नशा बंदी के बाद शराब बेचे जाने के मामले मे मधुबनी के अदालत ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। .मामले मे आरोपी लगातार जेल मे बंद रहा और उसपर स्पीड ट्रायल चलाया गया । महज सात महीने मे मामले की सुनवाई पूरी कर ली गयी ।. उत्पाद विभाग के एक विशेष अदालत ने चार जनवरी 2017 के एक मामले मे फैसला सुनाते हुए आरोपी को पंद्रह साल का शश्रम कारावास एवं डेढ़ लाख रुपये जुर्माना लगाया है । यह.मामला ललमनीया ओपी क्षेत्र का था।यहाँ 4जनवरी 2017 को गश्ती के दौरान एस एस बी ने शराब के साथ मुख्तार अंसारी नाम के एक शक्स को गिरफ्तार किया था। अपराधी ललमनीया ओपी के वीरपुर गाँव का रहने वाला है । अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए बचाव पक्ष के वकील ने कहा है कि कानून मे कई कमियॉं है जिस में सरकार को सुधार लाने की ज़रूरत है । नशा बंदी के बाद का यह एक ऐतिहासिक फैसला है इस में कोई शक नहीँ है ।
0 Comments