अखिल भारतीय वीधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने 70वे स्थापना दिवस के मौके पर वृक्ष रोपकर समाज को पेड़ के महत्व को समझाया ! उन्होने इस दिवस को यादगार बनाते हुए सैकड़ो पेड़ लगाये .प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर अध्यक्ष शंकर कुमार झा ने बताया की पेड़ लगाने से कई फायदे है और हर आदमी को पेड़ लगाना चाहिये .उन्होने बताया की हर आदमी को अपने जीवन मे अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिये .उन्होने बताया हमारे इस कार्यक्रम से लोगों के बिच के बढ़िया मेसेज जायेगा और साथ ही लोगों से अपील करता हूँ की हरे भरे पेड़ को नहीँ काटे .इस मौके पर ललित नारायण जनता महाविद्यालय के प्राचार्य ने भी परिसर में वृक्षारोपण किया उन्होने कहा वृक्ष हमारे जीवन का अनमोल अंग है. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परिषद के जिला संयोजक गीतेश झा ने कहा विद्यार्थी परिषद आज 70 वर्ष का हो चुका है और निरंतर राष्ट्र निर्माण कार्य मे जुटा हुआ है .इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त छात्रसंघ अध्यक्ष विष्णु विज्ञान झा, कोषाध्यक्ष नेहा कुमारी, संयुक्त सचिव आँचल कुमारी, गोपाल जी झा, दृष्टि कुमारी, नगर मंत्री हिमकर कौण्डिन्य, सूरज कुमार, आशुतोष कुमार, प्रेमसागर मंडल, नरेश कुमार, राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार साह, संतोष यादव, राहुल झा, श्याम गुप्ता, मो० मुबारक, मो० अजमत अली, शानु सिंह, हरे कृष्ण हरे सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
0 Comments