Posts

Showing posts from February, 2018

तीन तलाक पर बनाया गया कानून का होगा विरोध 13 मार्च को मधुबनी निकाले जायेंगे एहतजाजी जुलूस.

Image
केन्द्र सरकार के द्धारा तीन तलाक पर बनाया गया कानून के विरोध मे जुलूस निकाले जायेंगे. कमिटी के द्धारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे आरोप लगाया गया है की मौजूदा केंद्र सरकार के द्धारा मुसलमानों के खिलाफ साजिश किया जा रहा है और एक योजनाबद्ध तरीके से जेल में डालने के लिये यह काला कानून बनाया गया है .विज्ञप्ति के द्धारा यह भी आरोप लगाया गया है मुस्लिम ख्वातीन को हकूक दिलाने के नाम पर बनाया गया काला कानून वापस लेना होगा और इस काला कानून के विरोध में मधुबनी के नौजवान एवं महिलाएं एक है और उनके द्धारा 13 मार्च 2018 को होने वाले विरोध में जुटने वाली भीड़ सरकार के लिये चेतावनी होगा । कार्यक्रम की तैयारी बड़े ही व्यापक पैमाने पर की जा रही है ! कार्यक्रम अध्यक्ष अखलाक सिद्दीकी ने बताया कि आज शहर के साथ-साथ कई गाँव में 13 मार्च की तैयारी को लेकर अहम बैठक की गई है । कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाओं को 13 मार्च को वाटसन स्कूल के मैदान में  जुटाने की दिशा में प्रचार प्रसार किया जा रहा है । जकी अहमद ने बताया कि जुलूस को कामयाब बनाने के लिए महिलाओं को अधिक संख्या में जुटाना हमारी प्राथमिकता है । तुल्लाह

आठ वर्षोतक मैं ने सौ रूपये मासिक में रेडियो सिंगर का काम किया : उदित नारायण

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  गायक उदित नारायण झा ने madhubanimedia.com से ख़ास बातचीत में बताया की श्री देवी की मौत बालीबुड के लिए एक बहुत बड़ी छति है जिसकी पूर्ति करना नामुमकिन है ! उन्होने कहा मैं ने उनके लिए कई गाना गाया है !जिसमे लड़की है क्या बाबा काफी हिट गाना था और यह जैसा गाना था वैसी ही वह थी ! वह बहुत ही सरल थी उनकी प्रसनेल्टी काफी ऊंची थी एक तरह से कहे की वे फीमेल अमिताभ बच्चन थे तो कहना गलत नहीं होगा ! उदित नारायण झा आज अपने गृह जिला सुपौल में एक हनुमान मंदिर का स्थापना करने पहुंचे थे जहा वे रात्रि विश्राम के दौरान मधुबनी में ठहरे हुए थे ! उन्होंने कहा मेरे गांव में आजतक बिजली नहीं पहुंचा था एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी से मैं ने कहा और उन्होंने दो महीना के अंदर बिजली लगवा दिया ! अपने गायकी जीवन के संघर्ष के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया सुन सुन सुन पैनभरनि गय कनि घुरियो क ताक, चल हट छौरा बटोहिया रै बड़ा भइले चलाक गाना से मैं ने एफएम में एज ए रेडियो सिंगर शुरुआत किया था ! यहाँ मुझे सौ रूपये मासिक मिलता था करीब आठ वर्षो तक वहां पर मैं ने गाना गया गाया और वही से मैंने इंटर

UDIT NARAYAN JHA IN MADHUBANI

Image

ये कैसा इश्क, प्यार किया शादी किया और शालगिरह मनाने से पहले आत्महत्या कर लिया.

Image
न्यूज़ डेस्क,पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू मधुबनी  कमबख्त इश्क ने दुनियाँ से रुखसत करा दिया ! और इस रुखसत के बाद दुनियाँ पुछ रही है ये कैसा इश्क है ,ये कैसा प्रेम है अभी तो शादी कि शालगिरह भी नहीँ हुआ था कि प्रेमी  से मोह भंग हो गया ! मायकेवालों से विरोध कर शादी किया था लेकिन पति कि बेरुखी सास, ससुर का अनादर ने उसे तोड़कर रख दिया ! ग्रामीण के अनुसार मायके कि नाराजगी कि वजह से उसके लिये मायका का दरवाजा बंद हो चुका था और उसे दूसरा कोई दरवाजा सामने नहीँ दिख रहा था इसलिये उसने इतना बड़ा फैसला लिया होगा . अभी तो शादी कि मेंहदी भी हाथों से नहीँ हटी थी, शालगिरह भी नहीँ मनाया था और प्रेमिका से पत्नी बनी पूजा ने आत्महत्या कर लिया .मामला झंझारपुर अनुमंडल के आरएस ओपी के दीप गांव का है . गाँव कि बीस वर्षीया महिला का नाम पूजा देवी है बताया जा रहा है ! मृतका का विवाह दीप गांव निवासी भगवत साह से एक वर्ष पुर्व 2017 में ही हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार यह एक अंतरजातीय प्रेम विवाह था । विवाहिता ने गले मे फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली . मृतका के माता पीता ने किसी भी तरह के प्राथमिकी दर्ज करने से पुलिस

