ट्रेन से कटकर पाँच का मौत ,मृतक मे महिला ,पुरुष और बच्चे

न्यूज डेस्क पटना 
ट्रेन से कटकर पाँच लोगों के मौत का मामला प्रकाश मे आया है! मिली जानकारी के अनुसार सीवान कचहरी के समीप एक ही परिवार के पाँच लोगों का ट्रेन से कटकर मौत हो गया ! मृतक मे परिवार के पुरुष महिला एवं बच्चे शामिल है ! घटना गोपालगंज कि ओर जा रही एक ट्रेन से हुई है .सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा परिवार ट्रेन पकड़ने के लिये स्टेशन पहुँच रहा था और जल्दीवाजी मे पटरी के रास्ते ही गुजर था! और इसी दौरान यह हादसा हो गया . सभी मृतक गोपालगंज जिला के हासन गांव के रहने वाले बताये जा रहे है ! फिलहाल दुर्घटना के कारणों का आधिकारिक तौर पर पता नहीँ चला है .सभी मृतक का शव फिलहाल सीवान अस्पताल मे है .

Post a Comment

0 Comments