तीन तलाक पर बनाया गया कानून का होगा विरोध 13 मार्च को मधुबनी निकाले जायेंगे एहतजाजी जुलूस.

केन्द्र सरकार के द्धारा तीन तलाक पर बनाया गया कानून के विरोध मे जुलूस निकाले जायेंगे. कमिटी के द्धारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे आरोप लगाया गया है की मौजूदा केंद्र सरकार के द्धारा मुसलमानों के खिलाफ साजिश किया जा रहा है और एक योजनाबद्ध तरीके से जेल में डालने के लिये यह काला कानून बनाया गया है .विज्ञप्ति के द्धारा यह भी आरोप लगाया गया है मुस्लिम ख्वातीन को हकूक दिलाने के नाम पर बनाया गया काला कानून वापस लेना होगा और इस काला कानून के विरोध में मधुबनी के नौजवान एवं महिलाएं एक है और उनके द्धारा 13 मार्च 2018 को होने वाले विरोध में जुटने वाली भीड़ सरकार के लिये चेतावनी होगा । कार्यक्रम की तैयारी बड़े ही व्यापक पैमाने पर की जा रही है ! कार्यक्रम अध्यक्ष अखलाक सिद्दीकी ने बताया कि आज शहर के साथ-साथ कई गाँव में 13 मार्च की तैयारी को लेकर अहम बैठक की गई है । कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाओं को 13 मार्च को वाटसन स्कूल के मैदान में जुटाने की दिशा में प्रचार प्रसार किया जा रहा है । जकी अहमद ने बताया कि जुलूस को कामयाब बनाने के लिए महिलाओं को अधिक संख्या में जुटाना हमारी प्राथमिकता है । तुल्लाह