जितना रुपया सर्वश्रेष्ठ सांसद के स्वागत समारोह पर खर्च किया गया, उतना रुपया का भी अलग से काम नहीं किया गया इस आदर्श ग्राम पंचायत पर

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  यह इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ सांसद हुकुमदेव नारायण यादव का गोद लिया हुआ गांव है ! प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सांसद महोदय ने दामोदर पुर पंचायत को गोद लिया ! यह बात दीगर है की सांसद महोदय गांव को गोद लेने के बाद कभी लौट कर नहीं आये है !  यह गांव मधुबनी जिला मुख्यालय से तिस किलोमीटर की दुरी पर स्थित बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय से महज दो किलोमीटर कि दूरी पर अवस्थित है ! दामोदर पुर गांव में प्रवेश करते ही बदहाली का नजारा दिखाई देने लगता है ! दरअसल गांव में प्रवेश करने से पहले एक पुल है जो टूट चुका है ! पुल का दिवार किसी खंडहर के समान दिखाई देता है ! लोग जान हथेली पर लेकर पुल पार करते है ! गाँव मे ना पक्की सड़क ना नाली ना ही रोजगार का कोई अवसर है ! इस आदर्श गांव में रोजगार के नाम पर एक छोटा सा पान का दूकान है जो गांव का दिशा और दशा दिखाने के लिए काफी है ! ग्रामीण ने बताया की इस गांव का मजाक बना दिया गया है एक बार बगल में सड़क उद्घाटन करने पहुंचे थे पर दूर से हाथ जोड़कर निकल गए ! लगभग पंद्रह हजार की आवादी वाले इस गांव में 6700 वोटर है ! जिसमें काफी

बिहार में दो तरह के टेक्स लग रहे है पहला इनकम टेक्स दुसरा आरसीपी टेक्स :तेजस्वी यादव

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज नितीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर बारी बारी से जमकर हमला किया ! वे आज मधुबनी जिले के फुलपरास में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे ! उन्होंने कहा मेरे पिता को फसाया गया है ! हम आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट से केस जित गए है लेकिन उनलोगो के पास एक ही मामला है चारा घोटाला ! सभी विभाग को मेरे एवं मेरे परिवार के पीछे छोड़ दिया है ! सीबीआई ईडी इनकम टेक्स और नितीश चाचा ने पूरा विभाग छोड़ दिया है ! जब लालू जी को सजा मिली थी मैं रांची में था मेरे पिताजी ने कहा था बेटा ये लोग बहुत साजिश करेंगे लेकिन तुम घबराना नहीं ,जब भी तुम्हे लगे तुम तनाव में हो जनता मालिक के पास चले जाना सभी टेंसन ख़त्म हो जाएगा ! आज देश का संबिधान खतरे में है मीडिया खतरे में है सिर्फ सोशल मीडिया पर हमारे न्यूज़ पोस्ट हो रहे है ! नितीश कुमार ने शराबबंदी किया लेकिन आज घर घर शराब बिक रहा है सभी जदयू वाले शराब बिकवाने का काम कर रहे है ! नोटबंदी हुआ किसलिए आपका पैसा बैंको में जमा करने के लिए और यह पैसा कौन ले जा रहा है ललित मोदी ,विजय माल्या ,नीरव मोदी और मोदी

बासोपट्टी प्रखंड विकाश पदाधिकारी ,थाना प्रभारी समेत पांच पदाधिकारी पर वारेंट जारी ,इन अधिकारियों पर आरोप है इन्होने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट किया था !

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  कानून के आँखों पर पट्टी है क्योकि उसके लिए सभी इंसान बराबर है ! और उसी कानून का मर्यादा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने जो फैसला सुनाया वह काबिले तारीफ़ है ! दरअसल मामला बासोपट्टी थाना क्षेत्र का जहा एक छात्र से मारपीट करना एवं गलत ढंग से जेल भेजना अधिकारियों को मंहगा पर गया है ,मामले में कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए बसोपट्टि प्रखंड विकाश पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ,बासोपट्टी थाना प्रभारी संजय कुमार ,बासोपट्टी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार भगत ,बासोपट्टी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार राय एवं पूर्व शिक्षक कपिल झा के विरुद्ध मधुबनी के सी जे एम कोर्ट ने वारेन्ट जारी किया है ! बासोपट्टी थाना क्षेत्र के आस्तिक कुमार झा ने आरोप लगाया है की सभी अधिकारियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट किया और उनका मोबाइल तोड़ दिया एवं गलत केश बनाकर जेल भेज दिया है ! पीड़ित छात्र शिक्षा से जुड़ा एक मामला का शिकायत लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास गया था जहा उसके साथ सभी आरोपी ने मिलकर मारपीट किया और थाना प्रभारी के साथ मिलकर उन्हें गलत ढग से जेल भेज दिया ! पीड़ित छात्र को गंभीर रूप से घाय

