न्यूज़ डेस्क पटना
मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला में एक नया मोड़ सामने आया है ! मामला का उदभेदन cwc के पूर्व सदश्य अमरेस श्रीवास्तव ने किया है ! उन्होंने आज मधुबनी में प्रेस को सम्बोधित करते हुए परिहार सेवा संस्थान पर कई गंभीर आरोप लगाये है ! उन्होंने कहा संस्था सरकार के मापदंडों पर कभी खड़ा नहीँ उतरा है परन्तु उस समय के पदाधिकारी ने रिस्तेदारी की वजह से बालिका गृह के संचालन का जिम्मेवारी परिहार सेवा सस्थान को दिया है ! हम आपको बता दें की परिहार सेवा संस्थान मधुबनी मे बालिका गृह का संचालन करती है जहा कई तरह के अनियमितता का मामला उजागर हुआ है ! साथ ही उन्होने कहा की जो बच्ची संस्थान से गायब हुई है वह गूँगी नहीँ है उसका स्टेटमेंट रजिस्टर पर दर्ज है और वह रजिस्टर की कॉपी मेरे पास है ! बच्ची दूसरी कक्षा तक पढ़ी है उसने खुद से अपने माता पिता का नाम बतायी है ! उन्होंने बताया की इनलोगों ने ब्रजेश ठाकुर को नजायज रूप से सपोर्ट करने के लिए बच्ची को गायब किया है ! रजिस्टर में अंकित शब्दों को देखे तो पता चलता है की बच्ची को बोलने में परेशानी है और वह पिता के पिटाई के वजह से घर से भाग गयी थी लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और रिमांड होम के सुपुर्द कर दिया था ! अमरेश श्रीवास्तव ने बताया की बालिका गृह में पुरुष कर्मचारियों को रखना सख्त मनाही है परन्तु वहा सुरु से ही दो पुरुष कर्मचारी कार्यरत रहे है ! संस्था के किसी कर्मचारी का आजतक कोई भी पुलिस भेरिफिकेसन नहीं हुआ है ! उन्होंने कहा हमलोगों ने लिखित रूप से विभाग को कहा था मधुबनी के बालिका गृह को बंद कर दिया जाय क्योकि यहाँ अवांछित कार्य होते है !
0 Comments