नवालिक से दुष्कर्म कर वीडियो किया वाइरल एक गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क,पटना 
नीरज कुमार सिंह,पिंटू 
मधुबनी के दो युवको ने नवालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बनाया और पीड़ित युवती को धमकी दिया की यदि तुमने यह बात किसी को बतायी तो वीडियो वाइरल कर दिया जाएगा और फिर अचानक वीडियो को वाइरल कर दिया गया जिसके बाद नवालिक पीड़ित थाना पहुंची जहा दुष्कर्मी युवको के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है ! मामला भैरवस्थान थाना क्षेत्र का है ! दरअसल युवती अपनी माँ की तलाश में भटक रही थी और इसी क्रम में ये दोनों युवक उसे मिल गए जिन्होंने पहले युवती के साथ छेड़छाड़ किया फिर एक सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया ! युवकों ने इस घटना का अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और कुछ दिन बाद उसे वाइरल कर दिया !  फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवकों का तालास कर रही है ! मामला 20 जुलाई का बताया जा रहा है ! दोनों युवक गांव के रिश्ते में भाई लगते है और वीडियो में पीड़ित का आवाज साफ़ साफ़ सुनाई दे रहा है जिसमें वह कह रही है मुझे छोड़ दो भैया लेकिन दरिंदो ने उसे नहीं छोड़ा ! पीड़ित ने बताई की मैं खेत से लौट रही थी जहा वो दोनों युवक पहले से ही घात लगाए हुए बैठा था और उन्दोनो ने मुझे पकड़ लिया और जबरन मेरे साथ दुष्कर्म किया ! झंझारपुर एएसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की जैसे ही हमें मामले का संज्ञान हुआ हमने पीड़ित के परिजन से इस सम्बन्ध में जानकारी लिया और टीम गठित कर एक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिए है जबकि बाकी बचे एक आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ! 

Post a Comment

0 Comments