पीएनबी घोटाला पीएम मोदी की क्षत्रछाया में हुआ है: डॉ. शकील अहमद

Image
उमगांव में अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर पूर्व मंत्री ने पीएम पर साधा निशाना न्यूज़ डेस्क ,पटना  देश में साढ़े ग्यारह हज़ार करोड़ का पीएनबी घोटाला पीएम मोदी की क्षत्रछाया में हुआ है । जिन लोगों ने यह घोटाला किया है वे लोग मोदी जी के काफी करीबी रहे हैं। नीरव मोदी को प्रधानमंत्री अपने साथ स्विट्जरलैंड भी ले गए थे। मोदी जी के साथ उनकी फोटो भी छपी है। नीरव मोदी पर लगातार जांच चल रही थी। जबकि पीएमओ को इस घोटाले की खबर जुलाई 2016 में ही दी गई थी।जब वह देश छोड़कर भाग गया तब मोदी जी के सीबीआई ने उसके खिलाफ नोटिस जारी किया। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शकील अहमद ने कही। उन्होंने हरलाखी के उमगांव में शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा ! उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पीएनबी घोटाले की शिकायत 2016 में ही पीएमओ को की गई तब मोदी सरकार ने कोई कारवाई क्यों नहीं की । डॉ सकिल अहमद ने कहा जब घोटाले के आरोपी नीरव मोदी, उसकी पत्नी व भाई सहित अन्य आरोपी देश छोड़कर भाग गए तब सीबीआई ने नोटिस जारी कर महज खानापूर्ति की !

सोठगांव में मृतक शराब तस्करी आरोपी के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. शकील अहमद

Image
पूर्व केंद्रीय मंत्री डा० शकील अहमद  तालाब में डूबकर मृत हुए दो शराब तस्करी के आरोपी मिथिलेश सदा व रामाशीष सदा के  परिजन से मिले मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव भी मिल चुके है परिजन से ,उन्होंने आर्थिक सहयोग भी किया था ! न्यूज़ डेस्क, पटना  मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के सोठगांव स्थित मधुबनी टोल महादलित बस्ती के दो शराब तस्करी के आरोपी का तालाब में डूबकर हुए मौत के बाद शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता डा. शकील अहमद ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिए ! उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भी भरोसा दिलाया। बताते चले कि बीते 4 फरवरी को दुर्गापट्टी तालाब में सोठगांव मुसहरी टोल निवासी मिथिलेश सदा व रामाशीष सदा की मौत हो गई थी।  डा. अहमद ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटना से निश्चित ही परिजन टूट गया है, मृतक के परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा है। इस दुःख की घडी में ईश्वर उन्हें दुःख सहने की हिम्मत दे। उन्होंने यह भी कहा कि यहां के ग्रामीण होने के नाते दुख की इस घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। गरीबी व लाचारी से

एक ऐसा स्कूल ,जहा स्कूल का भवन तो है पर जर्जर अवस्था में है ,बच्चो एवं शिक्षकों को शौचालय और पिने के पानी के लिए पड़ोस के घर में जाना पड़ता है

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  रिपोर्ट :नीरज कुमार सिंह ,पिंटू  मुख्यमंत्री नितीश कुमार के सात निश्चय में है हर घर जल नल ,पक्की नाली ,हर घर शौचालय लेकिन अफ़सोस यह निश्चय का लाभ आम लोगो को तो क्या सरकार के अपने विभाग को भी नहीं मिल पा रहा है ! हम बात कर रहे है शिक्षा विभाग के उस विधालय का जिनके पास ना तो पक्का भवन है ना शौचालय और ना ही जल की व्यवस्था है ! सरकार शिक्षा व्यवस्था सुधार के चाहे लाख दावे कर ले लेकिन हकीकत कुछ और ही दिखता है ! मामला मधेपुर प्रखंड के महिसाम पंचायत स्थित प्राथमिक मकतब महिसाम नवटोल विधालय का है ! विधालय का निर्माण-1972 ई0 में हुआ था ! 13 धुर जमीन पर बने इस विधालय का मौजूदा भवन जर्जर हो चुका है । साथ ही इस विधालय के पास ना तो शौचालय है और ना ही चापाकल का व्यवस्था है ! विधालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित कुल 4 शिक्षक और 178 बच्चे नामांकित हैं । बच्चों एवं शिक्षकों को पानी एवं शौचालय जैसे मुलभुत सुबिधाओ के लिए दूसरे के घरो पर निर्भर रहना पड़ता है ! मध्याहन भोजन बनाने के लिए रसोइया पड़ोस के घर से पानी भरकर लाती है ! प्रभारी प्रधानाध्यापक मो0 जौहर इदरीस ने बताया कि हमने

