बिहार में दो तरह के टेक्स लग रहे है पहला इनकम टेक्स दुसरा आरसीपी टेक्स :तेजस्वी यादव


न्यूज़ डेस्क पटना 
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज नितीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर बारी बारी से जमकर हमला किया ! वे आज मधुबनी जिले के फुलपरास में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे ! उन्होंने कहा मेरे पिता को फसाया गया है ! हम आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट से केस जित गए है लेकिन उनलोगो के पास एक ही मामला है चारा घोटाला ! सभी विभाग को मेरे एवं मेरे परिवार के पीछे छोड़ दिया है ! सीबीआई ईडी इनकम टेक्स और नितीश चाचा ने पूरा विभाग छोड़ दिया है ! जब लालू जी को सजा मिली थी मैं रांची में था मेरे पिताजी ने कहा था बेटा ये लोग बहुत साजिश करेंगे लेकिन तुम घबराना नहीं ,जब भी तुम्हे लगे तुम तनाव में हो जनता मालिक के पास चले जाना सभी टेंसन ख़त्म हो जाएगा ! आज देश का संबिधान खतरे में है मीडिया खतरे में है सिर्फ सोशल मीडिया पर हमारे न्यूज़ पोस्ट हो रहे है ! नितीश कुमार ने शराबबंदी किया लेकिन आज घर घर शराब बिक रहा है सभी जदयू वाले शराब बिकवाने का काम कर रहे है ! नोटबंदी हुआ किसलिए आपका पैसा बैंको में जमा करने के लिए और यह पैसा कौन ले जा रहा है ललित मोदी ,विजय माल्या ,नीरव मोदी और मोदी जी दावोस में फोटो खिचवा रहे है है ! आजतक फाइव स्टार होटल हुआ करता था लेकिन मोदी जी फाइव स्टार ऑफिस का उद्घाटन कर रहे है ! नोटबंदी से पहले भारत के सभी जिलों में भाजपा ने जमीन खरीदा था ! आज बिहार में दो तरह के टेक्स वसूले जा रहे है एक इनकम टेक्स और दुसरा RCP टेक्स बिना RCP टेक्स का कोई काम नहीं होता है ! नितीश कुमार का अधिक से अधिक पांच शाल राजनीति बचा हुआ है लेकिन मेरे पास पचास शाल का राजनीति बचा हुआ है ! आज जरुरत है आपको संगठित होने की इसलिए मई आज कहने आया हु ! आप नितीश चाचा को काला झंडा मत दिखाइए आप अपने वोट से उन्हें हराकर भेजिए ! 

Post a Comment

0 Comments