दो शराब तस्कर के मौत के बाद हंगामा,पुलिस घटनास्थल पर कर रही है केम्प

न्यूज़ डेस्क ,पटना 
दो शराब तस्करो का लाश बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर पथराव किया है ! मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के दुर्गीपट्टी का है ! मामला दो फरबरी का बताया जा रहा है ! दरअसल हरलाखी थाना पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की छह शराब तस्कर नेपाल से शराब तस्करी कर भारत ला रहा है ! मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने सभी अभियुक्त को गिरफ्तार किया लेकिन पुलिस के गिरफ्त में आये छह तस्करो में से चार तस्कर फरार हो गया, जिसमे से दो ने तस्कर तालाब में छलांग लगा कर भागने का कोशिश किया जबकि दो तस्कर नेपाल की ओर भाग गया ! आज 04 फरबरी की सुबह तालाब में छलांग लगाने वाले तस्कर के मौत का मामला प्रकाश में आया है ! मामले की जानकारी उस वक्त लगी जब तालाब में दोनों के शव का तालाशी सुरु हुआ और जाल से दोनों का शव बरामद किया गया ! शव मिलने के बाद लोगो ने हगांमा सुरु कर दिया और आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर नारेवाजी करने लगे ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोगो को समझाने गयी पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव सुरु कर दिया जिससे बाद पुलिस बल भाग खड़े हुए ! पुलिस को भागते हुए देखकर भीड़ ने पुलिस को कई किलोमीटर तक पीछा करके उनपर पथराव किया एवं पुलिस वालों से राइफल छीनने का प्रयास किया ! घटना में तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है ! सूत्रों की माने तो इस भीड़ में कुछ आक्रोशित युवाओ ने पुलिस का राइफल भी छीन लिया था जिसे बाद में वापस किया गया ग्रामीणों का मांग है की पीड़ित परिवार को चार लाख रूपये मुआबजा दिया जाय !जिसे प्रशासन मानने को तैयार है .शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने का प्रक्रिया किया जा रहा है .

Post a Comment

0 Comments