घास काटने गयी महिला के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है ,महिला पिछले चौबीस घंटे से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रही है

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  रिपोर्ट :नीरज कुमार सिंह ,पिंन्टू   एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है ! घटना के बाद महिला पिछले चौबीस घंटे से मधेपुर थाना एवं महिला थाना का चक्कर काट रही है अफ़सोस की बात यह है की महिला को न्याय पाने के लिए कीमत चुकाना पड़ा है ! महिला का आरोप है की महिला थाना प्रभारी द्धारा सात सौ रूपये डीजल के नाम वसूले गए है ! मामला मधेपुर थाना क्षेत्र का है ! बिस बर्षीय ने आरोप लगाया है की घास काटने के दौरान गांव के ही एक व्यक्ति द्धारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया है ! उसने बतायी वह जब दिन के बारह बजे खेत में घास काट रही थी तो गांव के एक व्यक्ति द्धारा उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया और वह जब इस बाबत रिपोर्ट लिखाने के लिए मधेपुर थाना पहुंची तो थाना प्रभारी ने महिला को यह कहते हुए केस लेने से इंकार कर दिया की इस प्रकार का मामला मधेपुर थाना में दर्ज नहीं कर सकता है इसलिए थाना प्रभारी ने पीड़ित महिला को महिला थाना मधुबनी भेज दिया ! लेकिन यहाँ भी पीड़ित महिला को निराशा हाथ लगी ! पीड़ित महिला ने बतायी महिला थाना में मेरा आबेदन ले लिया गया और डीजल के नाम पर सात सौ र

MADHUBANI EKADAS RUDR SHIVRATRI

Image

आज शिवरात्रि है तो गरीब से लेकर मंत्री तक ने भगवान भोलेनाथ के दरबार में हाजरी लगाया,मंत्री गिरिराज सिंह ने भी दूध से अभिषेक कर औघरदानी को खुश करने का प्रयास किया

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  आज औघरदानी का विवाह है ,और जब किसी का विवाह हो रहा हो तो खुश होना लाजमी है ! और इसी खुशी का लाभ हर भक्त लेना चाहता है ! आज शिवरात्रि के मौके पर हजारो श्रद्धालु ने एकादश रूद्र महादेव मंदिर पहुंच कर  अलौकिक शिवलिंग की पूजा अर्चना किया ! यह मंदिर जिला मुख्यालय से महज पाँच किलोमीटर कि दूरी पर मंगरौनी गाँव मे अवस्थित है ! इस मौके पर हर वर्ष की भांति केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उधोगपति US सोंथालिया ने  भी  भगवान भोलेनाथ को  दूध से अभिषेक किया ! कहते है विश्व का यह एकलौता शिव मंदिर है जहा शिव के ग्यारह स्वरुप का पूजा किया जाता है इसलिए इस मंदिर का मन्त्र भी अन्य शिव मंदिर से भिन्न है ! यहाँ ॐ नमः शिवाय ॐ एकादश रुद्राय का मन्त्र जाप किया जाता है इस मन्त्र को एक बार पढ़ने से ग्यारह बार मन्त्र पढ़ने का फल मिलता है ! शिवलिंग की खासियत यह है की सभी शिवलिंग में शिव के विभिन्न स्वरुप की आकृति अपने आप प्रकट हो रही है ,और इस अदभुत चमत्कार से पुरातत्वा विभाग भी अचंभित है ! इस मंदिर का जो भी एक बार दर्शन कर लेता है वह मंदिर को भूल नहीं पाता है ! उधोगपति US सोंथालिया ने बताया हम

अग्निकांड मे घर जलकर राख,गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे सोने को विवश

Image
नीरज कुमार सिंह ,पिंटू ,मधेपुर,मधुबनी  मधुबनी जिले के मधेपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या एक में शुक्रवार की रात्रि हुए अग्निकांड में एक परिवार का आवासीय घर सहित हजारों की सम्मपति जल कर राख हो गयी। अग्निकांड में विपीन मंडल का फूस का आवासीय घर सहित घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर एवं अन्य सामान अग्निदेव की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों के द्वारा चापाकल के सहारे से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों के अनुसार आग लगने का कारन चुल्हे में पड़ी आग बतायी गयी है. अग्निकांड में 50 हजार से ज्यादा मूल्य के सम्मपति जलने का अनुमान है.इस अग्निकांड की वजह से विपीन मंडल का परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिंन्हा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन सर्मपित करने का निर्देश दिया गया है। जांच प्रतिवेदन मिलते ही पीड़ीत परिवार को नियम के अनुसार सहायता किया जायेगा .

