न्यूज़ डेस्क पटना
एक बार फिर हुआ पूर्व जदयू के बाहुबली विधायक एवं वर्तमान फुलपरास के जदयू विधायक गुलजार देवी के पति देवनाथ यादव का कीचड़ परेड ! सड़क जाम कर रहे लोगों ने विधायक को घंटो दुर्गन्ध युक्त कीचड़ में सैकड़ो मीटर तक पैदल घुमाया ! दरअसल कीचड़ एवं गंदे पानी से परेशान मधेपुर प्रखंड मुख्यालय के व्यापारी वर्ग आज सड़क जाम कर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के विरुद्ध नारे लगा रहे थे ! उनलोगो का मांग था आखिर उन्हें कब इस नर्क से मुक्ति मिलेगी ! इस गंदगी के कारण विमार होने का ख़तरा एवं व्यापार में मंदी छायी रहती है ! जाम के दौरान फुलपरास के स्थानीय विधायक गुलजार देवी के पूर्व बाहुबली विधायक पति देवनाथ यादव मधेपुर पहुंचे बस फिर क्या था जमा भीड़ विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे एवं भीड़ ने देवनाथ यादव को पिछले वर्ष किये गए उनके वादे को याद दिलाते हुए गाडी से निचे उतार लिया और गंदे पानी में घुमाने लगे ! लोगों ने विधायक को दुर्गन्ध युक्त पानी में सैकड़ो मीटर तक पैदल घुमाया और इस दौरान लोगों ने विधायक पति के किये गए वादे में शामिल स्थानीय प्रखंड विकाश पदाधिकारी को भी उसी कीचड़ में घुमाया ! पिछले बार विधायक पति के कीचड़ परेड को आजतक ने प्राथमिकता से दिखाया था ! देवनाथ यादव ने बताया यह हकीकत है लोगो को तकलीफ होती है व्यापार पर भी इससे बुरा प्रभाव पड़ता होगा नवम्वर तक सड़क एवं नाला निर्माण जरूर करवा दिया जाएगा ! फिलहाल स्थानीय मुखिया के सहयोग से पानी निकाशी की व्यवस्था किया जा रहा है !
0 Comments