सभी बी डी ओ , सी ओ , शिक्षा पदाधिकारियों और अनुमंडल पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने फैक्स द्वारा आदेश भेजकर यह सूचित किया है कि इस महीने के 23 तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे । आदेश में यह कहा गया है कि पिछले दिनो हुई भारी वर्षा के कारण छात्रों को विद्यालय आने जाने में होने वाली कठिनाइयों को मद्देनजर रख कर ऐसा निर्णय लिया गया है । इस आदेश का कारण बताते हुये कहा गया है कि मधेपूर, लौकही, बेनिपट्टी, बिस्फी, मधवापूर और घोघर्डीहा प्रखंड में अभी भी जल जमाव की स्थिति बरकरार है । इसलिये इन प्रखंडों के सरकारी व निजी प्राथमिक/माध्यमिक , माध्यमिक और उच्च/माध्यमिक विधालय इस महीने के 23 तक बंद रहेंगे । शेष प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकरी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी ये सुनिश्चित करेंगे कि जहाँ जल जमाव की स्थिति नहीँ है वहाँ दिनांक 21-08-17 से पठन पाठन का कार्य शुरू हो । और अंत में पदाधिकारियों को यह सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है कि वे यह भी सुनिश्चत करें कि कोई शिक्षण संस्थान बाढ़ की स्थिति का नाजायज फायदा उठा कर विद्यालय बंद न रखे ।
0 Comments