खुटौना एवं आसपास, दो पिस्टल तीन गोली के साथ तीन गिरफ्तार,पुलिस कर रही है पूछताछ

Image
सत्य नारायण सिंह,खुटौना ,मधुबनी  पुलिस ने गस्ती के दौरान दो पिस्टल तीन गोली के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है .मामला लौकहा थाना क्षेत्र चतुर्भुज पिपराही खैवाल टोल का है .ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आये थे .गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है और जानने का प्रयास कर रही है कि उनके साथ और कौन अपराधी शामिल है . फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजने कि प्रक्रिया कि जा रही है .                       एसपी ने किया थाना का निरीक्षण,थाना प्रभारी को थमाया स्पष्टीकरण का नोटिस. पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल शनिवार को खुटौना थाना का निरीक्षण करने पहुँचे उन्होने निरीक्षण के दौरान थाना के सभी लम्बित केस के फाइलों को देखा एंव आवश्यक कार्यवाही का दिशा- निर्देश दिया !साथ ही उन्होने अपराधियों एवं वारंटी कि गिरफ्तारी बढ़ाने का निर्देश दिया . हम बता दें कि खुटौना थाना क्षेत्र के कई वारंटी पुलिस के लिए आज तक चुनौती है बना हुआ है .पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी के कार्यों से संतुष्ट नहीँ नजर आये. उन्होने थाना प्रभारी एस एन सारन स्पष्टी करन पुछे जाने की जानकारी

हाई टेंशन तार टूटा बाल बाल बचे लोग,आक्रोशित स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

Image
मधुबनी के मधेपुर बाजार के पुरानी बस स्टैंड में गुरूवार की सुबह लगभग 8:30 बजे विद्युत प्रवाहित हो रही हाई एक्सटेंशन बिजली का तार अचानक टुटकर सड़क पर गिर गया। जिस समय यह बिजली तार गिरा उस समय कई यात्रियों के अलावे डीएवी स्कूल की बच्चों से भरी बस वहीं खरी थी।महज संयोग रहा कि सड़क से गुजड़ रहे यात्री और बच्चों से भरी स्कूल बस बाल बाल बच गये। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुरानी बस स्टैंड में मधेपुर से तमुरिया जाने वाली मुख्य पथ पर बांस बल्ला सहित टुटा पोल आदि के साथ आवागमन को अवरूद्व कर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण लगभग दो घंटों तक दोनों ओर से आने जाने वाली वाहनों का परिचालन ठप्प रहा। सड़क जाम में शामिल लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से आये दिन  बिजली तार के टुटने की घटना होती रहती है। जिस कारण यात्रियों सहित आम लोगों की जान का हमेशा खतरा बना रहता है। इससे पूर्व भी कई बार बिजली तार टुटकर सड़क पर गिर चुका है। इन लोगों का कहना था कि बर्षों पूर्व लगाया गया लकड़ी का बिजली खंभा नहीं बदला जा रहा है। साथ ही जो पुराने लोहे के खंबे लगे हुए हैं वी झुका हुआ है।जिस कारण खम्भे से लग

अनोखा आदेश: निजी खर्च पर जेल में रहेंगे बंदी

Image
राम शरण साह :मधुबनी  मधुबनी के सब जज द्वितीय नरेन्द्र प्रसाद की कोर्ट ने निषेधाज्ञा आदेश के उल्लंघन में पांच लोगों को दो महीने कारावास की सजा सुनाई है। खास बात यह है कि आरोपी को जेल में रहने के दौरान निजी खर्चा वहन करना पड़ेगा ! जेल अवधि के दौरान उन कैदी पर आने वाला खर्च पक्षकार को ही भुगतान करना पड़ेगा ! कोर्ट के इस अनोखे फैसले से कानूनविदों एवं आमलोगों में खूब चर्चा है। यह पहला मामला है जब किसी दिवानी मामले में आरोपी को सजा सुनाई गई है ! आवेदक विभा झा के वकील वरूण कुमार झा ने madhubanimedia.com को बताया कि कोर्ट ने रहिका के मोती यादव, अजबलाल यादव, सोखी यादव, मौजेलाल यादव एवं कृत्यानंद झा को 39 नियम 2ए तथा व्यवहार प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के अपराध के तहत दोषी पाते हुए यह आदेश पारित किया है। पांचों आरोपी पर कोर्ट द्वारा विवादित जमीन पर लगाये गये निषेधाज्ञा आदेश का उल्लंघन करने का आरोप है। सिविल मामलों के वरिष्ठ वकील सुरेन्द्र रंजन दास एवं शंभू भगत ने बताया कि दिवानी मामलों में कारावास के दौरान जेल में होने वाले खर्च पक्षकार को ही भुगतान करना होता है। क्या है मामला वर्

