चोटी काटने वाली महिला समझ ग्रामीणों ने विक्षिप्त की कर दी जमकर पिटाई


रंजीत मिश्रा : इन दिनों लोगो में चोटी काटने की घटना को लेकर काफी भय व्याप्त है, ख़ास कर ग्रामीण इलाक़ों में जिस कारण नए लोगो को शक की निगाहो से देखा जा रहा है. इसी कड़ी में हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव में एक विक्षिप्त महिला को लोगो ने झोला लिए घूमते देखा, जिससे बच्चे डर गए व इसकी सुचना अपने परिजनों को दी. फिर क्या था लोग बिना कुछ समझे महिला को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. जिससे महिला चिल्लाते हुए भागने लगी तो ग्रामीणों का हुजूम भी उसके पीछे पड़ गया. ये बातें गांव में आग की तरह फैल गई की चोटी काटने वाली महिला पकड़ी गई है. भारी बारिश के वाबजूद लोगों का हुजूम महिला को देखने के लिए बाजार चौक पर जमा होने लगे. बच्चे बूढ़े महिलाएं सभी उस विक्षिप्त महिला को देखने के लिए भींगते हुए खड़े थे. जिसमे से कुछ लोगो ने भीड़ को समझा बुझाकर भीड़ के चंगुल से महिला को बचाया.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


साथ ही इसकी सुचना हरलाखी पुलिस को दी. जिस पर तत्काल पहल करते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार ने मौके पर जवानो को भेज कर महिला को वहां से सुरक्षित भेज दिया.

Post a Comment

0 Comments