चानपुरा बसैठ में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आयोजन 09 फरवरी से : डा. संत कुमार चौधरी


 

कृषि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य अमृत महोत्सव सह मेगा एग्री एक्पो 2024 का होगा आयोजन

राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, 40 देशों के प्रतिनिधि व कृषि वैज्ञानिक लेंगे भाग

पटना डेस्क:

एसके चौधरी शिक्षा न्यास के चेयरमैन डा. संत कुमार चौधरी ने कहा कि विकसित भारत मिशन 2047 विजन के उपलक्ष्य में भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं अनेकों कार्यक्रम का आयोजन लगातार कर रही है। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था एसके चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र चानपुरा, बसैठ, मधुबनी एवं श्रीकांची कामा कोटि पीटम सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित शंकर नेत्रालय मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में तथा भारत सरकार और बिहार सरकार के सहयोग से विगत कई वर्षों से कृषि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होता रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी श्री अन्न 2024 के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा कृषि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य अमृत महोत्सव सह मेगा एग्री एक्पो 2024 का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन इसी माह 09 फरवरी से 11 फरवरी तक कृषि विज्ञान केन्द्र चानपुरा, बसैठ के प्रांगण में होगा। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।  इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के तहत किसान गोष्ठी, किसान सम्मेलन, कृषि उत्पाद प्रदर्शनी, कृषि यंत्र प्रदर्शनी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में रूस, लिथुआनिया, स्टोनिया, जर्मनी, पोलैंड, चेकोस्लोवाकिया, नेपाल, अफ्रीका महादेश के 11 देशों सहित विश्व के 40 देशों के प्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक व अधिकारी तथा राष्ट्र के 125 विश्वविख्यात संस्थाओं की भागीदारी होगी।


इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन का उद्घाटन इसी माह 09 फरवरी को सुबह 11 बजे बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रुप में केंद्र सरकार के मंत्री श्रीनारायण राणे उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय कुमार झा, समीर कुमार महासेठ व शीला मंडल के अलावा सांसद ओर विधायक भी उपस्थित रहेंगे।

इस आयोजन की अध्यक्षता पद्म भूषण हुक्मदेव नारायण करेंगे। इस अवसर पर विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर सह सामान्य स्वास्थ्य शिविर का भी विशेष आयोजन किया जाएगा। इस शिविर से हजारों लोग लाभान्वित हो सकते हैं। तीन दिवसीय आयोजन में प्रत्येक दिन शाम 06 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। जिसमें देश-विदेश के नामचीन कलाकार भाग लेंगे।

Post a Comment

0 Comments