मौलिक अधिकार हनन में पुलिस को कोर्ट का नोटिस

Image
राम शरण साह :मधुबनी  मौलिक अधिकार हनन के मामले में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण कुमार ने लदनियां पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए सिरहा नेपाल के श्रीदेव यादव को 24 घंटे में कोर्ट में प्रस्तुत नहीं करने का आरोप है। कोर्ट ने मामले के अनुसंधानकर्ता आदित्यनाथ सिंह को नोटिस जारी करते हुए कहा कि पुलिस का यह कृत्य संविधान और कानून के खिलाफ है। कोर्ट ने अनुसंधानकर्ता को न्यायालय में उपस्थित होकर जबाब देने को कहा है। श्रीदेव को एसएसबी पेट्रोलिंग पार्टी ने इंडो नेपाल सीमा पर स्तंभ संख्या 256 के पास दबोचा था। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल, 8 कारतूस, कतर का रेसीडेंसी परमिट, कई देशों की मुद्रा और कतर से सबंधित अन्य दस्तावेज भी बरामद हुआ था ! एसoएसoबीo ने बाद में श्रीदेव को लदनिंया पुलिस के हवाले कर दिया। जिला कोर्ट अधिवक्ता अमित कुमार पासवान ने बताया कि यह संविधान के अनुचछेद 22ख का सरासर उल्लंघन है। सीआरपीसी की धारा 57 एवं 167 में स्पष्ट है कि गिरफ्तार व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाना है।   कोर्ट में दरो

बारहवी का परीक्षा देने आया छात्र लापता, थाना के क्षेत्रवाद मे उलझ कर रह गया पुलिस

Image
न्यूज डेस्क,पटना  थाना क्षेत्र के विवाद में पिछले चौबीस घंटा से परिजन तीन थाना का चक्कर काट रहे है बारहवीं का परीक्षा देने आया था युवक मधुबनी पहुंचते ही हो गया लापता मोबाईल बंद है युवक का ! मामला नगर थाना क्षेत्र का है ! लदनियां  थाना क्षेत्र के महथा गांव के रहने वाला बमबम कुमार भगत मधुबनी परीक्षा देने आया था लेकिन अचानक लापता हो गया !  परिजन ने जब बमबम भगत के मोबाइल पर फोन किया तो बंद मिला जिसके बाद वे दिन के करीब एक बजे नगर थाना पहुंचे लेकिन नगर थाना प्रभारी ने एफ आई आर लेने से मना कर दिया और बाबूबरही थाना भेज दिया लेकिन टेक्नीकल कारण बताकर बाबूबरही थाना प्रभारी ने अभिभावक को लदनियां थाना में मामला दर्ज करने का सलाह दिया ! लेकिन अभिभावक को एक बार फिर निराशा हाथ लगा और लदनिया थाना प्रभारी ने यह कहते हुए केस लेने से इंकार कर दिया की घटनास्थल मधुबनी है इसलिए मामला मधुबनी में दर्ज किया जायेगा ! लापता छात्र बमबम का रूम मेट ने बताया बमबम पढ़ने में काफी होसियार है और यदि उसे कोई प्रश्न समझ में नहीं आता था तो वह प्रश्न में घुस जाता था और समझने का भरकस प्रयास करता था ! परिजन प

पुलिस के चाक चौबंध व्यवस्था के बिच से लूट लिये एक लाख, लुटेरा गिरोह सक्रिय नगर थाना सवालों के घेरे मे

Image
न्यूज डेस्क पटना विधि सम्बाददाता  मधुबनी शहर मे हर तरफ पुलिस का पहरा था और बेखौफ बदमाशों ने शहर के कोतवाली चौक पर दिन-दहाड़े ललन मुखिया से एक लाख रुपये लूट लिये। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश मेन रोड से सकरी की ओर भाग निकला। कुछ ही देर में नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। जाकि इंटर की परीक्षा को लेकर शहर में जगह-जगह पुलिस की तैनाती थी। थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने बताया कि मोहनपुर निवासी ललन मुखिया के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ललन मुखिया घर बनाने के लिये रेडक्रास स्थित किसी बैंक के मेन ब्रांच से रूपये निकासी कर घर जा रहे थे। दोपहर करीब साढे तीन बजे कोतवाली चौक से करीब सौ मीटर पूरब एक दुकान में सामान लेने के लिये जैसे ही वह रूका बाइक सवार बदमाशों ने ललन के हाथ से रूपये भरा थैला झपट लिया और फिर वापस कोतवाली चौक होकर मेन रोड से सकरी की ओर भाग निकला। ललन ने कुछ दूरादमाशों का पीछा भी किया लेकिन सफलता नहीं मिला । जानकारी के अनुसार चालक हेलमेट लगाया था। घटना के बाद ललन रो पड़े उसका कहना था कि उसने किसी से

