न्यूज़ डेस्क पटना
बालिका गृह मामले में चर्चित कथित गूंगी लड़की मामले में संस्था की वार्डेन को गिरफ्तार किया गया है ! यह वार्डेन बच्ची के लापता होने के बाद से फरार चल रही थी ! दरअसल मुजफ्फरपुर से मधुबनी लायी गयी बच्चियों में कथित मुख्य गवाह मधुबनी से अचानक लापता हो गयी जिसके बाद उसके गुमसुदगी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे ! इसी बिच तक़रीबन डेढ़ महीने से फरार चल रही उस वक्त ड्यूटी पर तैनात वार्डेन शोभा देवी को सकरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की वार्डेन ने अपना गुनाह कबुल कर लिया है !शोभा देवी ने पुलिस को बतायी उस रात वह बिना ताला लगाए सो गयी थी इसी दौरान कथित गूंगी लड़की दीवाल कूद कर भाग गयी ! जिसके बाद वह घबराहट के कारण पुलिस के सामने गलत बयान दर्ज करा दी और डर कर भाग गयी ! पुलिस अधीक्षक ने बताया की cctv से भी यह साफ़ है की लड़की खुद से भागी है और वह भागते हुए स्पस्ट रूप से दिखाई दे रही है ! सारे तथ्यों को मिलाकर देखने पर मामला सत्य प्रतीत होता है !
0 Comments