आज शिवरात्रि है तो गरीब से लेकर मंत्री तक ने भगवान भोलेनाथ के दरबार में हाजरी लगाया,मंत्री गिरिराज सिंह ने भी दूध से अभिषेक कर औघरदानी को खुश करने का प्रयास किया


न्यूज़ डेस्क ,पटना 
आज औघरदानी का विवाह है ,और जब किसी का विवाह हो रहा हो तो खुश होना लाजमी है ! और इसी खुशी का लाभ हर भक्त लेना चाहता है ! आज शिवरात्रि के मौके पर हजारो श्रद्धालु ने एकादश रूद्र महादेव मंदिर पहुंच कर अलौकिक शिवलिंग की पूजा अर्चना किया ! यह मंदिर जिला मुख्यालय से महज पाँच किलोमीटर कि दूरी पर मंगरौनी गाँव मे अवस्थित है ! इस मौके पर हर वर्ष की भांति केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उधोगपति US सोंथालिया ने भी  भगवान भोलेनाथ को दूध से अभिषेक किया ! कहते है विश्व का यह एकलौता शिव मंदिर है जहा शिव के ग्यारह स्वरुप का पूजा किया जाता है इसलिए इस मंदिर का मन्त्र भी अन्य शिव मंदिर से भिन्न है ! यहाँ ॐ नमः शिवाय ॐ एकादश रुद्राय का मन्त्र जाप किया जाता है इस मन्त्र को एक बार पढ़ने से ग्यारह बार मन्त्र पढ़ने का फल मिलता है ! शिवलिंग की खासियत यह है की सभी शिवलिंग में शिव के विभिन्न स्वरुप की आकृति अपने आप प्रकट हो रही है ,और इस अदभुत चमत्कार से पुरातत्वा विभाग भी अचंभित है ! इस मंदिर का जो भी एक बार दर्शन कर लेता है वह मंदिर को भूल नहीं पाता है ! उधोगपति US सोंथालिया ने बताया हम 1997 से यहाँ लगातार यहाँ आ रहे है मैं ने आज जो कुछ प्राप्त किया है यही से किया है ! मुख्य पुजारी आत्मा राम ने बताया की आज के दिन भारत के अलावे नेपाल से भी भक्त यहाँ आते है सभी भक्तों का मनोकामना यहाँ पूरा होता है ! 

Post a Comment

0 Comments