गबन में ग्राहक सेवा बैंक संचालक को 5 वर्ष की सजा, 60 हजार जुर्माना

Image
राम शरण साह :मधुबनी  एसीजेएम शैलेन्द्र कुमार शर्मा के कोर्ट ने गबन के आरोप में दोषी करार दिये गये ग्राहक सेवा बैंक कर्मचारी विष्णुदेव यादव को 5 वर्ष का सश्रम कारावास का सजा सुनाया है। कोर्ट ने उसपर 60 हजार रूपये जुर्माना भी लगाया। रूद्रपुर थाना के धत्ता टोल निवासी विष्णुदेव पर भोले-भाले ग्राहकों से साढे पांच लाख रुपये ठगी करने का आरोप है। विष्णुदेव ने यह राशि उसने दो दर्जन ग्राहकों से लिया था । मामला फरवरी 2016 का है। तब विष्णुदेव उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक केरहाड़ा शाखा अंतर्गत जगरनाथपुर सिकटियाही मे ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते थे । मंगलवार को सजा कि बिंदु पर सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से सुमांशु सरकार ने आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। इससे पहले अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी धर्मेश कुमार ने 29 ग्राहकों का जमा पर्ची कोर्ट में प्रस्तुत किया था जो राशि विष्णुदेव द्वारा जमा नहीं कराया गया था। कोर्ट ने समझौता आवेदन स्वीकार करने से इंकार कर दिया  सरकारी वकील धर्मेश कुमार ने बताया कि बैंक कर्मी ने गवन की राशि कुछ ग्राहकों को लौटाकर मामले को बरगलाने का प्रयास किया था।जिस

MADHUBANI MANTRIJI JI KE SWAKSHTA ABHIYAN KO DIKHAYA THENGA

Image

दो शराब तस्कर के मौत के बाद हंगामा,पुलिस घटनास्थल पर कर रही है केम्प

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  दो शराब तस्करो का लाश बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर पथराव किया है ! मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के दुर्गीपट्टी का है ! मामला दो  फरबरी  का बताया जा रहा है ! दरअसल हरलाखी थाना पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की छह शराब तस्कर नेपाल से शराब तस्करी कर भारत ला रहा है ! मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने सभी अभियुक्त को गिरफ्तार किया लेकिन पुलिस के गिरफ्त में आये छह तस्करो में से चार तस्कर फरार हो गया, जिसमे से दो ने तस्कर तालाब में छलांग लगा कर भागने का कोशिश किया जबकि दो तस्कर नेपाल की ओर भाग गया ! आज 04 फरबरी की सुबह तालाब में छलांग लगाने वाले तस्कर के मौत का मामला प्रकाश में आया है ! मामले की जानकारी उस वक्त लगी जब तालाब में दोनों के शव का तालाशी सुरु हुआ और जाल से दोनों का शव बरामद किया गया ! शव मिलने के बाद लोगो ने हगांमा सुरु कर दिया और आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर नारेवाजी करने लगे ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोगो को समझाने गयी पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव सुरु कर दिया जिससे बाद पुलिस बल भाग खड़े हुए ! पुलिस को भागत

MADHUBANI PULIS PAR PATHRAW

Image

madhubanimedia.com के खबर का असर,फायर ब्रिगेड कर्मचारियों पर कारन बताओ नोटिस हुआ जारी

Image
न्यूज डेस्क पटना  एक बार फिर madhubanimedia.com के खबर का असर दिखा है ! हम बात कर रहे हैं झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय के पास घटी उस घटना कि जिसमे चाय की दुकान में लगी भीषण आग में झुलस कर बेलाराही वार्ड नo 15 निवासी 67 वर्षिय दिव्यांग गुदर कामत की मौत हो गया था ।  madhubanimedia.com  ने लिखा था कि किस तरह घटना स्थल से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन है और अग्निशमन कर्मी के मौजूद रहने के बावजूद भी आग पर काबू नही पाया जा सका कारण पूछे जाने पर दमकल कर्मियों ने बताया कि दमकल गाड़ी में पानी नहीं रहने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका !  madhubanimedia.com  ने फायर ब्रिगेड कर्मी के कार्यशैली पर सवाल उठाया था और सरकारी सिस्टम को कठघरे मे खड़ा किया था ,हमने पूछा था आखिर सरकारी सिस्टम का क्या फायदा जब उसके मौजूदगी मे आम लोगों कि जान चली जाती है ?और झनझाड़पुर अनुमंडल पदाधिकरी ने हमारे सवाल कि गम्भीरता को समझते हुए फायर ब्रिगेड स्टेशन मे तैनात सभी आठ कर्मचारियों पर कारन बताओ नोटिस जारी किया है . अनुमंडल पदाधिकरी ने फायर स्टेशन मे तैनात कर्मचारियों से पूछा है कि अग्निशमन वाहन

