Posts
Showing posts from August, 2019
कालिदास का है मधुबनी से कनेक्शन ,मधुबनी में हुआ है कालिदास को ज्ञान की प्राप्ति
- Get link
- Other Apps
न्यूज़ डेस्क पटना कालिदास का है मधुबनी से कनेक्शन ,मधुबनी में हुआ है कालिदास को ज्ञान की प्राप्ति ऐसा हम नहीं मधुबनी में मौजूद कालिदास का डीह साबुत के रूप में मौजूद कह रही है ! मधुबनी के डीह पर उपस्थित पंडितो का मानना है की आज से लगभग सत्रह सौ वर्ष पहले जब कालिदास कालिया हुआ करते थे तो वे भटकते भटकते मधुबनी के उच्चैठ स्थित एक गुरुकुल पहुंचे थे जहाँ वे विद्वान होकर उज्जैन लौटे ! उनकी कई रचनाएँ आज भी मौजूद है ! अभिज्ञान शाकुंतलम, मालविकाग्निमित्रम, विक्रमोवशीयम रघुवंशम कुमारसं भवम मेघदूत और ऋतुसंहार प्रमुख है ! दरअसल कालिया से कालिदास बनने की कहानी में उच्चैठ वासिनी भगवती का आशीर्वाद की महत्ता को आज भी लाखों भक्त मानते है ! कहते है किसी जमाने में राजा भोज की बेटी विधोत्तमा बहुत ही विद्वान थी ! ज्ञान इतना की अच्छे से अच्छा विद्वान को भी सास्त्राथ में हार का मुंह देखना पड़ता था ! और इसी ज्ञान के कारण विद्वानों ने विधोत्तमा के प्रति ईर्ष्या पाल लिया था ! और जब विद्योत्तमा की विवाह की बेला आयी तो कलिया जैसे मुर्ख को विद्वान बना कर विवाह करा दिया ! कालिदास की मूर्खता का अंदाजा इसी बात से
जनता ने फिर करवाया जदयू विधायक गुलजार देवी के पति एवं पूर्व जदयू के बाहुबली विधायक देवनाथ यादव का कीचड़ परेड
- Get link
- Other Apps
न्यूज़ डेस्क पटना एक बार फिर हुआ पूर्व जदयू के बाहुबली विधायक एवं वर्तमान फुलपरास के जदयू विधायक गुलजार देवी के पति देवनाथ यादव का कीचड़ परेड ! सड़क जाम कर रहे लोगों ने विधायक को घंटो दुर्गन्ध युक्त कीचड़ में सैकड़ो मीटर तक पैदल घुमाया ! दरअसल कीचड़ एवं गंदे पानी से परेशान मधेपुर प्रखंड मुख्यालय के व्यापारी वर्ग आज सड़क जाम कर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के विरुद्ध नारे लगा रहे थे ! उनलोगो का मांग था आखिर उन्हें कब इस नर्क से मुक्ति मिलेगी ! इस गंदगी के कारण विमार होने का ख़तरा एवं व्यापार में मंदी छायी रहती है ! जाम के दौरान फुलपरास के स्थानीय विधायक गुलजार देवी के पूर्व बाहुबली विधायक पति देवनाथ यादव मधेपुर पहुंचे बस फिर क्या था जमा भीड़ विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे एवं भीड़ ने देवनाथ यादव को पिछले वर्ष किये गए उनके वादे को याद दिलाते हुए गाडी से निचे उतार लिया और गंदे पानी में घुमाने लगे ! लोगों ने विधायक को दुर्गन्ध युक्त पानी में सैकड़ो मीटर तक पैदल घुमाया और इस दौरान लोगों ने विधायक पति के किये गए वादे में शामिल स्थानीय प्रखंड विकाश पदाधिकारी को भी उसी कीचड़ में घुमाया ! पिछले बार व
दस सेकेण्ड में सौ मीटर का दौर करता है पूरा , किसान का बेटा है चन्दन
- Get link
- Other Apps
न्यूज़ डेस्क पटना ये चंदन झा है । इन्होने महज दस सेकेंड मेँ सौ मीटर का दौर पूरा कर लिया है । इनका दावा है की नेशनल रेकॉर्ड या फिर मौका मिला तो इंटरनेशनल रेकार्ड को तोड़ सकते है । चंदन बेणिपट्टि के धनौजा गाँव के रहने वाले है । पिता किसान है और वे स्नातक करके पिता का हाथ बंटाते है । चंदन एक छोटे से टोली बना कर दौड़ते है । यह दौर महज नौकरी पाने के लिये है मगर वे जब से मध्यप्रदेश के किसान का वीडियो देखे है तब से फिर दौड़ने लगे और उन्होने बताया यदि मौका मिला तो वे नेशनल रेकॉर्ड को तो निश्चित तोड़ देंगे ट्रेनिंग मिली तो इंटरनेशनल रेकॉर्ड को भी तोड़ देंगे । उनके एक साथी ने बताया वे इनके साथ दौड़ते थे आज वे आर्मी मेँ है । उन्होने चंदन के दौर का सराहना किया है । कहा अच्छा गुरु मिला तो बढ़िया धावक बनेगा !
बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा के घर ताला तोड़ सरकार को दिया चुनौती
- Get link
- Other Apps
न्यूज़ डेस्क पटना अपराधियों और चोरों के बढे हुए मनोबल का नमूना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बिहटा पंचायत में देखने को मिला जब चोरों ने बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा के घर का ही ताला तोड़ दिया हालांकि पड़ोसी के जागने की वजह से चोर बिना चोरी किये नौ दो ग्यारह हो गए लेकिन इस दौरान मंत्री जी का पडोसी फौजी के घर से पांच से सात लाख के सामानो पर हाथ साफ़ करते गए ! मामला मंत्री से जुड़ा हुआ है तो पुलिस हरकत में आ गयी है और डॉग स्क्वाड की टीम चोर की तलाश में जुट गयी है ! एक ग्रामीण की माने तो इस गांव में प्रत्येक महीने दो तीन चोरी होती है पर पुलिस कुछ नहीं कर पाती है यदि एक बार चोर पकड़ा गया तो आगे घटना रुक जायेगी ! वही एक ग्रामीण ने बताया की अब मंत्री जी के घर चोरी हुई है पुलिस आयी है उम्मीद करता हु जल्द से जल्द चोर पकड़ा जाए !