52 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार


बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढी 

नशा बंदी ने कई मरते शराबियों की जान बचाई और कितने घरों को बरबाद होने से बचाया । वही इस क़दम का एक दूसरा चेहरा शराब की तस्करी के रूप में सामने आ रहा है । अंधराठाढी प्रखंड में गुरुवार की रात रुद्रपुर थाना के  पुलिस दल ने ननौर गाव से भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। वरामद किया गया शराब आर एस ब्रांड की हैं। कुल 52 बोतलों में 180 एम एल की 42 एवं 375 एम एल की 10 बोतलें हैं । गिरफ्तार शराव तस्कर ननौर गाव का एक निवासी कैलाश मिश्र है। गिरफ्तार तस्कर को  न्यायिक हिरासत में भेज दी गयी है। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार के अनुसार यह तस्कर काफी दिनों से शराव का कारोबार चला रहा था। पुलिस द्वारा की गयी कई छापामारी में वह बचता रहा था । मगर इस बार पुलिस की तत्परता के कारण अपराधी भारी मात्रा में शराब के साथ ग्रिफ्त में आ ही गया ।यह छापामारी  थानाध्यक्ष कुणाल कुमार के नेतृत्व में हुई । थानाध्यक्ष के अलावा इस दल में एएस आइ कपिलदेव सिह , राम उदगार और सुरेन्द्र यादव शामिल थे।  बंदी ने कई मरते शराबियों की जान बचाई और कितने घरों को बरबाद होने से बचाया । वही इस क़दम का एक दूसरा चेहरा शराब की तस्करी के रूप में सामने आ रहा है । अंधराठाढी प्रखंड में गुरुवार की रात रुद्रपुर थाना के  पुलिस दल ने ननौर गाव से भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। वरामद किया गया शराब आर एस ब्रांड की हैं। कुल 52 बोतलों में 180 एम एल की 42 एवं 375 एम एल की 10 बोतलें हैं । गिरफ्तार शराव तस्कर ननौर गाव का एक निवासी कैलाश मिश्र है। गिरफ्तार तस्कर को  न्यायिक हिरासत में भेज दी गयी है। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार के अनुसार यह तस्कर काफी दिनों से शराव का कारोबार चला रहा था। पुलिस द्वारा की गयी कई छापामारी में वह बचता रहा था । मगर इस बार पुलिस की तत्परता के कारण अपराधी भारी मात्रा में शराब के साथ ग्रिफ्त में आ ही गया ।यह छापामारी  थानाध्यक्ष कुणाल कुमार के नेतृत्व में हुई । थानाध्यक्ष के अलावा इस दल में एएस आइ कपिलदेव सिह , राम उदगार और सुरेन्द्र यादव शामिल थे। 

Post a Comment

0 Comments