अंतरजिला गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार,नेशनल हाइवे के क्राइम में था काफी सक्रीय

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  अंतरजिला बाइट लुटेरा गिरोह  के आठ सदस्य गिरफ्तार मधुबनी दरभंगा समस्तीपुर सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में इनके विरुद्ध मामला दर्ज है  ! मधुबनी पुलिस ने आज नेशनल हाइवे पर क्राइम करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफास किया है ! गिरोह पर बिहार के कई जिलों में दर्जनों मामला दर्ज है !  यह गिरोह पिछले दिनों नेशनल हाइवे पर क्राइम में  काफी सक्रीय  था  और कई घटनाओ को अंजाम दिया  था  !  गिरोह में एएसआई और चौकीदार का बेटा भी सम्मलित था ! गिरोह के सदस्य अपना नाम बदल कर एक दूसरे से परिचित थे जिस कारण पुलिस को एक सदस्य से दूसरे सदस्य तक की पहचान पाने में काफी समय लगा ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की कुछ दिन पूर्व भैरव स्थान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को चाक़ू मारकर रूपया लूटपाट करने का प्रयास किया गया था ! मामले की जांच के लिए एएसपी निधि रानी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया और जब मामला से पर्दा उठा तो एक बड़े गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाया ! यह गिरोह राज्य के कई जिलों में सक्रीय था और घटना  देने के बाद दरभंगा विश्वविधालय के स्टूडेंट कॉलोनी में सेल्टर

ट्रेन से कटकर पाँच का मौत ,मृतक मे महिला ,पुरुष और बच्चे

Image
न्यूज डेस्क पटना  ट्रेन से कटकर पाँच लोगों के मौत का मामला प्रकाश मे आया है! मिली जानकारी के अनुसार सीवान कचहरी के समीप एक ही परिवार के पाँच लोगों का ट्रेन से कटकर मौत हो गया ! मृतक मे परिवार के पुरुष महिला एवं बच्चे शामिल है ! घटना गोपालगंज कि ओर जा रही एक ट्रेन से हुई है .सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा परिवार ट्रेन पकड़ने के लिये स्टेशन पहुँच रहा था और जल्दीवाजी मे पटरी के रास्ते ही गुजर था! और इसी दौरान यह हादसा हो गया . सभी मृतक गोपालगंज जिला के हासन गांव के रहने वाले बताये जा रहे है ! फिलहाल दुर्घटना के कारणों का आधिकारिक तौर पर पता नहीँ चला है .सभी मृतक का शव फिलहाल सीवान अस्पताल मे है .

चंद कदमो की दुरी पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी थी लेकिन दिव्यांग का मौत जलकर हो गया

Image
नीरज कुमार सिंह ,पिंटू   यह तस्वीर आपको अंदर से झकझोर देगी क्योकि यह तस्वीर अपने आप में सवाल है ! सवाल है इस सरकारी सिस्टम से जिसके उपस्थिति होने के बाद भी आम लोगों का जीवन सुरक्षित नहीं है ? कभी एस०डी०आर०एफ की टीम के मौजूदगी में बच्चे का डूबकर मौत हो जाता है और एस०डी०आर०एफ का बोट, पेट्रोल नहीं होने का रोना रो कर रह जाता है ! और आज एक बार फिर सरकारी सिस्टम दगा दे गया, अग्निशामन का गाडी खड़ी रह गयी  और आदमी ज़िंदा जलकर मर गया  ! मामला  झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय के ठीक पीछे और अनुमंडलीय अस्पताल के समीप की है, जहा ही एक चाय की दुकान में अचानक आग लग गयी और दुकान में सोए एक दिव्यांग गुदर कामत का जल कर मौत हो गया ! आश्चर्य इस बात की है कि घटना स्थल से महज बीस से पच्चीस फिट की दूरी पर ही फायर ब्रिगेड स्टेशन  है जहां फायर ब्रिगेड की गाड़िया खड़ी थी लेकिन वह गाडी दूकान को जलने से रोक नहीं पायी और  दिव्यांग का जलकर मौत हो गया ! अस्सी वर्षीय यह दिव्यांग चलने फिरने से असमर्थ था ! हादसे की वजह मवेशी के लिए जलाया गया अलाव बताया जा रहा है ! स्थानीय लोगो ने बताया की घूर के आग से झोपडी में जलने लगी ज

MADHUBANI AAG SE MAUT

Image