इंटर में नामांकन नही होने पर छात्राओं ने किया हंगामा

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बसैठ स्थित पीडीसीपी कॉलेज में छात्राओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. छात्राएं इंटर में नामांकन लेने के लिए कॉलेज पंहुची थी, जहां कॉलेज प्रबंधन द्वारा यह बताया गया कि कॉलेज में सीट भर चुका है. जो की अब बिहार बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार नामांकन लेना संभव नही है. जिसके बाद मौके पर मौजूद छात्राओं व अभिभावकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. नामांकन नही होने पर सभी छात्राएं मायूस नज़र आ रही थी. नामांकन लेने पंहुची यास्मीन परवीन, खुशी खुशवंत, साइस्ता परवीन, अंकिता कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रिया कुमारी ने बताया कि यह कॉलेज हम लोगों के क्षेत्र में सबसे निकट है. इसके अलावे कही नामांकन लेते है तो घर से 20 किलोमीटर की दूरी तय करके कॉलेज जाना होगा. जिसके कारण पढ़ाई बाधित होगी. कॉलेज प्रबंधन बिहार बोर्ड के दिशा निर्देशों का हवाला देकर नामांकन नही होने की बात कह रहा है. लेकिन यहां के छात्र-छात्राओं के लिए इसके अलावे कोई बेहतर विकल्प नही है. इसके अलावे इस क्षेत्र में पिछले 10 सालों से सभी संकाय कला, वाणिज्य व विज्ञान में हज़ारों छात्र नामांकित होते थे. औ