न्यूज़ डेस्क पटना
अपराधियों और चोरों के बढे हुए मनोबल का नमूना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बिहटा पंचायत में देखने को मिला जब चोरों ने बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा के घर का ही ताला तोड़ दिया हालांकि पड़ोसी के जागने की वजह से चोर बिना चोरी किये नौ दो ग्यारह हो गए लेकिन इस दौरान मंत्री जी का पडोसी फौजी के घर से पांच से सात लाख के सामानो पर हाथ साफ़ करते गए ! मामला मंत्री से जुड़ा हुआ है तो पुलिस हरकत में आ गयी है और डॉग स्क्वाड की टीम चोर की तलाश में जुट गयी है ! एक ग्रामीण की माने तो इस गांव में प्रत्येक महीने दो तीन चोरी होती है पर पुलिस कुछ नहीं कर पाती है यदि एक बार चोर पकड़ा गया तो आगे घटना रुक जायेगी ! वही एक ग्रामीण ने बताया की अब मंत्री जी के घर चोरी हुई है पुलिस आयी है उम्मीद करता हु जल्द से जल्द चोर पकड़ा जाए !
0 Comments