मधुबनी मंडल कारा से 33 मोबाइल सहित गांजा खैनी सिगरेट बरामद, पुलिस का हुआ बड़ा सर्च ऑपरेशन

न्यूज़ डेस्क,पटना 
ये जो आप किराने का सामान सेवई चीनी चायपत्ती बगैरह देख रहे है ये बिकने के लिए नहीं है, और ये जो गांजा सिगरेट बीड़ी देख रहे है ना ये भी बिकने के लिए नहीं लाया गया है ! टेबल पर सजा कर रखे हुए तीन दर्जन मोबाइल चार्जर को देखकर आपको लग रहा होगा की यह किसी मोबाइल दूकान में लगाया गया डिस्प्ले है लेकिन आप गलत है ! ये सारा सामान मधुबनी जेल से बरामद हुआ है ! दरअसल 11 अगस्त को राज्य व्यापी जेल सर्च अभियान चलाया गया जिसमे मधुबनी मंडल कारा से 33 मोबाइल 18 पीस चार्जर 24 बीड़ी का बण्डल खैनी पुड़िया एक सौ पीस सिगरेट का पैकेट 35 पैकेट जर्दा का डिब्बा मोदक भांग 35 पीस चायपत्ती चीनी मसाला सेबई चना दाल जीरा धनिया पाउडर अजवाइन हल्दी मिर्ची तेल नमक चावल दाल आटा मंगरैल लहसुन प्याज गुलाबजल चमच्च गुटका का 250 पैकेट सहित कैंची चाक़ू छेनी सरौता और नगद 3043 रुपया सहित और भी कई अन्य आपत्तिजनक समान बरामद किया गया है ! इसके साथ ही झंझारपुर जेल में भी गांजा भांग बीड़ी सिगरेट सहित चाक़ू छूरा कैंची सहित अन्य कई अप्पतिजनक सामान बरामद किया गया है ! करीब दो घंटे तक चले इस छापामारी अभियान में जिला पुलिस अधीक्षक जिला पदाधिकारी सिविल सर्जन सहित डीएसपी एसडीओ एवं सैकड़ो पुलिस कर्मी सम्मलित थे ! जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया की अभी के किये गए कारवाई की रिपोर्ट जेल आईजी को वे सौंप देंगे जिसके बाद जो भी आदेश आएगा उचित कारवाई की जायेगी !

Post a Comment

0 Comments