घास काटने गयी महिला के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है ,महिला पिछले चौबीस घंटे से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रही है


न्यूज़ डेस्क पटना 
रिपोर्ट :नीरज कुमार सिंह ,पिंन्टू  
एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है ! घटना के बाद महिला पिछले चौबीस घंटे से मधेपुर थाना एवं महिला थाना का चक्कर काट रही है अफ़सोस की बात यह है की महिला को न्याय पाने के लिए कीमत चुकाना पड़ा है ! महिला का आरोप है की महिला थाना प्रभारी द्धारा सात सौ रूपये डीजल के नाम वसूले गए है ! मामला मधेपुर थाना क्षेत्र का है ! बिस बर्षीय ने आरोप लगाया है की घास काटने के दौरान गांव के ही एक व्यक्ति द्धारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया है ! उसने बतायी वह जब दिन के बारह बजे खेत में घास काट रही थी तो गांव के एक व्यक्ति द्धारा उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया और वह जब इस बाबत रिपोर्ट लिखाने के लिए मधेपुर थाना पहुंची तो थाना प्रभारी ने महिला को यह कहते हुए केस लेने से इंकार कर दिया की इस प्रकार का मामला मधेपुर थाना में दर्ज नहीं कर सकता है इसलिए थाना प्रभारी ने पीड़ित महिला को महिला थाना मधुबनी भेज दिया ! लेकिन यहाँ भी पीड़ित महिला को निराशा हाथ लगी ! पीड़ित महिला ने बतायी महिला थाना में मेरा आबेदन ले लिया गया और डीजल के नाम पर सात सौ रुपया भी लिया गया एवं बिना मेडिकल जांच कराये वापस भेज दिया गया है ! पुलिसिंग को शर्मसार करने वाली इस घटना में महिला पिछले चौबीस घंटे से दो थाना का चक्कर काट रही है लेकिन ना तो मामला दर्ज हुआ है और ना ही कोई कारवाई हुई है ! हालांकि कुछ तकनिकी कारणों से वरीय पुलिस पदाधिकारी का प्रतिक्रया नहीं मिल पाया है ! 

Post a Comment

0 Comments