का जाम किया गया है। आंदोलनकारी बस चालक विधेयक को वापस लेने सहित पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने, ट्रांसपोर्ट रजिस्ट्रेशन, रोड परमिट निर्गत करने में पारदर्शिता लाने, पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ रही कीमतों पर लगाम लगाने, वाहनों के इंश्योरेंस प्रीमीयम को कम करने सहित अन्य मांगें कर रहे थे। बस परिचालन बाधित रहने से आम यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। गौरतलब है कि मधेपुर से लगभग चार दर्जन बसें दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा सहित अन्य जगहों को जाती है। प्रदर्शनकारियों में नरेश सहनी, अरविन्द पांडेय, द

जदयू विधायक ने सड़क नहीं बनाया तो विधायक पति पूर्व विधायक को एक किलोमीटर तक कीचड़ में घुमाया, इस दौरान लोग सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे !

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  मधेपुर-सड़क नहीं बनाना पूर्व विधायक एवं वर्तमान जदयू विधायक गुलजार देवी के पति देवनाथ यादव को पड़ा मंहगा लोगो ने कीचड़ में एक किलोमीटर तक पैदल घुमाया ! दरअसल मधेपुर के स्थानीय लोग जर्जर सड़क एवं जल जमाव से परेशान हो कर सड़क जाम किये थे, तभी पूर्व विधायक एवं वर्तमान जदयू विधायक गुलजार देवी के पति देवनाथ यादव लोगों के भीड़ में फंस गए जिसके बाद लोगों ने पूर्व विधायक जी को गाँधी चौक से तक़रीबन एक किलोमीटर तक कीचड़ में पैदल घुमाया ! इस दौरान लोगों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए ! पहले तो आक्रोशित लोगों ने गांधी चौक के निकट बाँस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया और फिर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। लोगों की मांग थी की गांधी चौक से बाजार जाने वाली पथ पर जमे जल का जल्द से जल्द निकासी किया जाय साथ ही सड़क का निर्माण किया जाय !  इसी दौरान फुलपरास के पूर्व विधायक देवनाथ यादव अपने साप्ताहिक रूटीन के मुताबिक मंगलवार को मधेपुर आ रहे थे और इसी दौरान गांधी चौक पर किए गए सड़क जाम में फंस गए, लोगों

विधायक जी को सड़क नहीँ बनाना पड़ा महँगा आक्रोशित लोगों ने एक किलोमीटर तक कीचड़ मे घुमाया

Image

bus strike

Image

cwc के पूर्व सदस्य का दावा है लापता बच्ची गूँगी नहीँ है

Image

बालिका गृह से रोने की आती है आवाज स्थानीय लोगों ने आला अधिकारियों से किया शिकायत

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना मधुबनी बालिका गृह मामला मे नया मोड़ सामने आया है दरअसल मुहल्ले के निवासी ने शिकायत किया है की रात होते ही बच्चियों को चिल्लाने की आवाज़ आने लगती है ! देर रात को बड़ी बड़ी गाड़ी बालिका गृह मे प्रवेश करती है और डेढ़ दो घंटे मे वापस लौट जाती है ! बच्चिया खिड़की खोलकर अजीब अजीब हरकत करती है ! लड़कियों को देखकर उन्हें बचाने की अपील करती है ! स्थानीय लोगों लोगों ने इस मामले की शिकायत जिला पदाधिकरी एवं पुलिस अधीक्षक को किया जिसके बाद आनन फानन मे जाँच भी हुआ पर नतीजा सिफर रहा ! दरअसल मधुबनी बालिका गृह के संरक्षण का आरोप जदयू के एक बड़े नेता पर लगते आया है ! हम बता दे की मधुबनी से 2017 से 2018 तक छह बच्ची गायब हो चुकी है इसके अलावा दो बच्ची का मौत भी हो गया लेकिन ताज्जुब की बात है की उन बच्चियों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी किसी पदाधिकारी को नहीं है ! स्थानीय युवा ने बताया की रात होते ही बालिका गृह के अंदर गाडी जाती है और रात में ही निकल जाती है ! वही स्थानीय समाजसेवी हनुमान प्रसाद ने बताया की संस्था को कही अन्यंत्र सिफत कर देना चाहिए ! वही एक आदमी तो कैमरा को दे

मुजफ्फरपुर के बालिका गृह से मधुबनी सिफ्ट हुई और फिर गायब हो गयी,पर वह गूंगी नहीं थी : अमरेश श्रीवास्तव पूर्व सदस्य CWC

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला में एक नया मोड़ सामने आया है ! मामला का उदभेदन cwc के पूर्व सदश्य अमरेस श्रीवास्तव ने किया है ! उन्होंने आज मधुबनी में प्रेस को सम्बोधित करते हुए परिहार सेवा संस्थान पर कई गंभीर आरोप लगाये है ! उन्होंने कहा संस्था सरकार के मापदंडों पर कभी खड़ा नहीँ उतरा है परन्तु उस समय के पदाधिकारी ने रिस्तेदारी की वजह से बालिका गृह के संचालन का जिम्मेवारी परिहार सेवा सस्थान को दिया है ! हम आपको बता दें की परिहार सेवा संस्थान मधुबनी मे बालिका गृह का संचालन करती है जहा कई तरह के अनियमितता का मामला उजागर हुआ है ! साथ ही उन्होने कहा की जो बच्ची संस्थान से गायब हुई है वह गूँगी नहीँ है उसका स्टेटमेंट रजिस्टर पर दर्ज है और वह रजिस्टर की कॉपी मेरे पास है ! बच्ची दूसरी कक्षा तक पढ़ी है उसने खुद से अपने माता पिता का नाम बतायी है ! उन्होंने बताया की इनलोगों ने ब्रजेश ठाकुर को नजायज रूप से सपोर्ट करने के लिए बच्ची को गायब किया है ! रजिस्टर में अंकित शब्दों को देखे तो पता चलता है की बच्ची को बोलने में परेशानी है और वह पिता के पिटाई के