एसएसबी जवानों ने किया 4 लाख का मोबाइल जब्त, साइकिल से हो रही थी तस्करी


भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी पिपरौन के जवानों ने तस्करी के 3 सौ साठ पीस माइक्रोमैक्स 

मोबाइल जब्त किया है । हालांकि तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। एस एस  बी को गुप्त सूचना मिली थी कि  नेपाल भारत सीमा पर पिलर संख्या 286 के समीप  नेपाल से अवैध तरीके से तस्कर मोबाइल लेकर भारतीय सीमा मे प्रवेश करने वाले हैं । मिली सूचना के आधार पर जबएस एस बी के  जवान घात लगाये बैठे थे तो उन्हें दो सायकिल सवार नेपाल की तरफ़ से भारत की तरफ़ आते दिखे । रोकने पर दोनो व्यक्ति साइकिल और कुछ पेकेट छोड़ कर वापस नेपाल की ओर भाग गए । बाद में जवानो ने उन्हें जब्त कर लिया। पिपरौन के  कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जब्त सामान व साईकिल की कीमत 4 लाख आंकी गई है । खबर लिखे जाने तक जब्त सामानों को  पिपरौन कस्टम के हवाले करने की प्रक्रिया चल रही थी।

Post a Comment

0 Comments