ब्लूटूथ के बदौलत सिपाही बने . SP दीपक वरनवाल ने बाहर का रास्ता दिखाया


जहाँ बेरोजगार दिन रात नौकरी के लिये रास्ते का धूल फांक रहे हैं वही कुछ लोग रोजगार के नित नये शॉर्ट कट खोजते रहते हैं । पर पुलिस दुसरे विभाग के साथ साथ अपने विभाग में छुपे हुए फर्जियों को ढूंढ ढूंढ कर निकाल रहा है ! हाल ही में फर्जी पुलिस बहाली का कुछ मामला सामने आया था जो जिसे विभाग ने बड़ी ही बाड़ीकी से पकड़ा और बाहर का रास्ता दिखा दिया है । मधुबनी में दो सिपाही सहित एक ASI को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है !ये सिपाही है कुंदन कुमार जो पहले निलम्बित हुआ था , अब उसे निष्कासित कर दिया गया है ।.इनकी बहाली हाई टेक तरीके से हुई थी । ब्लू टूथ पर ही इनका साक्षात्कार हुआ था और नौकरी भी ज्वायन कर लिया पर पुलिस के पैनी नजर के आगे टिक नहीं पाए और मधुबनी SP दीपक वरनवाल ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है । यह व्यक्ति ग्राम वौईरी जहानाबाद का रहने वाला है । साथ ही फर्जी बहाली के एक और मामले में राहुल सिंह tc नम्बर 563 सूर्यपुरा जिला कैमूर के निवासी को भी निष्कासित कर दिया गया है ।इनका बहाली में भी अनियमितता पाई गयी थी । एक अन्य मामले में ए एस आई अनिल कुमार सिंह , जो मधुबनी में पदस्थापित थे , उन्हें कुछ दिनों पहले भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस विभाग ने रंगे हाथ पकड़ा था। उन्हें भी निष्कासित  किया गया है ।sp दीपक वरनवाल ने मामले की पुस्टी करते हुए कहा इन दोनो सिपाहियों ने अपने फर्जी तरीके से बहाल होने की बाते कबूल किया था और उनके विरुद्ध मामले दर्ज है वे जेल भेजे गये थे फिलहाल वे जमानत पर है .उनके सम्बन्धित थानों को उनके  बरखास्तगी आदेश का सूचना भेज दिया गया है 

Post a Comment

0 Comments